DAY-3: जिसे BCCI छोड़ आया है भारत, अब फैंस को खल रही उनकी कमी, बुमराह हो रहे ट्रोलिंग का शिकार

author-image
Sonam Gupta
New Update
टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में ये 3 तेज गेंदबाज हो सकते हैं प्लेइंग इलेवन का हिस्सा

टीम इंडिया के पास विश्व स्तरीय तेज गेंदबाज हैं। टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मैच में भारत ने जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा व मोहम्मद शमी की तेज गेंदबाजी तिकड़ी को प्लेइंग इलेवन में चुना। लेकिन अब जबकि सामने न्यूजीलैंड के बल्लेबाज हैं, तो भारत के गेंदबाज विकेट के लिए तरसते दिख रहे हैं। पहले विकेट के लिए डेवॉन कॉनवे व टॉम लाथम ने 70 रन जोड़े और इस साझेदारी को तोड़ने का काम अश्विन ने किया। गेंद भरपूर स्विंग हो रही थी, तो ऐसे में फैंस को अपने स्विंग के सुल्तान Bhuvneshwar Kumar की याद आई।

स्विंग हुई गेंद तो आई भुवी की याद

Bhuvneshwar Kumar

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज Bhuvneshwar Kumar को इंग्लैंड दौरे के लिए नहीं चुना गया। जबकि टीम में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा व मोहम्मद सिराज को WTC फाइनल के लिए स्क्वाड में जगह दी। तो वहीं फाइनल में बुमराह, शमी व इशांत की तेज गेंदबाजी तिकड़ी अंतिम ग्यारह का हिस्सा है। लेकिन जब न्यूजीलैंड के बल्लेबाज मैदान पर उतरे, तो भारतीय गेंदबाज विकेट के लिए तरसते नजर आए, जबकि शुरुआत में गेंद भरपूर मात्रा में स्विंग हो रही थी, जिसका फायदा उठाकर ही कीवी गेंदबाजों ने भारतीय बल्लेबाजी को 217 पर ही समेट दिया था।

ऐसे में सोशल मीडिया पर स्विंग के सुल्तान माने जाने वाले Bhuvneshwar Kumar का नाम ट्रेंड करने लगा और फैंस ने उनको मिस करने वाले ट्वीट्स करने शुरु कर दिए। इतना ही नहीं फैंस ने जसप्रीत बुमराह को ट्रोल भी किया, क्योंकि वह कुछ खास गेंदबाजी नहीं कर सके। बता दें, तीसरे दिन के अंत तक एक विकेट इशांत शर्मा व एक विकेट रविचंद्रन अश्विन ने चटकाए और इस तरह कीवी टीम का स्कोर 101-2 रहा।

Bhuvneshwar Kumar की खल रही कमी

बीसीसीआई जसप्रीत बुमराह रविचंद्रन अश्विन आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप