Bhuvneshwar Kumar: एशिया कप 2023 का आगाज़ 30 अगस्त से होने जा रहा है, जिसकी मेज़बानी इस बार पाकिस्तान और श्रीलंका कर रहे हैं. बीसीसीआई ने 21 अगस्त को टीम इंडिया के 17 सदस्यीय दल का ऐलान किया है. टीम इंडिया के स्क्वाड में कई नए खिलाड़ियों को मौका मिला. वहीं कुछ ऐसे भी सीनियर खिलाड़ी रहें, जिन्हें एशिया कप 2023 में नज़रअंदाज़ भी किया गया. स्क्वाड में नहीं चुने जाने वाले खिलाड़ियों की सूची में भुवनेश्वर कुमार का भी नाम रहा. लेकिन एशिया कप में नहीं चुने जाने के बाद अब भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) को एक बड़े अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है.
लंबे समय से चल रहे हैं टीम इंडिया से दूर
भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar)ने आईपीएल 2023 में औसतन प्रदर्शन किया था. उन्होंने 14 मैच में केवल 16 विकेट लिए थे. इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 8.33 का रहा था और शायद इसलिए उन्हें विश्व टेस्ट चैंपियनशिप और वेस्टइंडीज़ दौरे के लिए नज़रअंदाज़ किया गया. इसके बाद उन्हें एशिया कप के लिए भी टीम में शामिल नहीं किया गया.
भले ही रोहित शर्मा और अजीत अगरकर उन्हें बड़े टूर्नामेंट का खिलाड़ी नहीं समझते हों. लेकिन अब उन्हें वो उपलब्धि हासिल हुई है जो जिसके लिए उन्हें नजरअंदाज किया जा रहा. जी हां एशिया कप 2023 की टीम का ऐलान होने के बाद उन्हें एक बड़े आवॉर्ड से सम्मानित किया गया है.
भुवनेश्वर कुमार को मिला ये खास अवॉर्ड
भारतीय तेज़ गेंदबाज़ भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar)को सीएट टायर की ओर से इस साल का बेस्ट टी-20 गेंदबाज़ चुना गया है. ये उपलब्धि कई मायनों में खास है. वह टीम इंडिया से इन दिनों दूर चल रहे हैं. ऐसे में ये सम्मान उनके हौसले में अफज़ाई कर सकता है. उन्होंने टीम इंडिया के लिए अपना आखिरी टेस्ट मैच 24 जवनरी 2022 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था. इसके अलावा उन्होंने अपना आखिरी वनडे 21 जनवरी साल 2022 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ ही खेला था. वहीं उन्होंने भारत के लिए अपना आखिरी टी-20 न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खेला था.
Bhuvneshwar Kumar won the CEAT T20 bowler of the year award. pic.twitter.com/WHxXCCpVH9
— Johns. (@CricCrazyJohns) August 21, 2023
Bhuvneshwar Kumar का ऐसा रहा है क्रिकेट करियर
भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar)के करियर की बात करें तो उन्होंने 21 टेस्ट मैच में 63 विकेट हासिल किया है. इसके अलावा 121 वनडे मैच में तेज़ गेंदबाज़ ने 121 विकेट हासिल किया है. इसके अलावा 87 टी-20 मैच में उन्होंने 90 विकेट झटके हैं. आईपीएल के 160 मैच खेलते हुए भुवी ने 170 विकेट हासिल किए हैं.
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा