इंग्लैंड दौरे के बीच बड़ा ऐलान, तिलक वर्मा बने टीम के कप्तान
Published - 27 Jul 2025, 04:20 PM | Updated - 27 Jul 2025, 04:21 PM

Table of Contents
Tilak Varma: भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड टीम के बीच में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज जारी है। इस सीरीज में भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल और कोच गौतम गंभीर इतिहास बदलने की पूरी तैयारी कर रहे हैं। टीम इंडिया अगर मैनचेस्टर के मैदान पर जीत दर्ज करने के बाद ओवल में जीत हासिल करती, तो भारतीय टीम के पास 2007 के बाद इंग्लैंड में जीत का मौ्का होता।
लेकिन इन सारे समीकरणों के बीच में भारतीय खिलाड़ी तिलक वर्मा (Tilak Varma) को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। तिलक वर्मा को टीम का कप्तान बनाया जा रहा है। युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा अब कप्तानी करते नजर आने वाले हैं। मौजूदा समय में वो इंग्लैंड (England Tour) में काउंटी क्रिकेट में धूम मचा रहे हैं।
England Tour के बीच Tilak Varma को बनाया गया कप्तान

भारत और इंग्लैंड के बीच में टेस्ट सीरीज (England Tour) खेली जा रही है। इस सीरीज के बीच में ही भारतीय टी-20 टीम के धुआंधार खिलाड़ी तिलक वर्मा को कप्तान बनाने की खबर सामने आई है। उन्हें दलीप ट्रॉफी में साउथ जोन का कप्तान बनाया गया है। मौजूदा समय में तिलक वर्मा (Tilak Varma) का बल्ला काउंटी क्रिकेट में धमाल मचा रहा है। वो पिछली 4 पारियों में 3 पचासे लगा चुके हैं। अब जानकारी सामने आ रही है कि तिलक वर्मा को दलीप ट्रॉफी में साउथ जोन का कप्तान बनाया गया हैं। बता दें, दलीप ट्रॉफी का आयोजन इस साल अगस्त-सितंबर में होने वाला है।
द इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि तिलक वर्मा (Tilak Varma), दलीप ट्रॉफी में साउथ जोन के कप्तान होंगे। वहीं, अजहरुद्दीन उप-कप्तान होंगे। बता दें, साउथ जोन की टीम में साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, नारायण जगदीशन और विजयकुमार व्यस्क और कई दिग्गज खिलाड़ी शामिल हैं। तमिलनाडु के खिलाड़ी साई सुदर्शन मौजूदा समय में इंग्लैंड-भारत सीरीज का हिस्सा हैं, इसलिए वो अभी दलीप ट्रॉफी में साउथ जोन की टीम में शामिल नहीं हो सकते हैं। लेकिन वो आगे टीम में खेलते नजर आएंगे।
'England Tour' पर Tilak Varma!
तिलक वर्मा (Tilak Varma) मौजूदा समय में इंग्लैंड में हैम्पशर से काउंटी क्रिकेट खेल रहे थे। जहां पर खिलाड़ी ने 315 रन बनाए हैं। मीडिल ऑर्डर खिलाड़ी तिलक वर्मा ने हैम्पशर के लिए 4 पारियों में 3 फिफ्टी प्लस स्कोर बनाए हैं। उन्होंने 2 शतक और 1 अर्धशतक बनाया है। बता दें, तिलक वर्मा ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 36 मैच खेले हैं। इस दौरान खिलाड़ी ने 1494 रन बनाए हैं। जिसमें 5 शतक और 8 अर्धशतक शामिल हैं। खिलाड़ी ने टीम इंडिया के लिए टी-20 में शानदार पारियां खेली हैं। अब इंग्लैंड (England Tour) में खेलने के बाद खिलाड़ी घरेलू टूर्नामेंट दलीप ट्रॉफी धमाल मचाने के लिए तैयार है।
6 टीमें लेंगी दलीप ट्रॉफी में हिस्सा
घरेलू क्रिकेट में दलीप ट्रॉफी काफी रोमांचक टूर्नामेंट कहा जाता है। इस इवेंट में कुल 6 जोन की टीमें खेलती दिखाई देंगी। इनमें नॉर्थ जोन, ईस्ट जोन, नॉर्थ-इस्ट जोन, साउथ जोन, वेस्ट जोन और सेंट्रल जोन शामिल है। जहां पर तिलक वर्मा साउथ जोन के कप्तान हैं।
दलीप ट्रॉफी में साउथ जोन की टीम-
तिलक वर्मा (Tilak Varma) (कप्तान), अजहरुद्दीन ( उप-कप्तान). तन्मय अग्रवाल, देवदत्त पडिक्कल, मोहित काले, सलमान निजर, एन. जगदीशन, टी. विजय, साई किशोर. टी. त्यागराजन, विजयकुमार, निधीश एमडी, रिकी भुई, बेसिल एनपी, गुरजनप्रीत सिंह, स्नेहल कौथान्कर
ऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर