आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ICC ODI World Cup 2023) का रोमांच अपने आखिरी पड़ाव की ओर बढ़ चुका है। टूर्नामेंट का सेमीफाइनल खेलने वाली एक टीम का खुलासा हो गया है। अब तक विश्व कप 2023 (World Cup 2023) में अजेय रही टीम इंडिया नॉकआउट राउंड में जगह बनाने वाली पहली टीम बन गई है। जहां एक तरफ भारतीय खिलाड़ी टीम के क्वालीफाई करने की खुशियां मना रहे हैं, इसी बीच एक घातक ऑलराउंडर की सर्जरी की खबर सामने आ रही है। इस खिलाड़ी को विदेश जाकर पैर की सर्जरी करवानी है।
World Cup 2023 के बीच टीम को लगा बड़ा झटका
भारत में खेला जा रहा आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) अब तक काफी रोमांच रहा। जहां दक्षिण अफ्रीका और भारत विपक्षी टीम के लिए काल साबित हुई, तो वहीं इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया जैसे टीमें जीत के लिए तरसती नजर आईं। इसी बीच इंग्लैंड टीम के लिए बड़ी मुसबीत खड़ी हो गई है।
दरअसल, हाल ही में घातक ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने जानकारी दी है कि वह वर्ल्ड कप 2023 के बाद अपने घुटने की सर्जरी कराएंगे। वह पिछले समय से अपने बाएं घुटने की चोट से जूझ रहे हैं। बेन स्टोक्स को अपनी इस चोट की वजह से काफी भारी नुकसान उठाना पड़ा है।
यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर
World Cup 2023 के बाद
गौरतलब है कि हाल ही में आई रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि विश्व कप के बाद बेन स्टोक्स के बाएं घुटने की सर्जरी होगी। वह चाहते हैं कि अगले साल की शुरुआत में जब भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज हो तो वे अपनी टीम के साथ हों और कप्तानी करते हुए दिखाई दें। इसलिए उन्होंने सर्जरी करने का फैसला लिया है।
बता दें कि बेन स्टोक्स पिछले 18 महीनों से अपने घुटनी की चोट से परेशान हैं। वह द एशेज़ सीरीज के बाद सर्जरी करवाने वाले थे, लेकिन उन्हें वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में हिस्सा लेना था। इसलिए वह अपना इलाज नहीं कर सके। हालांकि, अब बेन स्टोक्स अपने देश लौट कर इस चोट का समाधान करेंगे।
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा