इन 3 कप्तानों ने IPL 2022 में किया सबको इम्प्रेस, एक को तो जल्द मिल सकती है टीम इंडिया की कमान

author-image
Rubin Ahmad
New Update
IPL 2022

IPL 2022 का 15वें सीजन में काफी रोमांच देखने को मिला. तकरीबन दो महीने तक चले इस महासंग्राम में आईपीएल की 10 टीमों में कड़ी टक्कर देखने को मिली. लेकिन, आईपीएल के इस महायुद्ध में अपने पहले सीजन में गुजरात टाइटंस ने इतिहास रच दिया. गुजरात ने इस सीजन बाकी 9 टीमों को धूल चटाते हुए IPL 2022 का खिताब अपने नाम कर लिया है.

इस बार आईपीएल का यह सत्र भारत में ही खेला गया. जिसके चलते दर्शकों ने भी आईपीएल के महापर्व का जमकर लुफ्त उठाया. टीम को जीत दिलाने में खिलाड़ियों के साथ-साथ कप्तान की अहम भूमिका होती है. क्योंकि, एक टीम के शानदार प्रदर्शन के पीछे कप्तान के सही फैसले होते हैं.

वहीं इस सीजन में 3 कप्तान ऐसे हैं. जिन्होंने अपनी कप्तानी से फैंस का दिल जीत लिया. इसमें धोनी, रोहित का नाम नहीं बल्कि वह खिलाड़ी हैं, जिन्होंने आईपीएल की नई टीमों की कमान अपने हाथ में ली. और फ्रेंचाइजी की उम्मीदों पर खरे उतरे. जिन्होंने कप्तानी के मामले में IPL 2022 में धोनी, रोहित जैसे दिग्गजों को भी पीछे छोड़ दिया. ऐसे में एक नजर डालते हैं उन 3 सफल कप्तानों पर…

1. हार्दिक पांड्या

publive-image IPL 2022: Hardik Pandya

आईपीएल की नई टीम गुजरात टाइटंस ने घातक ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को कप्तान बनाया. जिन्होंने इस सीजन में अपनी कप्तानी से काफी प्रभावित किया. उन्होंने अपनी अगुवाई में गुजरात टाइटंस को चैंपियन बना दिया. वह पहले ही सीजन में टीम को खिताब दिलाने वाले दूसरे कप्तान बन गए हैं. ऐसा कुछ साल 2008 में राजस्थान के कप्तान शेन वॉर्न ने किया था.

उन्होंने कप्तानी के साथ-साथ बल्लेबाजी और गेंदबाजी में भी गहरी छाप छोड़ी है. वह इंजरी के बाद काफी फिट नजर आए. उनकी अगुवाई में गुजरात टाइटंस ने IPL 2022 में 14 मुकाबले खेले हैं. जिसमें 10 मैचों में जीत और 4 में हार का सामना करना पड़ा.

वहीं उनके व्यकिगत प्रदर्शन पर नजर डालें तो, हार्दिक ने आईपीएल 2022 में 15 मैचों में 44.27 की औसत से 487 रन बनाए, जिसमें चार अर्धशतक शामिल थे. बता दें कि, गुजरात आईपीएल 2022 की सफल टीम रही. जिसने इतिहास रचते हुए आईपीएल 2022 का खिताब जीत लिया.

2. केएल राहुल

KL Rahul KL Rahul

केएल राहुल (KL Rahul) को विस्फोटक बल्लेबाजी करने के लिए जाना जाता है. लेकिन, उन्हें इस साल आईपीएल की नई टीम लखनऊ सुपर जायंट्स का कप्तान बनाया गया. जिसमें वह फ्रेंचाइजी की उम्मीदों पर खरे उतरे.

लखनऊ सुपर जायंट्स ने कप्तान केएल राहुल के नेतृत्व में 14 मुकाबले खेले हैं. जिसमें से 9 मैचों में जीत और 5 मैचों में हार का सामना करना पड़ा. उन्होंने अपनी सफल कप्तानी से सबको चौका दिया है. भले ही वह अपनी टीम को IPL 2022 का खिताब ना जिता पाए हों.

केएल राहुल (KL Rahul) ने IPL 2022 में अपनी कप्तानी से फैंस के दिलों पर गहरी छाप छोड़ी है. वह पहले भी पंजाब की टीम के लिए कप्तानी कर चुके हैं. लेकिन, वह इस सीजन में नए अवतार में नजर आ रहे हैं. बतौर बल्लेबाज उन्होंने 15 मैचों में 616 रन बनाए. उन्होंने टीम को आईपीएल 2022 के प्लेऑफ तक पहुंचाया. हालांकि एलिमिनेटर में टीम को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के हाथों हार का सामना करना पड़ा.

3. संजू सैमसन

rajasthan Sanju Samson

राजस्थान की फ्रेंचाइजी ने संजू सैमसन (Sanju Samson) को 14 करोड़ में रिटेन करते हुए टीम की कमान उनके हाथों में सौंपी. जिसपर संजू सैमसन फ्रेंचाइजी की उम्मीदों पर पूरी तरह से खरे उतरे. उन्होंने अपनी कप्तानी में टीम के स्तर को ऊंचा उठाया. लेकिन, वह IPL 2022 का टाइटल जीतने से महज एक कदम दूर रह गई.

IPL 2022 के खिताबी मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को गुजरात टाइटंस से 7 विकटों से हार का सामना करना पड़ा. हालांकि शुरूआत में राजस्थान की टीम सबसे मजबूत मानी जा रही थी. लेकिन, बीच में टीम का प्रदर्शन थोड़ा सा डगमगा गया. इसके बावजूद संजू सैमसन अपने नेतृत्व में टीम को आगे ले गए.

वहीं इनकी कप्तानी में ऑरेंज कैप विजेता जोस बटलर और पर्पल कैप विजेता युजवेंद्र जहल ने कोई कसर नहीं छोड़ी. राजस्थान की टीम ने अभी तक IPL 2022 में 14 मुकाबले खेले हैं. जिसमें 9 मैच में जीत और 5 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा. संजू सैमसन (Sanju Samson) ने अपनी कप्तानी से काफी प्रभावित किया है.

kl rahul hardik pandya Sanju Samson IPL 2022