इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज से पहले भुवनेश्वर कुमार बने ऑलराउंडर, बल्ले और गेंद दोनों से दिखाया दम

author-image
Sonam Gupta
New Update
भुवनेश्वर कुमार

भारत के घरेलू टूर्नामेंट विजय हजारे में आए दिन खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से सुर्खियां बटोर रहे हैं। इस बीच उत्तर प्रदेश के कप्तान भुवनेश्वर कुमार ने रेलवे के खिलाफ खेले गए मुकाबले में गेंद से ही नहीं बल्कि बल्ले से जलवे बिखेरे हैं। जिसके बाद चारों तरफ उनकी खूब चर्चा हो रही है। भुवी भारत की टी20 टीम का हिस्सा हैं, जिसे 12 मार्च से इंग्लैंड के साथ पांच मैचों की टी20 आई सीरीज खेलनी है।

भुवनेश्वर कुमार बन गए ऑलराउंडर

भुवनेश्वर कुमार

भारत के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार बिल्कुल फिट हो चुके हैं और वह इस वक्त विजय हजारे टूर्नामेंट में अपनी उत्तर प्रदेश की टीम की कप्तानी करते नजर आ रहे हैं। भुवनेश्वर की गेंदबाजी के चर्चे तो आपने सुने होंगे और नजारे देखे होंगे, लेकिन एक लंबे वक्त के बाद भुवनेश्वर का बल्ला चला है।

जी हां, 2014 इंग्लैंड दौरे पर बैक टू बैक तीन अर्धशतक (टेस्ट) लगाने वाले भुवनेश्वर ने रेलवे के खिलाफ 14 गेंदों पर 30 रन की पारी खेली। अपनी इस पारी में भुवी ने 2 चौके और 2 छक्के लगाए। इसके अलावा वह इस मैच में एक विकेट लेने में भी सफल रहे।

पहले भी बल्ले की धाक दिखा चुके हैं भुवी

साल 2017 में जब टीम इंडिया श्रीलंका के दौरे पर गई थी, तब भुवनेश्वर ने दूसरे एकदिवसीय मैच में 237 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए शानदार बल्लेबाजी करते हुए 80 गेंदों पर नाबाद 53 रन बनाए थे। ये अर्धशतक उस समय पर आया था, जब टीम का स्कोर 131 पर सात था और हार टीम के ऊपर मंडरा रही थी। अपनी इस पारी में उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी (45) के साथ मिलकर नाबाद 100 रनों की साझेदारी निभाई थी और भारत को जीत भी दिलाई थी।

इतना ही नहीं साल 2014 के इंग्लैंड दौरे पर पांच टेस्ट मैचों भुवी ने तीन अर्धशतक जमाए थे। नॉटिंघम टेस्ट की दोनों पारियों में उन्होंने क्रमश:  58 और 63 रन बनाए थे, जबकि लॉर्ड्स टेस्ट की दूसरी पारी में 52 रनों का योगदान दिया था।

12 मार्च से एक्शन में आएंगे भुवनेश्वर

भुवनेश्वर कुमार

बहरहाल, अब एक बार फिर से 31 वर्षीय भुवनेश्वर कुमार बहुत जल्द नीली जर्सी में नजर आने वाले हैं। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद खेली जाने वाली पांच टी-20 मैचों की सीरीज के लिए चयनकर्ताओं ने उनको टीम का हिस्सा बनाया है।

बता दें, भुवी इंजरी के बाद वापसी कर रहे हैं और उन्होंने भारत के लिए अपना अंतिम एकदिवसीय और टी-20 मैच 2019 में खेला था।

भुवनेश्वर कुमार भारत बनाम इंग्लैंड विजय हजारे