सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया. आखिरी ओवर तक गए इस मुकाबले को केकेआर ने शानदर गेंदबाज़ी और फील्डिंग के दम पर मैच को 5 पांच रन से अपने नाम कर लिया. इस मैच में हैदराबाद की ओर से भुवनेश्वर कुमार बल्लेबाज़ी करने आएं और उनके नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया. भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar)ने कभी भी इस गंदे रिकॉर्ड की कल्पना नहीं की होगी. लेकिन इस मैच के बाद उनके नाम खराब रिकॉर्ड जुड़ गया.
34 बार कर चुके हैं ऐसा कारनामा
दरअसल हैदराबाद के साथ ऐसा 34 बार हुआ जब तेज़ गेंदबाज़ भुवनेश्वर कुमार लक्ष्य का पीछा करते हुए अपनी टीम को मैच नहीं जीता पाएं. भुवनेश्वर कुमार ने इस मैच में 5 रन बनाए लेकिन वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके. हालांकि भुवनेश्वर कुमार जब भी हैदराबाद की ओर से लक्ष्य का पीछा करते हैं तब वह अपनी टीम को मैच हरा देते है और बीती रात भी खेले गए मुकाबले में ठीक ऐसा ही हुआ और टीम को हार का सामना करना पड़ा.
3 बार इस सीज़न भी गवांया मुकाबला
दरअसल इस साल भी लक्ष्य का पीछा करते हुए भुवनेश्वर कुमार ने 3 बार बल्लेबाज़ी की और हैदराबाद ने अपना तीनों मैच गवां दिया. गौरतलब है कि भुवनेश्वर कुमार इस सीज़न अपने बल्ले से नहीं बल्कि अपनी धारदार गेंदबाजी से सबको प्रभावित कर चुके हैं. उन्होंने इस सीज़न अपनी गेदबाज़ी से धमाल का प्रदर्शन किया. भुवनेश्वर ने इस मैच में 4 ओवर गेंदबाज़ी की और 8.2 इकॉनमी रेट के साथ 33 रन खर्च कर 1 विकेट अपने नाम किया. हैदराबाद ने इस मैच में शानदार गेंदबाज़ी की लेकिन टीम के बल्लेबाज़ों ने निराश किया.
बल्लेबाज़ों का खराब प्रदर्शन
हैदराबाद इस सीज़न खेले गए 9 मुकाबले में केवल 3 में ही जीत हासिल कर पाई है. उसे 6 मैच में हार का समाना करना पड़ा. अंक तालिक में हैदराबाद 9वें स्थान पर मौजूद है और खराब प्रदर्शन का श्रेय कहीं न कहीं टीम के बल्लेबाज़ों को जाता है. इस सीज़न हैदराबाद की सलामी जोड़ी ने काफी निराश किया. मयंक अग्रवाल और अभिषेक शर्मा जैसै बेहतरीन बल्लेबाज़ की गाड़ी काफी धीमी है.
केकेआर के खिलाफ भी मयंक अग्रवाल 18 रन पर आउट हुए जबकि अभिषेक शर्मा 9 रन पर पवेलियन लौट गए. हैदराबाद 171 रन का पीछा करने में नाकाम साबित हुई और उसे 5 रन से मुकाबला गवांना पड़ा.