भुवनेश्वर कुमार का जीवन परिचय, उम्र, पत्नी, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, फैमिली और कुछ दिलचस्प जानकारियां

author-image
Sanjeet Singh
New Update
Bhuvneshwar Kumar Biography

भुवनेश्वर कुमार का जीवन परिचय (Bhuvneshwar Kumar Biography):

भारतीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी भुवनेश्वर कुमार, एक दाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं. भुवनेश्वर कुमार घरेलू क्रिकेट में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हैं और इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हैं. भुवनेश्वर तीनों प्रारूपों में खेलते हुए पांच विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज हैं. उनकी गिनती दुनिया के सर्वश्रेष्ठ स्विंग गेंदबाजों में की जाती है.

भुवनेश्वर कुमार का जन्म और फैमिली (Bhuvneshwar Kumar Birth and Family): 

Bhuvneshwar Kumar Family Bhuvneshwar Kumar Family

भारतीय क्रिकेटर भुवनेश्वर कुमार का जन्म 5 फरवरी 1990 को उत्तर प्रदेश के मेरठ शहर में हुआ था. उनका पूरा नाम भुवनेश्वर कुमार सिंह है. उनके पिता किरण पाल सिंह, यूपी पुलिस में सब-इंस्पेक्टर थे. उनकी मां का नाम इंद्रेश सिंह है. कुमार की बड़ी बहन रेखा अधाना ने ही उन्हें क्रिकेट खेलने के लिए प्रेरित करती थी और उन्हें अपने पहले क्रिकेट कोचिंग सेंटर में ले जाती थी. 23 नवंबर 2017 को भुवनेश्वर कुमार ने नूपुर नागर के साथ सात फेरे लिए. नवंबर 2021 में उनके घर एक बेटी हुई, जिसका नाम अक्साह है.

भुवनेश्‍वर कुमार बायोग्राफी और पारिवारिक जानकारी:

भुवनेश्वर कुमार का पूरा नाम भुवनेश्वर कुमार सिंह
भुवनेश्वर कुमार का उपनाम  भूवी
भुवनेश्वर कुमार का डेट ऑफ बर्थ 5 फरवरी 1990
भुवनेश्वर कुमार का जन्म स्थान मेरठ, उत्तर प्रदेश
भुवनेश्वर कुमार की उम्र 33 वर्ष
भुवनेश्वर कुमार के पिता का नाम किरण पाल सिंह
भुवनेश्वर कुमार की माता का नाम इंद्रेश
भुवनेश्वर कुमार की बहन का नाम रेखा अधाना
भुवनेश्वर कुमार की वैवाहिक स्थिति विवाहित
भुवनेश्वर कुमार की पत्नी का नाम नूपुर नागर
भुवनेश्वर कुमार की बेटी का नाम अक्साह

भुवनेश्वर कुमार का लुक (Bhuvneshwar Kumar's Looks):

रंग सांवला
आखों का रंग भूरा
बालों का रंग काला
लंबाई 5 फुट 10 इंच
वजन 60 किलोग्राम

भुवनेश्वर कुमार की शिक्षा (Bhuvneshwar Kumar's Education):

भुवनेश्वर कुमार ने अपनी प्रारंभिक पढ़ाई अपने होमटाउन मेरठ में पूरी की. उन्हें पढ़ाई में कोई दिलचस्पी नहीं थी, इसलिए उन्होंने अपने क्रिकेट करियर पर पूरा ध्यान दिया. उन्होंने 12वीं कक्षा तक ही पढ़ाई की है.

भुवनेश्‍वर कुमार का घरेलू क्रिकेट करियर (Bhuvneshwar Kumar's Domestic Cricket Career):

17 साल की उम्र में भुवनेश्वर कुमार ने बंगाल के खिलाफ फर्स्ट क्लास में डेब्यू किया. उन्होंने उत्तर प्रदेश के लिए खेलने के अलावा दिलीप ट्रॉफी में सेंट्रल ज़ोन के लिए भी खेला है. 2008-09 रणजी सीज़न के फाइनल में, भुवनेश्वर ने पहली बार प्रथम श्रेणी क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर को शून्य पर आउट किया. इस सत्र में अच्छे प्रदर्शन के कारण भुवनेश्वर कुमार को आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने जेसी राइडर की जगह पर अपनी टीम में खेलने का मौका दिया.

भुवनेश्वर कुमार का आईपीएल करियर (Bhuvneshwar Kumar's IPL):

Bhuvneshwar Kumar Bhuvneshwar Kumar

2009 में भुवनेश्वर कुमार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने साइन किया था. हालांकि, दो सीजन तक आरसीबी में रहने के बावजूद उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला. उन्हें 2011 में पुणे वॉरियर्स इंडिया टीम ने साइन किया और 8 मई 2011 को पंजबा किंग्स के खिलाफ अपना आईपीएल डेब्यू किया. वह 2013 तक पुणे फ्रेंचाइजी में रहे और इस दौरान 31 मैचों में उन्होंने कुल 24 विकेट लिए. 2013 में टीम के बंद हो जाने के बाद, 2014 आईपीएल सीजन के लिए सनराइजर्स हैदराबाद ने भुवनेश्वर कुमार को 4.2 करोड़ रुपये देकर अपनी टीम में शामिल कर लिया. 2016 में पूरे टूर्नामेंट में 23 विकेट लेकर अपनी टीम को आईपीएल जीतने में महत्वपूर्ण योगदान दिया. इसके साथ ही पर्पल कैप का नाम लिया गया.

2018 और 2019 आईपीएल सीजनों में उन्होंने 9 विकेट और 13 विकेट लिए, जिसमें उनका प्रदर्शन औसत रहा. 2020 में चार पहले मैच खेलने के बाद भुवनेश्वर कुमार को आईपीएल के बाकी मैचों से बाहर कर दिया गया. जांघ की मांसपेशियों में चोट लगी थी. उनकी आईपीएल वापसी 2021 में हुई, जिसमें उन्होंने 11 मैचों में केवल 6 विकेट लिए, और 2023 में भुवनेश्वर में 14 मैचों में 16 विकेट लिए. 

भुवनेश्वर कुमार का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर (Bhuvneshwar Kumar's International Cricket Career):

टी20 क्रिकेट–

25 दिसंबर 2012 को भुवनेश्वर कुमार ने पाकिस्तान के खिलाफ टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया. उन्होंने अपने पहले मैच में 9 रन देकर 3 विकेट हासिल किए थे. चोट के कारण 2013 में, उन्होंने सिर्फ एक मैच खेला था, जिसमें 35 रन देकर 3 विकेट लिए थे. फिट होने के बाद भुवनेश्वर ने 2014 टी20 वर्ल्ड कप में वापसी की. उन्होंने छह मैचों में केवल चार विकेट लिए, लेकिन उनकी इकॉनोमी रेट कम थी. 2015 में उन्होंने सिर्फ चार मैच खेले और केवल दो विकेट लिए. इसके बाद 2016 के एशिया कप में उन्होंने यूएई के खिलाफ 8 रन देकर 2 विकेट लिए.

2016 टी20 विश्व कप के लिए भी उन्हें भारतीय टीम में शामिल किया गया था, लेकिन वह एक भी मैच नहीं खेल पाए. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ फरवरी 2018 में भुवनेश्वर ने तीन टी20 मैच खेले. पहले मैच में भुवनेश्वर ने 24 रन देकर पांच विकेट लिए थे. फिर ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया. फिर उन्हें 2021 टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम में चुना गया. हालांकि, टूर्नामेंट में भुवनेश्वर सिर्फ शुरुआती मैच खेल सके. उनके खराब प्रदर्शन के कारण, पूरे टूर्नामेंट में उनकी जगह अन्य खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन में स्थान दिया गया. 

जून 2022 में, भुवनेश्वर ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20I मैच में 13 रन देकर चार विकेट लिए. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ कुछ टी20I मैच भी खेले, जिसमें उन्होंने चार विकेट लिए और भारत की जीत में महत्वपूर्ण योगदान दिया. 2022 एशिया कप में भुवनेश्वर ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में 26 रन देकर चार विकेट लिए और अफगानिस्तान के खिलाफ टूर्नामेंट के फाइनल मैच में महज चार रन देकर पांच विकेट लेकर अपनी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी हासिल की. 2022 में भुवनेश्वर कुमार ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अंतिम टी20 सीरीज में औसत प्रदर्शन किया. अब तक, उन्होंने 87 टी20I मैचों में 90 विकेट हासिल किए हैं. 

वनडे क्रिकेट–

30 दिसंबर 2012 को, टी20I में डेब्यू करने के कुछ दिनों बाद ही भुवनेश्वर कुमार ने पाकिस्तान के खिलाफ वनडे डेब्यू किया था. वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में कुमार ने अपनी पहली ही गेंद पर पाकिस्तानी कप्तान मोहम्मद हफीज को क्लीन बोल्ड किया. इसके साथ वह अपने करियर की पहली गेंद पर विकेट लेने वाले दुनिया के 17वें गेंदबाज और भारत के दूसरे गेंदबाज बन गये. अपने डेब्यू मैच में भुवनेश्वर ने 9 ओवर में सिर्फ 27 रन देकर दो विकेट लिए. शानदार डेब्यू सीरीज के बाद उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की वनडे सीरीज में चुना गया. पूरी सीरीज में उन्होंने चार विकेट लिए. 

हालांकि, भुवनेश्वर कुमार अपनी अगली बड़ी सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच वनडे मैचों में केवल दो विकेट लेने में सफल रहे. 2014 में भी उनका प्रदर्शन औसत रहा था. लेकिन, 2013 चैंपियंस ट्रॉफी में भुवनेश्वर ने कमाल का प्रदर्शन किया और टूर्नामेंट में आईसीसी टीम में चुने गए. उसी वर्ष श्रीलंका के खिलाफ उन्होंने 4/8 का अपना सर्वश्रेष्ठ आंकड़ा भी पोस्ट किया. चोट के कारण, भुवनेश्वर कुमार 2015 आईसीसी क्रिकेट विश्व कप में केवल एक मैच ही खेल पाए थे. जिसके बाद पूरी तरह से फिट होकर कुमार ने 2017 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में वापसी की. 

2018 में भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका T20I श्रृंखला में भुवनेश्वर कुमार ने सात विकेट लिए, जो किसी भारतीय तेज गेंदबाज द्वारा द्विपक्षीय T20I श्रृंखला में सर्वाधिक है. 2019 विश्व कप के लिए भुवनेश्वर को भारतीय टीम में शामिल किया गया था. टूर्नामेंट में उन्होंने छह मैच खेले और 10 विकेट लिए. 2020 में कोविड-19 महामारी के कारण भुवनेश्वर ने कोई मैच नहीं खेला. फिर इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में वापसी करते हुए उन्होंने तीन मैचों में छह विकेट लिए. 21 जनवरी 2022 को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उनका अंतिम वनडे मैच था, जिसमें वह एक भी विकेट लेने में असफल रहे. 

टेस्ट क्रिकेट–

22 फरवरी 2013 को भुवनेश्वर कुमार ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने पहले टेस्ट मैच में 38 रन बनाए और 10वें नंबर पर किसी भी भारतीय खिलाड़ी द्वारा अपने डेब्यू मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया. अपनी पहली टेस्ट सीरीज में कुमार ने चार मैचों में छह विकेट लिए. 2014 में वह इंग्लैंड दौरे पर गई भारतीय टीम का हिस्सा थे. जहां पहली पारी में भुवनेश्वर ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए पांच विकेट लिए. जबकि लॉर्ड्स में अपने अगले मैच में 82 रन देकर 6 विकेट लिए, जो उनके करियर का सर्वश्रेष्ठ टेस्ट स्कोर था. साथ ही इस सीरीज के दौरान, वह एक सीरीज में तीन अर्धशतक लगाने वाले पहले नंबर 9 के भारतीय खिलाड़ी बने.

