IND vs AFG: जीत की हैट्रिक लगाने के लिए रोहित शर्मा चलेंगे चाल, इन 2 फ्लॉप खिलाड़ियों को करेंगे बाहर, ऐसी होगी प्लेइंग-XI
IND vs AFG: जीत की हैट्रिक लगाने के लिए रोहित शर्मा चलेंगे चाल, इन 2 फ्लॉप खिलाड़ियों को करेंगे बाहर, ऐसी होगी प्लेइंग-XI

भारतीय टीम अफगानिस्तान (IND vs AFG) के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच खेलने के लिए पूरी तरह तैयार है। बुधवार यानी 17 फरवरी को बेंगलुरू में दोनों टीमों के बीच यह मैच खेला जाएगा। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले यह भारत का आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच है। इसलिए रोहित शर्मा और टीम प्रबंधन अपना सर्वश्रेष्ठ टीम संयोजन ढूंढना चाहेंगे। लेकिन इससे पहले आइए जानते हैं कि तीसरे मैच में भारत (Team India) की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है?

IND vs AFG: इन सलामी बल्लेबाज़ों को मिल सकता है मौका

IND vs AFG: Rohit Sharma

अफगानिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम (IND vs AFG) के लिए ओपनिंग करने के लिए रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल की जोड़ी आ सकती है. हालांकि, पिछले दो मुकाबलों में कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला खामोश रहा था. दोनों ही मुकाबलों में वह बिना खाता खोला पवेलीयन लौट गए थे. ऐसे में अब तीसरे और आखिरी मैच में उनसे शानदार पारी की उम्मीद होगी. वहीं, यशस्वी जायसवाल ने दूसरे टी20 मैच में अर्धशतकीय पारी खेल सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया. उन्होंने 38 गेंदों में 68 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली थी.

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

मध्यक्रम में ये बल्लेबाज़ संभाल सकते हैं मोर्चा

IND vs AFG

दूसरे टी20 मैच में भारतीय टीम के बल्लेबाज़ी विभाग में बदलाव देखने को मिल सकते हैं. दरअसल, युवा बल्लेबाज़ जीतेश शर्मा को पिछले दो मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया था. लेकिन वह प्रभावशाली पारी खेलने में नाकाम रहें. इसलिए कप्तान रोहित शर्मा उन्हें टीम से बाहर कर संजू सैमसन को मौका दे सकते हैं.

हालांकि, इसके आलावा और कोई भी बदलाव होने की संभावना नहीं है. तीसरे नंबर पर बल्लेबाज़ी के लिए विराट कोहली उतर सकते हैं. शिवम दुबे चौथे स्थान पर बैटिंग के लिए आ सकते है. पिछले दो मैच में उन्होंने इस नंबर पर धमाल मचाया है. पांचवें क्रम पर बल्लेबाज़ी के लिए संजू सैमसन को भेजा जा सकता है. खूंखार बल्लेबाज़ रिंकू सिंह फिनिशर की भुमिका निभाएंगें.

ऐसा हो सकता है Team India के गेंदबाज़ी विभाग 

जीत की हैट्रिक लगाने के लिए रोहित शर्मा चलेंगे चाल, इन 2 फ्लॉप खिलाड़ियों को करेंगे बाहर, ऐसी होगी प्लेइंग-XI

आखिरी में बात की जाए भारतीय टीम के गेंदबाज़ी विभाग की तो इसमें भी बदलाव हो सकता है. तेज़ गेंदबाज़ मुकेश कुमार को प्लेइंग इलेवन से ड्रॉप कर टीम प्रबंधन अवेश खान को मौका दे सकती है. क्योंकि मुकेश कुमार अब तक टीम के लिए काफी मंहगे साबित हुए हैं. लिहाजा, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह और अवेश खान तीसरे मैच में भारत के गेंदबाज़ हो सकते हैं. तेज़ गेंदबाज़ी के लिए कप्तान के पास अर्शदीप सिंह और अवेश खान का विकल्प होगा. अक्षर पटेल, कुलदीप यादव और वॉशिंगटन सुंदर के कंधों पर स्पिन गेंदबाज़ी की जिम्मेदारी होगी.

IND vs AFG: तीसरे टी20 के लिए भारत की संभावित प्लेइंग-XI

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, शिवम दुबे, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह , अवेश खान।

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां