Ben Stokes की अगुवाई वाली इंग्लैंड की टीम 2 जून को इंग्लैंड के लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट मैच खेल रही है। न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। इसके बाद जब इंग्लैंड क्रिकेट टीम के सारे खिलाड़ी फील्डिंग के लिए मैदान पर आए, तो देखा कि कप्तान बेन मैच में इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज और कोच ग्राहम थोर्प के नाम की जर्सी पहनकर मैदान में उतरे। आइए जानते हैं आखिर क्यों बेन स्टोक्स ने ग्राहम थोर्प की जर्सी पहनी है....
इस वजह से Ben Stokes ने पहनी ग्राहम थोर्प के नाम की जर्सी
2 जून को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जा रहे टेस्ट मैच में बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने फुल टाइम टेस्ट कप्तानी की जिम्मेदारी संभाली है। इसके अलावा जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड की भी टीम में वापसी हुई है। मैच शुरू होने से पहले जब टॉस का सिक्का उछाल गया तो, वो न्यूजीलैंड के पलड़े में जाकर गिरा।
जिसके बाद टीम के कप्तान केन विलियमसन ने इंग्लैंड को पहले गेंदबाजी करने का न्योता दिया। ऐसे में जब इंग्लैंड टीम मैदान पर आई तब, टीम के कप्तान बेन स्टोक्स को इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज और कोच ग्राहम थोर्प की जर्सी पहने देखा। बता दें कि इंग्लैंड के ग्राहम थोर्प इन दिनों गंभीर रूप से बीमार हैं। ऐसे में बेन स्टोक्स ने ग्राहम थोर्प की जर्सी पहनकर उन्हे बताया कि इंग्लैंड क्रिकेट टीम इस मुश्किल घड़ी में उनके साथ खड़ी है।
एशेज सीरीज में इंग्लैंड की हार के बाद थोर्प ने दिया था इस्तीफा
ऑस्ट्रेलिया में आयोजित हुए एशिया कप में इंग्लैंड को हार का सामना करना पड़ा था, जिस वजह से थोर्प ने हेड कोच के पद से इंस्टीफ दे दिया था। उनके इस्तीफा देने के बाद इस पद की जिम्मेदारी अफगानिस्तान की टीम के हेड कोच को सौंपी गई। थोर्प के परिवार ने बयान में बताया था कि वह गंभीर रूप से बीमार हैं और उनका इलाज चल रहा है। थोर्प ने इंग्लैंड की ओर से 100 टेस्ट मैचों में 16 शतक ठोके हैं। बाद में साल 2015 में उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था।