वेस्टइंडीज में इस साल जून में T20 वर्ल्ड कप ( T20 World Cup 2024) खेला जाएगा. नए साल 2024 में टीम इंडिया के पास ICC ट्रॉफी जीतने का सुनहरा मौका होगा. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की इस प्रारुप में 14 महीने बाद एंट्री हो चुकी है. जिसके बाद कई खिलाड़ियों की वापसी करना तय है! बता दें कि रोहित शर्मा का चहेता करीब 24 महीने से वापसी करने के लिए दर-ब-दर की ठोकरें खा रहा है. लेकिन, रोहित की वापसी के बाद इस प्लेयर के मन भी एक उम्मीद की किरण जरूर जगी होगी.
T20 World Cup 2024: इस प्लेयर की हो सकती है वापसी?
रोहित शर्मा के लिए साल 2024 बेहद खास रहने वाला है. क्योंकि उनके नेतृत्व में इस साल जून में T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) खेला जाना है. उनके कंधे पर खिलाड़ियों के सिलेक्शन को लेकर भी एक बड़ी जिम्मेदारी होगी. विश्व कप जैसे बड़े इवेंट में टीम का स्क्वाड सिलेक्शन करने के लिए कप्तान और मुख्य कोच की भी सलाह मांगी जाती है.
ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) शानदार फॉर्म में चल रहे तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) नाम टैबल पर रख सकते हैं. भुवनेश्वर अनुभवी गेंदबाजों में से एक है जो खास कर टी20 प्रारूप में डेथ ओवर में बॉलिंग करने के लिए जाने जाते हैं.
Bhuvneshwar Kumar ने घरेलू क्रिकेट में गाड़े झंड़े
भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) टीम इंडिया के लिए तीनों प्रारुपों में खेल चुके हैं. लेकिन वह मौजूदा समय में टीम का हिस्सा नहीं बन पाने पर घरेलू क्रिकेट खेलने पर मजबूर है. उन्होंने घरेलू क्रिकेट में अपनी गेंदबाजी का जलवा दिखाते हुए चयनकर्ताओं को सचेत कर दिया है कि उन्हें ज्यादा लंबे समय तक नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है.
उन्होंने रणजी ट्रॉफी में बंगाल के खिलाफ 8 और राजस्थान के खिलाफ 4 विकेट लिए. इससे पहले विजय हजारे में 15 विकेट चटकाए थे. उनके इस शानदार प्रदर्शन के दम भुवनेश्वर को T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) के स्क्वाड में शामिल करने पर विचार किया जा सकता है.