6 साल बाद इस भारतीय खिलाड़ी की होने वाली है टीम इंडिया में वापसी, रणजी ट्रॉफी में 5 विकेट लेकर काटा बवाल

Published - 13 Jan 2024, 06:55 AM

6 साल बाद इस भारतीय खिलाड़ी की होने वाली है Team India में वापसी, रणजी ट्रॉफी में 5 विकेट लेकर काटा...

Team India: इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय क्रिकेट टीम को 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है. सीरीज के पहले 2 टेस्ट मैचों के लिए टीम इंडिया (Team India) की घोषणा की जा चुकी है. स्कवॉड में आवेश खान, ध्रुव जुरेल जैसे युवा क्रिकेटर्स को शामिल किया गया है. लेकिन आखिरी 3 टेस्ट मैचों के लिए एक ऐसे गेंदबाज को टीम में जगह दी जा सकती है जिसने अपना आखिरी टेस्ट 6 साल पहले खेला था.

इस तेज गेंदबाज की हो सकती है वापसी

Bhuvneshwar Kumar
Bhuvneshwar Kumar

इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी 3 टेस्ट मैचों के लिए टीम इंडिया (Team India) में तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) की वापसी हो सकती है. रणजी ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश की तरफ से खेलते हुए बंगाल के खिलाफ इस गेंदबाज ने शानदार गेंदबाजी की है. भुवी ने 13 ओवर की गेंदबाजी में सिर्फ 25 रन देकर बंगाल के 5 विकेट झटक लिए. इस घातक गेंदबाजी के बाद टीम इंडिया में उनकी वापसी की उम्मीद बढ़ गई है.

6 साल पहले खेला अपना आखिरी टेस्ट

Bhuvneshwar Kumar
Bhuvneshwar Kumar

भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) एक बेहतरीन गेंदबाज हैं. उन्होंने तीनों फॉर्मेट में खुद को साबित किया है. इसके बावजूद उन्हें पहले टेस्ट, फिर वनडे और अब टी 20 से बाहर कर दिया गया है. भुवी ने टीम इंडिया (Team India) के लिए अपना आखिरी टेस्ट जनवरी 2018 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था. इसके बाद से वे घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छे प्रदर्शन के बावजूद राष्ट्रीय टीम से बाहर हैं.

करियर पर एक नजर

Bhuvneshwar Kumar
Bhuvneshwar Kumar

भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) स्विंग के उस्ताद माने जाते हैं. साथ ही वे निचले क्रम के अच्छे बल्लेबाज भी हैं. बात उनके करियर की करें तो 2012 में अपने करियर की शुरुआत करने वाले इस 33 साल के गेंदबाज ने टीम इंडिया (Team India) के लिए 21 टेस्ट में 3 अर्धशतक लगाते हुए 552 रन बनाने के साथ ही 63 विकेट लिए हैं. 121 वनडे में 552 रन बनाने के साथ ही 141 विकेट और 87 टी 20 में 90 विकेट लिए हैं. टी 20 में वे भारत के सबसे सफल तेज गेंदबाज हैं.

ये भी पढ़ें- संन्यास की उम्र में चमकी इस खिलाड़ी की किस्मत, T20 वर्ल्ड कप 2024 में पक्की कर ली जगह

ये भी पढ़ें- IND vs AFG सीरीज के बीच 37 साल के खिलाड़ी की चमकी किस्मत, संन्यास की उम्र में अचानक हुई टीम में एंट्री

Tagged:

team india bhuvneshwar kumar Ind vs Eng