भुवनेश्वर कुमार इस टीम के खिलाफ खेलेंगे आखिरी विदाई मैच! रोहित-अगरकर ने आखिरी बार मौका देने का बना लिया है मन
Published - 03 Feb 2025, 07:34 AM

Table of Contents
Bhuvneshwar Kumar: टीम इंडिया के कई खिलाड़ी बिना फेयरवेल मैच के इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं. वहीं आर.अश्विन के संन्यास लेने के बाद बीसीसीआई फैंस के निशाने पर आ गया. क्रिकेट प्रेमियों ने 700 से ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियो को विदाई मैच की मांग उठाई थी. वहीं ऐसे में तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) भी लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे हैं. लेकिन, रोहित शर्मा और अजीत अगरकर उन्हें इस सीरीज में शामिल कर फेयरवेल मैच का बंदोबस्त कर सकते हैं.
Bhuvneshwar Kumar को इस सीरीज में मिल सकता है वापसी का चांस
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/02/03/sUTpci9Rb4Cmg7wy9KsS.png)
टीम इंडिया (Team India) के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) ने साल 2012 में भारत के लिए डेब्यू किया था. इस दौरान उन्होंने अपनी कातिलाना और स्विंग गेंदबाजों को काफी परेशान किया. वहीं भारत के लिए नई बॉल से पॉवर प्ले में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में शामिल हुए. लेकिन, उन्हें अचानक टीम से साइड लाइन कर दिया. ऐसे में उन्हें लेकर खबरे सामने आ रही है कि भुवी की इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज में शामिल किया जा सकता है. इस सीरीज की शुरुआत इस साल जून में होगी.
इंग्लैंड के खिलाफ खेल सकते हैं आखिरी टेस्ट मैच
भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) ने घरेलू क्रिकेट में अच्छी बॉलिंग की. लेकन, बीसीसीआई उनकी वापसी को लेकर दिलचस्पी नहीं दिखा रहा है. उन्होंने अपना आखिरी मुकाबला भारत की जर्सी में साल 2022 में खेला था. वहीं टेस्ट की जर्सी में साल 2018 में नजर आए थे. बता दें कि भुवी संन्यास लेने का मन बना चुके हैं. उन्होंने अपने सोशल मीडिया बॉयो में से इंडियन क्रिकेट का टैग भी हटा लिया है. ऐसे में बीसीसीआई के आलाधिकारी उनसे मशवरा लेकर इंग्लैंड के खिलाफ विदाई मैच अरेंज करा सकते हैं. जिसके वह हकदार भी है.
कुछ ऐसा रहा है इंटरनेशनल करियर
तीनों प्रारूपों में भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. वह भारत के एक सफल गेंदबाजों में एक हैं. बता दें कि भुवी ने भारत के लिए 21 टेस्ट में 63 विकटे लिए हैं. वहीं 121 वनडों नें 143 और 87 टी20 मैचों में 90 विकेट अपने नाम किए हैं. अगर बैटिंग की बात करे तो उन्होंने टेस्ट में 3 और वनडे में एक फिफ्टी लगाई है.
यह भी पढ़ें: सूर्या-गौतम को नहीं, बल्कि इस शख्स को दिया अभिषेक शर्मा ने अपनी तूफ़ानी पारी का श्रेय