4 विकेटकीपर बल्लेबाज जो विश्व क्रिकेट के वर्तमान समय में तीनों प्रारूपों में बिखेर रहे हैं जलवा

author-image
पाकस
New Update
4 विकेटकीपर बल्लेबाज जो विश्व क्रिकेट के वर्तमान समय में तीनों प्रारूपों में बिखेर रहे हैं जलवा

विश्व क्रिकेट (Cricket) में इस वक्त सभी टीमें अपने खिलाड़ियों पर ज्यादा जोर दे रही हैं। क्योंकि ये खिलाड़ी ही उनको जीत दिलवाते हैं। वैसे एक बात कहना चाहेंगे कि हर टीम को अच्छे गेंदबाज और बल्लेबाज तो मिल जाते हैं, लेकिन अच्छे विकेटकीपर मिलना बहुत ही मुश्किल होता है।

 इसी के साथ वह विकेट कीपर अच्छी बल्लेबाजी भी कर लेता है तो फिर टीम के लिए यह सोने पर सुहागा वाले हालात होते हैं। अब मार्क बाउचर, एडम गिलक्रिस्ट और महेंद्र सिंह धोनी इसके सबसे अच्छे उदाहरण हैं। वैसे वर्तमान में भी कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं जो बहुत ही अच्छे विकेटकीपर बल्लेबाज हैं। आज हम उन्हीं की बात करेंगे।

Cricket में वर्तमान के बेहतरीन विकेटकीपर बल्लेबाज

4. मोहम्मद रिजवान (पाकिस्तान)

mohammad rizvan

पाकिस्तान टीम के 29 वर्षीय विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने बहुत ही कम समय में खुद को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में स्थापित कर लिया है। 2016 में Cricket में पदार्पण के बाद से अभी तक वो 17 टेस्ट, 41 एकदिवसीय और 43 टी20 मैच खेल चुके हैं।

 इनमें उनके खाते में कुल 2843 रन दर्ज हो चुके हैं। बल्लेबाजी में जौहर दिखाने के अलावा रिजवान विकेट के पीछे से भी बहुत प्रभावी सिद्ध हो चुके हैं। आपको बता दें कि इस खिलाड़ी ने अभी तक कुल 49 टेस्ट, 38 एकदिवसीय और 26 टी20 शिकार कर चुके हैं। 

3. क्विंटन डिकॉक (दक्षिण अफ्रीका)

quinton de cock

दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक वर्तमान में Cricket के अच्छे और भरोसेमंद विकेटकीपर बल्लेबाजों में से माने जाते हैं। 28  वर्षीय डिकॉक ने 2012 में अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था। तब से अभी तक वो तीनों प्रारूपों में 53 टेस्ट, 124 वनडे और 54 टी20 मैच खेले हैं।

 जिनमें उनके नाम क्रमशः 3245, 5355 और 1605 रन हैं। इस भरोसेमंद क्रिकेटर का प्रदर्शन यहीं नहीं थमा, इन्होंने अभी तक विकेट के पीछे 225 टेस्ट, 179 एकदिवसिय और टी20 में 62 शिकार किए हैं। साथ ही अभी मैच दर मैच और बेहतर प्रदर्शन भी करते जा रहे हैं।

2. जोस बटलर (इंग्लैंड)

jos buttler cricket

कुछ दिनों में ही 31 साल के होने वाले इंग्लैंड टीम के मुख्य खिलाड़ियों में से एक जोस बटलर भी बहुत ही उम्दा विकेटकीपर बल्लेबाज हैं। Cricket के हर प्रारूप में अपनी प्रतिभा का जौहर दिखाने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं। वैसे हाल में वो दूसरी बार पिता भी बनने वाले हैं।

 सच तो यह है कि इंग्लिश टीम के पास वर्तमान में उनसे बेहतर विकेटकीपर बल्लेबाज और कोई नहीं है। इन्होंने अपने 283 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 8543 रन बना चुके हैं। इतना ही नहीं भी तक वो 399 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शिकार भी कर चुके हैं। साथ ही वो लगातार अपनी प्रतिभा भी बढ़ाते जा रहे हैं। 

1. ऋषभ पंत (भारत)

rishabh pant

भारत के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने बहुत ही जल्दी Cricket में अपनी नई पहचान बना ली है। क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में वो बहुत ही जल्दी भारतीय टीम का मुख्य अंग बन चुके हैं। अब तो ऐसा लगता है कि उनके बिना भारत की प्लेइंग इलेवन अधूरी सी लगती है।

 अपने सिर्फ 24 टेस्ट में 3 शतक और 6 अर्धशतक के साथ 18 एकदिवसीय और 33 टी20 मैचों में अभी तक कुल 2531 रन बना चुके हैं। इतना ही नहीं वो अभी तक कुल 104 कैच और 14 स्टंप भी कर चुके हैं। अभी तक वो सिर्फ 23 साल के ही हैं और बहुत सारा क्रिकेट बचा हुआ है।

ऋषभ पंत जोस बटलर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट क्विंटन डिकॉक मोहम्मद रिजवान