IPL 2026 ऑक्शन से पहले बड़ा धमाका, एक साथ 3 दिग्गजों ने छोड़ा रातों-रात फ्रेंचाजियों का साथ
Published - 31 Aug 2025, 02:56 PM | Updated - 31 Aug 2025, 03:08 PM

इंडियन प्रीमियर लीग 2026 (IPL 2026) के19वें संस्करण की मार्च-अप्रैल में शुरु होने की संभावना है. उससे पहले इस साल दिसंबर में ऑक्शन आयोजित कराए जा सकते हैं. उससे पहले आईपीएल फ्रेंचाइजियों को रिटेंशन लिस्ट बीसीसीआई को सौंपनी होगी.
वहीं, आईपीएल 2026 (IPL 2026) के ऑक्शन से पहले एक बड़ी खबरें सामने आ रही है. आगामी सीजन से पहले 1 या 2 नहीं बल्कि 3 दिग्गजों ने अपनी फ्रेंचाइजियों का साथ छोड़ दिया है. लिस्ट में साल 2024 में टी20 विश्व कप जिताने वाले दिग्गज का भी नाम शामिल है. आइए आपको इस रिपोर्ट में बताते हैं कि उन दिग्गजों के बारे में...
1. IPL 2026 से पहले राहुल द्रविड़ ने RR से तोड़ा नाता
आईपीएल 2026 (IPL 2026) से पहले राजस्थान रॉयल्स से बड़ी खबर सामने आ रही है कि राहुल द्रविड़ ने राजस्थान रॉयल्स का साथ छोड़ दिया है. अब पूरी तरह फ्रेंचाइज से अलग हो चुके हैं. आगामी सीजन में द्रविड़ राजस्थान का हिस्सा नहीं होंगे. शनिवार, 30 अगस्त को राजस्थान मैनेजमेंट ने द्रविड़ को लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट की. जिसमें द्रविड़ की फोटो के साथ थेंक्यू लिखा है. जिससे साफ होता है कि उन्होंने फ्रेंचाइजी से अपना नाता तोड़ लिया हैं.
52 साल के द्रविड़ को टीम में बड़ा रोल ऑफर किया गया था, लेकिन उन्होंने इसे स्वीकार नहीं किया और 1 साल के अंदर ही अपने हेड कोच पद को त्याग दिया. बता दें कि राजस्थान की भारत को टी20 विश्व कप 2024 का खिताब जीताने वाले राहुल द्रविड़ को काफी याद करेंगी.
द्रविड़ की लीडरशिप का खिलाड़ियों पर अच्छा प्रभावित किया. उन्होंने मेगा ऑक्शन में वैभव सूर्यवंशी को चुनने से लेकर मैदान अभ्यास कराने को लेकर अहम योगदान दिया. इतना ही नहीं उन्होंने टीम के वातावरण को बेहतर बनाने में अतुल्य भूमिका निभाई.
2. चंद्रकांत पंडित केकेआर से हुए अलग
दूसरी खबर कोलकाता नाइट राइडर्स से जुड़ी है. आईपीएल 2026 (IPL 2026) से पहले तीन बार की चैंपियन कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) ने तीन सत्र बाद मुख्य कोच चंद्रकांत पंडित से नाता तोड़ लिया. वह अब केकेआर फ्रेंचाइजी के ड्रेसिंग रूम को शेयर करते हुए नजप नहीं आएंगे. उनके नेतृत्व केकेआर की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया. पंडित के नेतृत्व में केकेआर ने तीन सीजन में 42 में से 22 मैच जीते और 18 हारे और दो मैच बेनतीजा रहे.
हालांकि अजिंक्य रहाणे को कप्तान बनाए जाने के बाद साल 2024 में चैंपियन रही टीम का प्रदर्शन बेहद खराब रहा. 14 में से 5 जीतकर आठवें स्थान पर रही थी और बिना प्लेऑफ में पहुंचे ही टूर्नामेंट की रेस से बाहर हो गई. खराब प्रदर्शन के चलते चंद्रकांत पंडित की भूमिका पर सवाल उठने लगे थे. इसलिए उन्होंने आईपीएल 2026 (IPL 2026) से पहले अपने पद से इस्तीफा दे दिया.
3. आर. अश्विन ने IPL से लिया संन्यास
टीम इंडिया के शीर्ष ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने 27 अगस्त 2025 को IPL से भी रिटायरमेंट ले लिया है. यह फैसला आईपीएल 2026 (IPL 2026) के 19वें सीजन से ठीक पहले आया है. बता दें कि साल 2025 में उनकी पूर्व फ्रेंचाइजी चेन्नई में वापसी हुई. इस सीजन अश्विन प्रदर्शन खराब रहा. उन्होंने 9 मैच खेले और 7 विकेट चका पाए.
आर अश्विन के करियर की बात करें तो उन्होंने साल 2009 में IPL में डेब्यू किया था. इस दौरान 17 साल के करियर में उन्होंने कुल 221 मैच खेले और 187 विकेट अपने. उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/34 था और उन्होंने 1 बार 4 विकेट का हॉल लिया है. करियर के अंत में अश्विन बल्ले से भी काफी उपयोगी साबित हुए. उन्होंने 92 पारियों में 833 रनों का योगदान दिया. इस दौरान उनके बल्ले से 50 रन की पारी भी देखने को मिली.
यह भी पढ़े : अक्षर पटेल से छिनी दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी, केएल नहीं इस स्टार बल्लेबाज को कप्तानी सौंपेगी फ्रेंचाइजी
Tagged:
ipl r ashwin Rahul Dravid cricket news Chandrakant Pandit IPL 2026 Chandrakant Pandit Resignऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर