भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) ने आयरलैंड के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में शानदार गेंदबाजी की. भुवनेश्वर अपने पुराने अवतार में नजर आ रहे हैं. उन्होंने पिछली सीरीज में साउथ अफ्रीका के खिलाफ बेहतरीन गेंदबाजी की थी. जिसकी वजह से उन्हें मैन ऑफ द सीरीज के अवार्ड से सम्मानित किया गया था.
वहीं भुवी आयरलैंड के खिलाफ भी अच्छी गेंदबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं. उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में तकनीकी खराबी के चलते 208 kmph की रफ्तार से गेंद फेंक कर खूब सुर्खियों बटोरी.
Bhuvneshwar Kumar का मान्य नहीं होगा यह रिकॉर्ड
भारत और आयरलैंड के बीच 2 टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला डबलिन में खेला गया. कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला लिया. टीम इंडिया की तरफ से पहले ओवर के लिए गेंद तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) के हाथों में थमाई गई.
जिन्होंने पहले ओवर की दूसरी गेंद 201 kmph की रफ्तार से फेंककर सनसनी मचा दी. वहीं दूसरी गेंद 208 kmph की रफ्तार से फेंकी. टीवी पर हर कोई उनकी रफ्तार देखकर हैरान रह गया. किसी को भी यकीन नहीं हो पा रहा था कि भुवनेश्वर 200 प्लस की रफ्तार से गेंदबाजी कर सकते हैं.
हालांकि भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) का यह रिकॉर्ड मान्य नहीं होगा. क्योंकि, उन्होंने यह कारनाम तकनीकी खराबी के चलते किया है. इसलिए तकनीकि दिक्कतों के चलते यह रिकॉर्ड मान्य नहीं होगा. वैसे वर्ल्ड क्रिकेट में सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड शोएब अख्तर के नाम है. जिन्होंने साल 2003 वर्ल्ड कप में 161.3 kmph की स्पीड से इंग्लैंड के खिलाफ ये गेंद फेंकी थी.
फैंस ने सोशल मीडिया पर लिए जमकर मजे
Shoaib Akhtar, Umran Malik who??? Bhuvi just bowled the fastest ball ever.🤣🤣 Real pic, just took ss pic.twitter.com/2wDDDJQ6gK
— Usama Kareem (@uzziy_thinks) June 26, 2022
If Hasan Ali can bowl at 219 KMPH
— Abhijeet ♞ (@TheYorkerBall) June 26, 2022
Why can't Bhuvneshwar Kumar bowl at 201 KMPH #IREvIND pic.twitter.com/0YNfxvOAM5
भुवनेश्वर ने तकनीकी खराबी के चलते गेंद 208 kmph की रफ्तार से फेंकी. जिसके बाद फैंस सोशल मीडिया पर मजे लेने से कहां रुकने वाले थे. तकनीकी खराबी के चलते हुए इस वाक्ये का फैंस ने सोशल मीडिया पर जमकर मजाक उड़ाया. उन्होंने पाकिस्तान के तेज गेंदबाज और हसन अली को ट्रोल करना शुरू कर दिया.
एक यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, अगर हसन अली '219 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी कर सकते हैं तो भुवनेश्वर कुमार 201 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी क्यों नहीं कर सकता.' वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि, 'शोएब अख्तर, उमरान मलिक कौन??? भुवी ने अब तक की सबसे तेज गेंद फेंकी'
भारत ने आयरलैंड को 7 विकेटों से दी करारी शिकस्त
भारती और आयरलैंड के बीच 2 टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला डबलिन में खेला गया. इस मुकाबले को बारिश की वजह से 12-12 ओवरों का कर दिया. वहीं आयरलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने जीत के लिए 109 रनों का लक्ष्य रखा. इसके जबाव में भारत ने 9.2 ओवरों में ही इस लक्ष्य को हासिल कर लिया. टीम इंडिया में इस सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है. वहीं इस सीरीज का दूसरा मुकाबला 28 जून को खेला जाएगा.