venkatesh iyer
Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse

IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी पांच मैचों की T20I सीरीज (IND vs SA) के लिए भारत की टीम की घोषणा रविवार (22 मई) को की गई। इस सीरीज (IND vs SA) के लिए 17 खिलाड़ियों का स्क्वाड तैयार किया गया। इस सीरीज के लिए टीम का कप्तान ऋषभ पंत को और वाइस कैप्टन हार्दिक पांड्या को नियुक्त किया गया। वैसे तो इस सीरीज के लिए खिलाड़ियों चयन उनके आईपीएल 2022 के प्रदर्शन को मध्य नजर रखते हुए किया गया।

आईपीएल 2022 ने बहुत सारे स्टार खिलाड़ियों को अपने कौशल का प्रदर्शन करने का अवसर प्रदान किया। जिस वजह से इस सीरीज (IND vs SA) के लिए खिलाड़ियों का चयन और भी आसान हो गया। हालांकि इस स्क्वाड में कुछ ऐसे खिलाड़ियों को भी टीम में शामिल कर लिया गया, जो पूरे सीजन (IND vs SA) खराब प्रदर्शन देते रहे और इसके योग्य बिल्कुल नजर नहीं आए।

लेकिन वो कहते हैं ना कि आपकी किस्मत हर बार आपका साथ नहीं देती, वहीं इन खिलाड़ियों के साथ इस सीरीज (IND vs SA) में हो सकता है। अपनी इस खास रिपोर्ट के जरिए हम आपके साथ उन खिलाड़ियों की बात करने वाले हैं, जिन्हें स्क्वाड में तो जगह मिल गई लेकिन प्लेइंग इलेवन में इनकी जगह मुश्किल ही नजर आ रही है। तो आइए नजर डालते हैं उन खिलाड़ियों पर….

IND vs SA सीरीज में इन 3 खिलाड़ियों को नहीं मिल सकता है मौका

वेंकटेश अय्यर

IND vs SA: It is difficult for these 3 players to get a chance in the T20 league to be played against South Africa.
IND vs SA: It is difficult for these 3 players to get a chance in the T20 league to be played against South Africa.

आईपीएल 2022 में वेंकटेश अय्यर ने अपने प्रदर्शन अपने फैंस और टीम को बेहद ही निराश किया है। पूरे सीजन वेंकटेश का बल्ला शांत नजर आया। वेंकी ने 12 पारियों में 16.55 की औसत से सिर्फ 182 रन बनाए। अय्यर केकेआर के लिए गलत दांव रहे हैं, वे बल्ले और गेंद दोनों से असफल रहे, उनके बल्ले से सिर्फ एक ही अर्धशतकीय पारी देखने को मिली और पूरे आईपीएल 2022 में गेंद के साथ एक भी विकेट लेने में नाकाम रहे।

भारत की टी20 टीम का चयन इस साल के अंत में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखकर किया गया था। वेंकटेश आईपीएल 2022 में अपने फ्लॉप प्रदर्शन केब आड़ टीम इंडिया के लिए अनफिट नजर आ रहे हैं। वहीं हार्दिक पांड्या और दिनेश कार्तिक की भारतीय टीम में वापसी की वजह से वेंकटेश अय्यर जैसे खिलाड़ी के लिए भारत बनाम साउथ अफ्रीका सीरीज में टीम की प्लेइंग इलेवन में आना मुश्किल होगा।

Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse