IND vs SL: मोहम्मद शमी के लिए खतरा बना ये खिलाड़ी, टीम से करा सकता है बाहर

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
IND vs SL: मोहम्मद शमी के लिए खतरा बना ये खिलाड़ी, टीम से करा सकता है बाहर

Bhuvneshwar Kumar: भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज Mohammed Shami के दम पर भारत ने कई मैच जीते हैं। दाएं हाथ के यह तेज गेंदबाज लगभग 140 किलोमीटर की गति से गेंदबाजी करते हैं। लेकिन यह काफी लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे हैं। इसकी वजह है शमी की क्रिकेट मैदान पर खराब फॉर्म। उनकी गेंदों में वह जादू नजर नहीं आ रहा है, जिसके लिए वो जाने जाते हैं। Mohammed Shami की जगह टीम इंडिया में एक नया स्टार प्लेयर आया है जो उनके करियर के लिए बड़ा खतरा बन सकता है। इस खिलाड़ी ने श्रीलंका के खिलाफ शानदार खेल का नजारा पेश किया है।

यह खिलाड़ी है Mohammed Shami के लिए खतरा

Bhuvneshwar Kumar

भारतीय टीम के गेंदबाज Bhuvneshwar Kumar बहुत समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे थे। बुधवार को श्रीलंका के खिलाफ हुए टी20 सीरीज के पहले टी20 मुकाबले में वह अपने पुराने फॉर्म में लौट आए हैं। श्रीलंका के खिलाफ भुवनेश्वर ने अपने पहले ही ओवर की पहली गेंद पर विकेट चटकाया। श्रीलंका के धाकड़ बल्लेबाज भी भुवनेश्वर की गेंदों का जवाब ना दे पाए।

उनकी गेंदों को खेलना ऐसा है जैसे लोहे के चने चबाना। श्रीलंका के खिलाफ हुए पहले टी20 मैच में भुवनेश्वर ने 2 ओवर में 9 रन देकर 2 विकेट अपने नाम की। भुवनेश्वर की कातिलाना बॉलिंग देख कर श्रीलंकाई बल्लेबाजों के पैरों तले जमीन खिसक गई। भुवी ने अपनी सटीक लाइन लेंथ से अपना डंका बजाया है। भुवनेश्वर की इस घातक बॉलिंग को देखकर अब ऐसा लग रहा है कि वह मोहम्मद शमी के करियर के लिए भुवनेश्वर कुमार बहुत ही बड़ा खतरा साबित हो सकते हैं।

Bhuvneshwar Kumar लौटे अपनी पुरानी फॉर्म में

Bhuvneshwar Kumar

Bhuvneshwar Kumar  ने कुछ समय के लिए अपनी फॉर्म खो दी थी। लेकिन अब वह अपनी पुरानी फॉर्म में लौट आए हैं। भारतीय टीम ने उनकी गेंदबाजी के दम पर कोई मैच अपने नाम किए हैं। भुवनेश्वर रिवर्स स्विंग के बेहतरीन मास्टर हैं। कुमार किसी भी प्रकार की पिच पर विकेट लेने की काबिलियत रखते हैं। जब वह अपनी फॉर्म में आते हैं तो, वह किसी भी गेंदबाजी क्रम के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकते हैं।

भुवनेश्वर कुमार यॉर्कर फेकने में भी माहिर हैं। ऐसे में वह जसप्रीत बुमराह के नए साथी बन चुके हैं। कुमार पारी की शुरुआत में और डेथ ओवर्स में पलक झपकते ही विकेट चटकने की काबिलियत रकते हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ भी टी20 मैच में उन्होंने घातक गेंदबाजी का नमूना पेश किया था।

Bhuvneshwar Kumar है हिटमैन का सबसे बड़ा हथियार

Bhuvneshwar Kumar

टी20 वर्ल्ड कप के आगमन में अब सिर्फ आठ महीने ही शेष रह गए हैं। ऑस्ट्रेलिया टी20 वर्ल्ड कप 2022 की मेजबानी करने जा रहा है। ऐसे में Bhuvneshwar Kumar ने वर्ल्ड कप के लिए अपनी दावेदारी पेश कर दी है। भुवनेश्वर भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा के लिए सबसे बड़े हथियार के रूप में उभरे हैं।

भुवनेश्वर भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी खिलाड़ी हैं, जो किसी भी टीम के काम आ सकता है। कुमार को अन्य युवा खिलाड़ियों को मोटिवेट भी करते हुए देखे जा सकते हैं। पूरी दुनिया कुमार की घातक गेंदबाजी की दीवानी है। आईपीएल में भी उन्होंने अपने खतरनाक प्रदर्शन का नजारा पेश किया है।

ये खिलाड़ी भी नहीं है Bhuvneshwar Kumar से कम

Bhuvneshwar Kumar

Bhuvneshwar Kumar के अलावा और भी कई भारतीय गेंदबाज है जिनकी गेंदबाजी का जवाब देना बिल्कुल ऐसा है जैसे लोहे के चने चबाना। श्रीलंका के खिलाफ हुए टी20 मुकाबले में भारतीय बॉलर्स ने मैच के शुरुआत से कमाल का खेल दिखाया। उनकी गेंदों का जवाब देना श्रीलंका के लिए आसान काम नहीं था। युजवेंद्र चहल ने अपने तीन ओवर के कोटे में 11 देकर 1 विकेट हासिल किया।

वहीं, भुवनेश्वर कुमार ने श्रीलंका के बल्लेबाजी क्रम की रीढ़ ही तोड़ दी। उन्होंने अपने दो ओवर के कोटे में 9 रन देकर 2 विकेट हासिल किए। उनकी गेंदों को खेलना किसी भी बल्लेबाज के लिए आसान नहीं था। वहीं, वेंकटेश अय्यर ने 3 ओवर में 2 विकेट, जडेजा ने चार ओवर में 28 देकर 1 विकेट हासिल किया।

इन खिलाड़ियों ने दिखाई अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी

Bhuvneshwar Kumar

ईशान किशन  और श्रेयस अय्यर ने पहले टी20 मैच में खतरनाक बैटिंग करते हुए श्रीलंका के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दीं। ईशान किशन ने क्रीज पर कदम रखते ही चौकों और छक्कों की बरसात कर दी. उन्होंने 89 रनों की पारी खेली।

वहीं, विराट कोहली की जगह खेल रहे श्रेयस अय्यर ने अंत में आतिशी हॉफ सेंचुरी लगाई। उन्होंने 57 रन बनाए. कप्तान रोहित शर्मा  ने 44 रनों का योगदान दिया.इन बल्लेबाजों के दम पर ही भारत ने श्रीलंका को 200 रनों का टारगेट दिया।

Rohit Sharma bhuvneshwar kumar mohmmad shami yuzvendra cahal Venkatesh iyer