जिसे साजिश कर वर्ल्ड कप से किया बाहर, उसी ने मुश्ताक अली ट्रॉफी में मचाया हाहाकार, 6 मैचों में झटके 14 विकेट

author-image
Alsaba Zaya
New Update
जिसे साजिश कर World Cup 2023 से किया बाहर, उसी ने मुश्ताक अली ट्रॉफी में मचाया हाहाकार, 6 मैचों में झटके 14 विकेट

World Cup 2023: मेन इन ब्लू का विश्व कप 2023 में धमाकेदार प्रदर्शन जारी है. बीसीसीआई चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने विश्व कप के लिए कई खिलाड़ियों को मौका दिया तो कई सीनियर खिलाड़ी को नजरअंदाज भी किया. हालांकि टीम इंडिया का एक स्टार गेंदबाज विश्व कप 2023 (World Cup 2023) के लिए नजरंदाज किया गया. अब यह खिलाड़ी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2023 में अपनी धारदार गेंदबाजी से विरोधी बल्लेबाजों की नींद उड़ा रहा है. मुश्ताक अली  टूर्नामेंट में तेज गेंदबाज अब तक 14 विकेट झटक चुका है.

World Cup 2023 में नहीं मिला मौका

publive-image

हम बात कर रहे हैं टीम इंडिया के स्विंग तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar)की, जो इन दोनों टीम इंडिया से दूर चल रहे हैं. भुवनेश्वर को पहले एशिया कप 2023 के लिए और बाद में विश्व कप 2023 (World Cup 2023) में जगह नहीं मिली थी. हालांकि वह घरेलू टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में दमदार प्रदर्शन कर रहे हैं. अब तक खेले गए 6 मुकाबले में तेज़ गेंदबाज ने 14 विकेट अपने नाम किया है. इससे पहले भुवनेश्वर कुमार यूपी टी-20 लीग में भी कमाल कर चुके हैं. भारत के लिए भुवनेश्वर कुमार ने आखिरी वनडे मैच 21 जनवरी साल 2022 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था.

कर्नाटक के खिलाफ झटके थे 5 विकेट

publive-image

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भुवनेश्वर कुमार ने उत्तर प्रदेश की ओर से खेलते हुए पहले तमिलनाडु के लिए तीन विकेट झटके थे. इसके बाद उन्होंने कर्नाटक के खिलाफ पांच विकेट को अपने नाम किया था. वहीं अपने आखिरी मुकाबले में गुजरात के खिलाफ तेज़ गेंदबाज ने चार ओवर के स्पेल में 21 रन खर्च कर तीन बल्लेबाजों को शिकार बनाया था और इस मुकाबले को यूपी ने अपने नाम किया था. उन्होंने हालिया प्रदर्शन से चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर खींचा है.

टीम इंडिया के लिए अहम योगदान

Bhuvneshwar Kumar

भारत के लिए 33 साल के भुवनेश्वर कुमार ने 21 टेस्ट मैच में 63 विकेट अपने नाम किया है. वहीं 121 वनडे मैच खेलते हुए स्विंग गेंदबाज ने 5.08 की इकोनॉमी रेट के साथ 141 बल्लेबाजों को शिकार बनाया है. इसके अलावा 87 टी 20 मैच में भुवनेश्वर ने 90 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई है.

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

यह भी पढ़ें: वर्ल्ड कप के आगामी मुकाबलों के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन घोषित, गिल-अय्यर और सिराज की छुट्टी, इन 3 नए खिलाड़ियों की एंट्री

team india bhuvneshwar kumar World Cup 2023 Syed Mushtaq Ali Trophy 2023