टी20 विश्व कप 2024 के बीच इस गेंदबाज ने दिया फैंस को तगड़ा झटका, अचानक लिया तीनों फॉर्मैट से संन्यास
By Rubin Ahmad
Published - 22 Jun 2024, 10:27 AM

Table of Contents
टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) में भारतीय टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया है. सुपर-8 में पहले मैच में अफगानिस्तान को 47 रनों से शिकस्त दी. दूसरा मैच 22 जून को बांग्लादेश के खिलाफ खेला जाएगा.
इस मैच को जीतने के बाद रोहित शर्मा एंड कंपनी सेमीफाइनल में प्रवेश कर जाएगी. लेकिन, एक खिलाड़ी ऐसा है जिसे टी20 विश्व कप के दौरे पर नहीं चुना. अब ये भारतीय प्लेयर तीनों प्रारूपों से संन्यास लेने का ऐलान कर सकता है.
T20 World Cup 2024: ये खिलाड़ी ले सकता है संन्यास
- भारतीय टीम के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे हैं.
- घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के बावजूद भी उन्हें टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) में चांस नहीं दिया गया.
- मानों 34 वर्षीय भुवनेश्वर कुमार के लिए के टीम इंडिया के दरवाजे पूरी तरह से बंद हो चुके हैं.
- उनके पास संन्यास लेने के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं बचा है. भुवी टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) के बाद क्रिकेट को अलविदा कह दे तो किसी कोई हैरानी नहीं होगी.
साल 2022 में भारत के लिए आखिरी बार खेला था मैच
- टीम इंडिया में युवा खिलाड़ियों की भरमार है. ऐसे में भुवनेश्वर (Bhuvneshwar Kumar) की वापसी की गुंजाइश नहीं दिखती है.
- उन्होंने भारत के लिए आखिरी बार साल 2022 में वनडे और टी20 मैच खेला था. जबकि टेस्ट में आखिरी बार साल 2018 में नजर आए थे.
- उन्होंने पिछले साल अपने बॉयो से इंडियन क्रिकेटर भी हटा लिया था. जिसके बाद कयास लगाए जा रहे थे कि वह जल्द ही क्रिकेट से विदाई ले सकते हैं.
Bhuvneshwar Kumar का कुछ ऐसा रहा है करियर
- भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) भारत के लिए तीनों पारूपों में खेल चुके हैं.
- उन्होंने भारत के लिए 21 टेस्ट की 37 पारियों में 63 विकेट लिए हैं. जबकि 121 वनडे खेले हैं. जिसमें 141 विकेट चटकाए हैं.
- वहीं 87 टी20 मैचों में 90 विकेट अपने नाम करने में सफल रहे. बता दें कि भुवनेश्वर कुमार साल 2015 और 2019 में वर्ल्ड कप का हिस्सा रहे हैं.
यह भी पढ़े: VIDEO: पहले हिट विकेट फिर किए गए रन आउट, एक ही गेंद पर 2 तरह से आउट होने पर भी पवेलियन नहीं गए शान मसूद
Tagged:
bhuneshwar kumar indian cricket team T20 World 2024