हालांकि, अगले साल वे चोट के कारण सिर्फ एक टेस्ट मैच खेल सके. 2016 में भुवनेश्वर ने वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन किया. लेकिन भुवनेश्वर को पीठ की चोट के कारण सीरीज के शेष मैच से बाहर रखा गया. जनवरी 2018 में दक्षिण अफ्रीका ने उनकी अंतिम टेस्ट सीरीज खेली. पहले मैच में भुवनेश्वर ने 19 ओवर में 87 रन देकर चार विकेट लिए, फिर दूसरी पारी में कुछ और विकेट लिए. उन्होंने अपने आखिरी मैच में चार साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों को आउट किया. भुवनेश्वर कुमार को इसके बाद खेलने का अवसर नहीं मिला. 

भुवनेश्वर कुमार का अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू (Bhuvneshwar Kumar's International Debut):

  • टी20I डेब्यू- 25 दिसंबर 2012 को पाकिस्तान के खिलाफ, बेंगलुरु में
  • वनडे डेब्यू- 30 दिसंबर 2012 को पाकिस्तान के खिलाफ, चेन्नई में
  • टेस्ट डेब्यू- 22 फरवरी 2013 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ, चेन्नई

भुवनेश्वर कुमार का ओवरऑल क्रिकेट करियर (Bhuvneshwar Kumar's Career Summary):

Bhuvneshwar Kumar Bhuvneshwar Kumar

बॉलिंग–

प्रारूप कुल मैच पारी कुल रन विकेट इकॉनोमी औसत सर्वश्रेष्ठ
टेस्ट (Test) 21 37 1644 63 2.95 26.1 8/96
वनडे (ODI) 121 120 5847 141 5.08 35.11 5/42
टी20 (T20) 87 86 1791 90 6.96 23.1 5/4
आईपीएल (IPL) 160 160 3568 170 7.39 25.86 5/19

बैटिंग–

प्रारूप कुल मैच पारी कुल रन उच्चतम स्कोर औसत स्ट्रइक रेट शतक दोहराशतक अर्धशतक
टेस्ट (Test) 21 29 552 63 22.08 45.06 0 0 3
वनडे (ODI) 121 55 552 53 14.15 73.9 0 0 1
टी20 (T20) 87 21 67 16 8.38 71.28 0 0 0
आईपीएल (IPL) 160 63 283 27 8.84 95.29 0 0 0

भुवनेश्वर कुमार के रिकॉर्ड (Bhuvneshwar Kumar's Records):

  • भुवनेश्वर कुमार ने 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 38 रन बनाए थे, जो डेब्यू मैच में 10वें नंबर पर आए किसी भारतीय द्वारा सबसे ज्यादा रन थे.
  • वह एक सीरीज में तीन अर्धशतक लगाने वाले पहले भारतीय नंबर 9 खिलाड़ी भी हैं.
  • प्रथम श्रेणी क्रिकेट में महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को शून्य पर आउट करने वाले एकमात्र गेंदबाज.
  • टेस्ट, वनडे और टी20 मैच में अपना पहला विकेट लेने के लिए बल्लेबाज को बोल्ड करने वाले गेंदबाज.
  • भुवनेश्वर कुमार भारत के पहले ऐसे क्रिकेटर हैं, जिन्होंने टेस्ट, वनडे और टी20I मैच में कम से कम 5 विकेट लिए हैं.
  • भुवनेश्वर कुमार के नाम एक टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में सबसे किफायती आंकड़े का रिकॉर्ड दर्ज है.
  • एक साल में टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में100 ओवर डालने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज.
  • आईपीएल में दो बार पर्पल कैप जीतने वाले एकमात्र खिलाड़ी.
  • 2022 में लखनऊ में श्रीलंका के खिलाफ मैदान पर उतरते ही भुवनेश्वर कुमार 200 अंतरराष्ट्रीय मैचों खेलने वाले भारतीय गेंदबाजों की लिस्ट में शामिल हो गए. 

भुवनेश्वर कुमार पसंद और नापसंद (Bhuvneshwar Kumar's Likes and Dislikes):

पसंदीदा क्रिकेटर एबी डिविलियर्स, वसीम अकरम और शेन वॉर्न
पसंदीदा क्रिकेट स्टेडियम  लॉर्ड्स क्रिकेट स्टेडियम, लंदन
पसंदीदा खाना कढ़ी चावल
पसंदीदा अभिनेत्री आलिया भट्ट और श्रद्धा कपूर
पसंदीदा फिल्म 3 इडियट्स
पसंदीदा संगीतकार एआर रहमान
पसंदीदा कार ऐस्टन मार्टिन
पसंदीदा टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकविच

भुवनेश्वर कुमार को प्राप्त अवॉर्ड (Bhuvneshwar Kumar's Awards):

2013 आईसीसी वनडे टीम में नामित
2014 आईसीसी पीपुल्स च्वाइस अवॉर्ड
2016 और 2017 पर्पल कैप

इनकी बायोग्राफी भी पढ़ें- मोहम्मद शमीजसप्रीत बुमराह, दीपक चाहर, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार

भुवनेश्वर कुमार की शादी (Bhuvneshwar Kumar's Marriage): 

Bhuvneshwar Kumar with His Wife Bhuvneshwar Kumar with His Wife

23 नवंबर 2017 को, भारतीय क्रिकेटर भुवनेश्वर कुमार ने नुपुर नागर से शादी की थी. नूपुर और भुवनेश्वर बचपन से ही एक-दूसरे को जानते थे. दोनों एक कॉलोनी में रहते हुए पहले दोस्त बने और फिर धीरे-धीरे दोस्ती प्यार में बदल गई. दोनों ने 2017 में परिवारों की मर्जी से शादी कर ली. नूपुर एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं. शादी के चार साल बाद 23 नवंबर 2021 को सालगिराह के दिन दोनों माता-पिता बने. उनके घर एक बेटी ने जन्म लिया, जिसका नाम अक्साह रखा गया. नूपुर अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी और भुवनेश्वर की तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.

भुवनेश्वर कुमार की नेटवर्थ (Bhuvneshwar Kumar's Net worth):

2022 टी20 विश्व कप में उनके खराब प्रदर्शन के बाद भुवनेश्वर कुमार को मार्च 2023 में बीसीसीआई की वार्षिक अनुबंध रिटेनर सूची से हटा दिया गया. लेकिन आज भी भारतीय तेज गेंदबाज की कमाई करोड़ों में है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भुवनेश्वर कुमार की कुल संपत्ति लगभग 65 करोड़ रुपये है. वे बीसीसीआई, आईपीएल और विज्ञापन से अच्छी खासी कमाई करते हैं. भुवनेश्वर को आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद से 4.2 करोड़ रुपये की फीस मिलती हैं. रिपोर्टों के अनुसार, भुवनेश्वर कुमार एक विज्ञापन में 30 से 50 लाख रुपये लेते हैं. उन्हें कई कंपनियों ने अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया हुआ है.

  • आईपीएल 2023 - 4.2 करोड़ रुपये
  • कुल नेटवर्थ- 65 करोड़ रुपये

भुवनेश्वर कुमार ब्रांड एंडोर्समेंट लिस्ट (Bhuvneshwar Kumar Brand Endorsements):

  • ASICS
  • Voter Awareness Campaign
  • Himalaya
  •  Nutramantra Products
  •  Playerzpot
  • Club Mahindra
  • FrontRow
  • FBS India
  • Daniel Wellington

भुवनेश्‍वर कुमार के बारे में कुछ रोचक तथ्य (Interesting Facts About Bhuvneshwar Kumar):

  • भुवनेश्वर कुमार का जन्म 5 फरवरी 1990 को मेरठ, उत्तर प्रदेश में हुआ था. उनके पिता का नाम किरण पाल सिंह है, जो यूपी पुलिस में सब इंस्पेक्टर थे. 
  • भुवनेश्वर कुमार का बचपन का सपना एक आर्मी ऑफिसर बनना था.
  • भुवनेश्वर कुमार को बचपन से ही क्रिकेट का शौक था. 10 साल की उम्र में, उन्होंने टेनिस गेंद से होने वाले टूर्नामेंट में खेलना शुरू कर दिया था.
  • 13 साल की उम्र में भुवनेश्वर कुमार ने मेरठ की भामाशाह क्रिकेट अकादमी में दाखिला लिया.
  • भुवनेश्वर कुमार, पूर्व भारतीय स्विंग गेंदबाज प्रवीण कुमार को अपना आदर्श मानते हैं, क्योंकि उन्होंने उनसे बहुत कुछ सीखा है.
  • भुवनेश्वर कुमार की घातक इनस्विंग और आउटस्विंग गेंदों के कारण उन्हें 'द स्विंग किंग' का उपनाम मिला.
  • भुवनेश्वर कुमार न सिर्फ एक बेहतरीन गेंदबाज हैं बल्कि वह अच्छी बल्लेबाजी भी कर सकते हैं. उन्होंने 2012 में प्रथम श्रेणी मैच में 8वें नंबर पर बल्लेबाजी की और 253 गेंदों पर 128 रन बनाए.
  • तीनों प्रारूपों में, भुवनेश्वर कुमार गेंदबाजी करते हुए किसी बल्लेबाज को अपने पहले विकेट के लिए आउट करने वाले पहले गेंदबाज हैं. 
  • भारतीय टीम में भुवनेश्वर कुमार के सबसे करीबी दोस्त ईशांत शर्मा हैं.

भुवनेश्‍वर कुमार की पिछली 10 पारियां ( Bhuvneshwar Kumar’s last 10 Innings):

मैच फॉर्मेट विकेट तारीख
यूपी बनाम पंजाब टी20 2/22 02 नवंबर 2023
यूपी बनाम गुजरात टी20 3/21 31 अक्टूबर 2023
यूपी बनाम मध्यप्रदेश टी20 1/24 27 अक्टूबर 2023
यूपी बनाम कर्नाटक टी20 5/16 25 अक्टूबर 2023
यूपी बनाम त्रिपुरा टी20 2/21 23 अक्टूबर 2023
यूपी बनाम नागालैंड टी20 0/14 21 अक्टूबर 2023
यूपी बनाम तमिलनाडु टी20 3/31 17 अक्टूबर 2023
सनराइजर्स हैदराबाद बनाम मुंबई इंडियंस टी20 1/26 21 मई 2023
सनराइजर्स हैदराबाद बनाम आरसीबी टी20 1/48 18 मई 2023
सनराइजर्स हैदराबाद बनाम गुजरात टाइटंस टी20 5/30 15 मई 2023

हमें पूरी उम्मीद है कि आपको भुवनेश्वर कुमार का जीवन परिचय (Bhuvneshwar Kumar’s Biography in Hindi) पसंद आया होगा. अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ साझा कर सकते हैं.

FAQs:

Q. भुवनेश्‍वर कुमार का जन्‍म कब और कहां हुआ था?

A. भुवनेश्‍वर कुमार का जन्‍म 5 फरवरी 1990 उत्तर प्रदेश के मेरठ में हुआ था.

Q. भुवनेश्‍वर कुमार के पिता का नाम क्‍या हैं?

A. किरण पाल सिंह

Q. भुवनेश्‍वर कुमार की पत्‍नी का नाम क्‍या हैं?

A. नूपुर नागर

Q. भुवनेश्‍वर कुमार की शादी कब हुई थी?

A. 23 नवंबर 2017 (नूपुर नागर)

Q. भुवनेश्वर कुमार के कितने बच्चे है?

A. भुवनेश्वर कुमार के एक बेटी है, जिसका नाम अक्साह है.

Q. भुवनेश्वर कुमार आईपीएल में किस टीम से खेलते हैं?

A. सनराइजर्स हैदराबाद

ये भी पढ़ें- Ishan Kishan: ईशान किशन की जीवनी, उम्र, रिकॉर्ड्स, गर्लफ्रेंड, नेटवर्थ, परिवार और कुछ दिलचस्प जानकारियां

ये भी पढ़ें- संजू सैमसन की जीवनी, उम्र, पत्नी, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, फैमिली और कुछ रोचक तथ्य

indian cricket team bhuvneshwar kumar