IPL 2022 की तैयारी चल रही है और इस बीच सभी की नजरें मेगा ऑक्शन (Mega Auction) पर गड़ी हुई हैं. वहीं बिग बैश लीग (Big Bash League) में लगातार कई खिलाड़ी अपने शानदार प्रदर्शन की बदौलत इस टूर्नामेंट में छाए हुए हैं. इस बार इंडियन प्रीमियर लीग में 2 नई टीमों की भी एंट्री हुई है जिन्हें पूरी टीम बनानी है. इसके अलावा इन्होंने ड्रॉफ्ट के जरिए कुछ खिलाड़ियों को अपनी टीम से जोड़ी लिया है.
बाकी पुरानी 8 टीमों ने मिलकर कुल 27 खिलाड़ियों को रिटेन किया है. बाकी प्लेयर्स ऑक्शन में होंगे. यानी कि इस बार सभी टीमों को नए सिरे से अपनी टीम को तैयार करना है. ऐसे में फ्रेंचाइजियों के नजरें हर टूर्नामेंट पर हैं जहां पर कुछ प्लेयर्स अपने लाजवाब प्रदर्शन से सभी को प्रभावित करने में कामयाब रहे हैं.
इस बीच आईपीएल टीमों की नजर बिग बैश लीग (Big Bash League) पर भी होगी. यानी कि इस टूर्नामेंट में अपने जबरदस्त परफॉर्मेंस की बदौलत चर्चाओं में आने वाले खिलाड़ियों पर ऑक्शन में खास वजरें होगीं. इस खास आर्टिकल में हम बिग बैश लीग (Big Bash League) का हिस्सा रहे उन 5 खिलाड़ियों का जिक्र करने जा रहे हैं जिन पर मेगा ऑक्शन में बड़ी बोली लग सकती है.
1. बेन मैकडरमोट
इस लिस्ट में पहला नाम बिग बैश लीग (Big Bash League) में तहलका मचाने वाले बल्लेबाज बेन मैकडरमोट (Ben McDermott) का आता है. जो इस टूर्नामेंट में होबार्ट हरिकेंस की ओर से खेलते हैं. उन्होंने इस साल इस लीग में अपने बल्ले से जबरदस्त तबाही मचा रखी है. बेन ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर हैं और इस साल वो इस टूर्नामेंट में अपनी बल्लेबाजी के चलते चर्चाओं में हैं. उन्होंने अब तक इस टूर्नामेंट में कुल 12 मैच खेले हैं.
12 मुकाबले में जबरस्त अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए मैकडरमोट ने 500+ से ज्यादा स्कोर किए हैं. इस सीजन में सबसे बड़े रन स्कोरर अभी तक बेन ही रहे हैं. 51.91 की लाजवाब औसत से बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने कुल 571 रन बनाए हैं. इस पारी में उनके बल्ले से 2 शतक और 3 अर्धशतक निकले हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 127 रन का रहा है.
इस टूर्नामेंट में उनकी बल्लेबाजी ने हर किसी का ध्यान खींचा है. खास आईपीएल फ्रेंचाइजियों की बात करें 15वें सीजन के लिए टीमों को ऐसे ही बल्लेबाजों की तलाश है. जो फ्रेंचाइजी के लिए इसी तरह से रन बना सके. ऐसे बेन के प्रदर्शन को देखते हुए यह कह सकते हैं कि मेगा ऑक्शन 2022 में उन पर बड़ी बोली लग सकती है.
2. जोश फिलिप
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर जोश फिलिप (Josh Philippe) का नाम आता है जिन्हें साल 2020 में आरसीबी ने अपनी टीम से 20 लाख के बेस प्राइस पर जोड़ा था. लेकिन, फिलिप कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकते थे. 14वें सीजन में उन्हें मौका ही नहीं मिला था. लेकिन, इस साल बिग बैश लीग (Big Bash League) में अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के चलते ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज जोश फिलिप छाए हुए हैं.
इस टूर्नामेंट में फिलिप सिडनी सिक्सर के लिए खेलते हैं. मौजूदा सीजन की बात करें तो जोश फिलिप को कुल 134 मैच में खेलने का मौका मिला. इन 14 मैचों की 13 इनिंग में 35 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए फिलिप ने कुल 424 रन बनाए हैं. उनका बल्लेबाजी स्ट्राइक रेट 145.70 का था. वहीं इस पारी में जोश के बल्ले से 4 शतक निकले हैं.
इस टूर्नामेंट के तीसरे सबसे बड़े स्कोरर फिलिप रहे हैं. यानी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों का टॉप-5 में जबरदस्त दबदबा बना हुआ है. जिस तरह से अभी तक फिलिप का प्रदर्शन रहा है उसे देखते हुए यह कहा जा सकता है कि आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन में जोश फिलिप पर बोली लगाई जा सकती है.
3. जो क्लार्क
इस लिस्ट में 26 साल के अंग्रेज क्रिकेटर जो क्लार्क (Joe Clarke) का भी नाम शामिल है जो अपनी बल्लेबाजी की बदलौत लगातार सुर्खियों में है. क्लार्क बिग बैश लीग (Big Bash League) में मेलबर्न स्टार्स की ओर से खेलते हैं. उन्होंने इस बार टूर्नामेंट में अपने बल्लेबाजी प्रदर्शन से हर किसी का ध्यान खींचा है. उन्होंने इस लीग में अभी तक कुल 13 मैच खेले हैं.
13 मुकाबले में बल्लेबाजी करते हुए जो क्लार्क ने 32.23 की औसक से कुल 419 रन बनाए हैं. उनका बल्लेबाजी स्ट्राइक रेट (151.26) बेहद शानदार रहा है. 419 रन की पारी में क्लार्क के बल्ले से 5 अर्धशतक निकले हैं. ओवरऑल बल्लेबाजी के लिहाज से जो क्लार्क ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है.
महज 13 मैच में इंग्लिश क्रिकेटर क्लार्क का यह प्रदर्शन फ्रेंचाइजियों के लिए भी काफी आकर्षित करने वाला है. अभी तक उनका आईपीएल जैसे प्लेटफॉर्म पर कोई खास एक्सपीरियंस नहीं रहा है. लेकिन, उनके प्रदर्शन को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि मेगा ऑक्शन में उन पर बड़ी बोली लगाई जा सकती है.
4. पीटर सिडल
इस लिस्ट में चौथे नंबर पर ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पीटर सिडल (Peter Siddle) का नाम आता है जो इस समय बिग बैश लीग (Big Bash League) टूर्नामेंट में अपनी घातक गेंदबाजी की वजह से छाए हुए हैं. एडिलेड स्ट्राइकर की ओर से खेलने वाले इस खिलाड़ी ने बल्लेबाजों के नाम में दम कर रखा है. इस लीग में अभी तक पीटर ने कुल 14 मुकाबले खेले हैं.
14 मैच में महज 18.73 की औसत से गेंदबाजी करते हुए कुल 24 विकेट झटके हैं. उन्होंने बिग बैश लीग में खेले अभी तक के 14 मैच में 8.26 की इकोनॉमी रेट से रन दिए हैं. वहीं पीटर सिडल का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 23 रन देकर 5 विकेट रहा है. इस लिस्ट में मोस्ट विकेट टेकर में पीटर का नाम पहले स्थान पर है.
अभी तक इस लीग में जिस तरह का इस ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज का प्रदर्शन रहा है उस पर आईपीएल फ्रेंचाइजियों की भी नजरें गड़ी होगीं. यदि पीटर मेगा ऑक्शन में आते हैं तो यह कहा जा सकता है कि उन पर बड़ी कीमत लगाई जा सकती है.
5. हेडन केर
इस लिस्ट में दूसरा नाम ऑस्ट्रेलियाई टीम से हेडन केर (Hayden Kerr) का नाम आता है जिन्होंने अपनी गेंदबाजी से छाए हुए हैं. बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज का इस टूर्नामेंट पर दबदबा बना हुआ है. इस लीग में हेडन केर सिक्सर की ओर से खेलते हैं और उन्होंने इस साल काफी शानदार प्रदर्शन भी किया है. इसकी गवाही उनकी गेंदबाजी के आंकड़े देते हैं.
बिग बैश लीग (Big Bash League) में अभी तक हेडन केर ने इस साल कुल 14 मैच खेले हैं. 14 मुकाबले की 13 पारियों में 13.00 की बेहद कम औसत से गेंदबाजी करते हुए उन्होंने कुल 22 विकेट चटकाए हैं. उन्होंने अभी तक सिर्फ 7.15 की इकोनॉमी रेट से रन खर्च किए हैं. वहीं हेडन का इस टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 32 रन देकर 4 विकेट रहा है.
उनके इस शानदार आंकड़ों पर आईपीएल फ्रेंचाइजियों की भी नजरें होगी. ऐसे में अगर यह ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर मेगा ऑक्शन में अपना नाम देता है तो इसके प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए फ्रेंचाइजियां इस पर बड़ी बोली लगाने से पीछे नहीं हटेंगी.