संन्यास की कगार पर खड़े इन 3 खिलाड़ियों की टीम इंडिया में एंट्री तय! वर्ल्ड कप 2023 के बाद होगा बड़ा फैसला
Published - 08 Nov 2023, 04:14 PM

Table of Contents
भारत में खेले जा रहे आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया (Team India) का प्रदर्शन का कमाल का नजर आ रहा है। इस टूर्नामेंट में बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने कमाल की परफ़ोर्मेंस की है। वर्ल्ड कप 2023 में भारत इकलौती टीम है जिसे अब तक एक भी हार का सामना नहीं करना पड़ा है। इस प्रदर्शन के बूते टीम इंडिया ने सेमीफाइनल के लिए भी क्वालीफाई कर लिया है।
वर्ल्ड कप 2023 के खत्म हो जाने के बाद भी भारत का शेड्यूल काफी व्यस्त है। जहां भारतीय खिलाड़ी तीन प्रारूप की सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका दौरा करने वाले हैं, वहीं इंग्लैंड और अफगानिस्तान की टीम भी टेस्ट और टी20 सीरीज के लिए भारत आएगी। इन श्रृंखलाओं के दौरान भारतीय टीम (Team India) के तीन खिलाड़ियों की किस्मत का बड़ा फैसला होगा।
दरअसल, अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयन समिति एक बार फिर उन तीन खिलाड़ियों को मौका दे सकती है जो लंबे समय से टीम (Team India) से बाहर हैं। आइए जानते हैं कि कौन है ये तीन खिलाड़ी...
Team India में होगी इन 3 खिलाड़ियों के वापसी
भुवनेश्वर कुमार
साल 2022 में जसप्रीत बुमराह के चोटिल हो जाने के बाद तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) को टीम इंडिया (Team India) में काफी तरजीह दी गई थी। उन्हें भारतीय टीम में लगातार मौके दिए जा रहे थे। लेकिन एशिया कप 2022 में वह टीम की हार के विलेन साबित हुए। उन्होंने अपनी फ्लॉप गेंदबाजी से भारत के लिए काफी मुसीबतें खड़ी की।
इसके बावजूद उन्हें भारतीय चयनकर्ताओं ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 टीम में शामिल किया। हालांकि, इस टूर्नामेंट में कप्तान रोहित शर्मा ने भुवनेश्वर कुमार को नज़रअंदाज़ किया। उन्होंने अपना आखिरी मुकाबले नवंबर 2022 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला और इसमें भी वह दमदार प्रदर्शन करने में नाकाम रहें। इसलिए भुवी को टीम इंडिया के सिलेक्टर्स ने टीम से बाहर का रास्ता दिखाया।
टीम से दूर होने की वजह से भुवनेश्वर कुमार ने घरेलू क्रिकेट का रुख किया और यहां विस्फोटक गेंदबाजी की। हाल ही में खेली गई सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2023 में भी वह कमाल की लय में नजर आए। उन्होंने सात मुकाबलों में 9.31 की इकानॉमी से गेंदबाजी की और 16 विकेट झटकाई। इसी के साथ वह टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले चौथे गेंदबाज रहें।
यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर
मोहित शर्मा
इस लिस्ट में दूसरा नाम दाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहित शर्मा का है। 35 वर्षीय गेंदबाज को लंबे समय से टीम इंडिया (Team India) में जगह नहीं मिली है। उन्हें आखिरी बार साल 2015 में भारत की जर्सी में देखा गया था। मोहित शर्मा ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया के लिए आखिरी मैच खेला था। इस दौरान वह अपना प्रभाव छोड़ने में नाकाम रहें। इसलिए उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखाया गया। ऐसे में मोहित शर्मा ने घरेलू क्रिकेट में खेलना जारी रखा और दमदार प्रदर्शन दिखाया।
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2023 में भी उन्होंने अपनी गेंदबाजी का जलवा बिखेरा। मोहित शर्मा की इस गेंदबाजी को देखने के बाद ही कयास लगाए जा रहे हैं कि उनकी टीम इंडिया में वापसी हो सकती है। हालांकि, उन्होंने टूर्नामेंट में एक भी सफलता हासिल नहीं की। लेकिन उनकी कसी गेंदबाजी बल्लेबाजों के लिए काल साबित हुई।
सिद्धार्थ कौल
दाएं हाथ के तेज गेंदबाज सिद्धार्थ कौल ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2023 में कातिलाना गेंदबाजी कर सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। बल्लेबाजों पर कहर बरपाते हुए उन्होंने जमकर विकेट लिए। इसके बाद से माना जा रहा है कि वर्ल्ड कप 2023 के बाद सिद्धार्थ कौल की टीम इंडिया (Team India) में वापसी हो सकती है।
घरेलू टूर्नामेंट में पंजाब के लिए खेलते हुए उन्होंने 10 मैच में गेंदबाजी की। इस दौरान उन्होंने 9.17 की इकानॉमी से 16 विकेट अपने नाम की। वह सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2023 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले छठे गेंदबाज रहें। बता दें कि सिद्धार्थ कौल ने भारत के लिए अपना आखिरी मैच साल 2019 में खेला था।
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा
Tagged:
team india Mohit Sharma bhuvneshwar kumar Siddharth Kaul