भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय क्रिकेट टीम मजबूत स्थिति में नजर आ रही है। भारत ने पहली पारी में 329 रन बनाने के बाद अब दूसरी पारी में भी अच्छी बल्लेबाजी जारी रखी है। इस मैच के दौरान इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स बीच मैदान पर ही करतब करते नजर आए, वह पांव ऊपर और सिर नीचे करके चल रहे थे।
बेन स्टोक्स ने दिखाया करतब
#INDvsENG Now that's some serious fitness there, Ben Stokes. 💪🏼🔥#GymGoals #MondayMotivation
Kohli and Ashwin had better score double hundreds, just to be safe. 🤪 /11 pic.twitter.com/vc0AMQMWAF
— Ganesh Radha-Udayakumar (@ganeshkumarRU7) February 15, 2021
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी बेन स्टोक्स का अभी आपने हाल ही में गुस्से में हेलमेट को लात मारने वाला वीडियो देखा होगा, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लेकिन अब आप उनका दूसरा ही रूप देखिए। दरअसल, दूसरे टेस्ट मैच के दौरान जब मैदान पर भारतीय बल्लेबाज आउट नहीं हो रहे थे, तो इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स मैदान पर ही अजीबो-गरीब करतब करते नजर आए।
उन्होंने पैर ऊपर किए और सिर नीचे और चलने लगे। जिसे देखकर क्राउड खूब मनोरंजित हुआ। लेकिन अब उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर पहुंच चुका है, जहां इसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।
स्टोक्स ने मारी थी हेलमेट पर लात
@ICC @englandcricket @BCCI This is shameful by Ben stokes. This gentlemans game why he kick the helmet where the England logo are there. Kindly respect your country's. pic.twitter.com/CVXWo7k1dC
— Gs (@gs_hhh) February 14, 2021
इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स पहली पारी के दौरान सिर्फ 18 रन पर रविचंद्रन के हाथों आउट हो गए। लेकिन इसके बाद वह काफी नाराज दिखे। क्योंकि जब वह जब वह बाउंड्री लाइन के पार पवेलियन पर पहुंचे, तो उन्होंने अपने सिर से हेलमेट को उतारा और जमीन पर फेंक दिया, इतना ही नहीं उन्होंने हेलमेट पर लात मारते हुए उसका असम्मान किया, वह इतने गुस्से में थे कि उन्होंने हेलमेट को उठाना भी जरुरी नहीं समझा। हालांकि स्टोक्स को इसके लिए सोशल मीडिया पर काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है।
भारत का पड़ला लग रहा है भारी
भारतीय क्रिकेट टीम को पहले मैच में भले ही करारी हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन दूसरे मैच में भारत ने फाइट बैक किया है और टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ही मैच में बढ़त हासिल करना शुरु कर दिया था।
पहली पारी में भारत ने 329 रन बनाए और इंग्लैंड 134 पर ही सिमट गई। दूसरी पारी में भारत अच्छी बल्लेबाजी करते हुए आगे बढ़ रहा है और धीरे-धीरे इस मैच में भारत जीत की ओर आगे बढ़ रहा है।