टीम इंडिया से वर्ल्ड कप में हुई बेइज्जती का बदला लेंगे बेन स्टोक्स! भारत आने से पहले करेंगे ये खास काम

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Ben Stokes लेंगे टीम इंडिया से वर्ल्ड कप में हुई बेइज्जती का बदला! भारत आने से पहले करेंगे ये खास काम

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के घातक ऑलराउंडर बेन स्टोक्स (Ben Stokes) के लिए आईसीसी एकदिवसीय विश्व कप 2023 में कुछ भी अच्छा नहीं गुजरा है। घुटने की चोट के चलते वह भारत में जारी इस टूर्नामेंट में गेंदबाजी नहीं कर सके। बेन स्टोक्स ने वर्ल्ड कप 2023 में इंग्लैंड के लिए सिर्फ बल्लेबाजी की, लेकिन इसमें भी वह कुछ खास नहीं कर पाए हैं। उनका बल्ला रन बनाने के लिए संघर्ष करता नजर आया। वहीं, अब बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने भारत के खिलाफ खेले जाने वाली टेस्ट सीरीज से पहले बड़ा कदम उठाने का फैसला किया है।

टीम इंडिया से वर्ल्ड कप में हुई बेइज्जती का बदला लेंगे Ben Stokes!

Ben Stokes

भारत में आइसीसी विश्व कप 2023 का रोमांच जा रही है। इस टूर्नामेंट में खिलाड़ियों का अब तक दमदार प्रदर्शन देखने को मिला है।हालाँकि, इस दौरान विश्व की सबसे ख़तरनाक माने जाने वाली इंग्लैंड क्रिकेट टीम वर्ल्ड कप के मौजूदा सीज़न काफ़ी फीकी नज़र आई है। जॉस बटलर की अगुवाई में इंग्लिश खिलाड़ी अपनी क़ाबिलीयत के मुताबिक़ प्रदर्शन करने में नाकाम रहे।

ऐसे प्रदर्शन के चलते है इंग्लैंड टीम को वर्ल्ड कप 2023 से बाहर होना पड़ा। लेकिन इसी बीच एक बड़ी ख़बर सामने आ रही है। दरअसल, हाल ही में आए रिपोर्ट्स के मुताबिक़ घातक ऑल राउंडर बेन स्टोक्स (Ben Stokes) एक बड़ी सर्जरी से गुज़रने वाले हैं। 'स्काई' के हवाले से आई खबरों के अनुसार बेन स्टोक्स अपने बांए घुटने की समस्या के समाधान के लिए विश्व कप के बाद सर्जरी कराएंगे।

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा 

खुद Ben Stokes ने दी जानकारी

Ben Stokes

ग़ौरतलब है कि ख़ुद बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने अपनी सर्जरी की सूचना सब को दी है। बता दें कि धाकड़ ऑल राउंडर भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज़ से पहले अपनी सर्जरी करवाएंगे। भारत के ख़िलाफ़ इंग्लैंड को पाँच मैचों की टेस्ट सीरीज़ खेलनी है। इसके लिए भी इंग्लिश टीम भारत दौरा करेगी। अगले साल यानी 2024 में इस टेस्ट सीरीज़ का आयोजन किया जाएगा।

पहला मुक़ाबला जनवरी 29 जनवरी तक खेला जाना है। हैदराबाद का राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम इस भिड़ंत का गवाह बनेगा। वहीं, आख़िरी टेस्ट मुक़ाबला 7 मार्च से 11 मार्च तक धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत को कड़ी शिकस्त देकर इंग्लैंड इस सीरीज पर कब्जा करना चाहेगी।

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर

indian cricket team ben stokes Ind vs Eng IND vs ENG 2023