14 गेंदों में 2 विकेट, बेन स्टोक्स ने टीम इंडिया से भिड़ने से पहले दिखाया जलवा, इस टीम को लगाया ठिकाने

Published - 23 May 2025, 09:14 PM | Updated - 23 May 2025, 09:15 PM

Ben Stokes

Ben Stokes: भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले इंग्लैंड टीम एकमात्र टेस्ट मैच में जिम्बाब्वे का सामना कर रही है। 22 मई से ट्रेंट ब्रिज में दोनों टीमों के बीच जारी इस भिड़ंत में इंग्लिश टीम का पलड़ा भारी नजर आया है। बेन स्टोक्स (Ben Stokes) एंड कंपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों विभागों में धूम मचाती नजर आई है। इस बीच इंग्लैंड के कप्तान ने बतौर गेंदबाज जिम्बाब्वे के बल्लेबाजों पर जमकर कहर पाया, जिससे अब टीम इंडिया की टेंशन बढ़ती दिखाई दे रही है।

Ben Stokes ने गेंदबाजी में काटा बवाल

Ben Stokes

वीरवार से इंग्लैंड और जिम्बाब्वे के बीच एकमात्र टेस्ट मैच जारी है। नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज में दोनों टीमें इस मैच के लिए आमने-सामने है। टॉस जीतकर क्रेज एर्विन ने बेन स्टोक्स की अगुवाई वाली टीम को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया, जिसके बाद जैक क्रोली, बेन डकेट और ओली पॉप ने धमाकेदार शतकीय पारी खेल रनों का अंबार लगा दिया। इस बीच हैरी ब्रुक भी शानदार पारी खेलने में कामयाब हुए। इन चार खिलाड़ियों की तूफ़ानी पारी की बदौलत इंग्लैंड ने छह विकेट के नुकसान पर 565 रन स्कोरबोर्ड पर लगाए और पारी घोषित कर दी।

Ben Stokes ने बल्लेबाजों पर बरपाया कहर

इंग्लैंड के लिए जैक क्रोली ने 124 रन, बेन डकेट ने 140 रन और ओली पॉप ने 171 रन की शतकीय पारी खेली। वहीं, हैरी ब्रुक 50 गेंदों में 58 रन बनाकर आउट हुए। जवाबी पारी में बल्लेबाजी के लिए उतरी जिम्बाब्वे टीम की शुरुआत बिल्कुल भी अच्छी नहीं रही।

पांचवें ओवर में ही टीम ने बेन करन छह रन बनाकर आउट हो गए। हालांकि, ब्रेन बेनेट ने एक छोर पर खड़े रहकर पारी को संभाले रखा और शतकीय पारी खेली। इस बीच बेन स्टोक्स ने अपना जलवा बिखेरते हुए 4 गेंदों में दो विकेट चटकाए। उन्होंने वेस्ली मधेवेरे और सिकंदर रजा को अपना शिकार बनाया।

भारतीय टीम के लिए काल बन सकते हैं Ben Stokes

गौरतलब यह है कि बेन स्टोक्स की इस गेंदबाजी को देखने के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि वह ENG vs IND टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया के लिए काल साबित हो सकते हैं।

विराट कोहली, रोहित शर्मा और रविचंद्रन अश्विन जैसे अनुभवी खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में वह अपनी घातक गेंदबाजी से भारतीय टीम के बल्लेबाजी क्रम पर दबाव बनाना चाहेंगे। बता दें कि अगले महीने भारतीय खिलाड़ी पांच मैच की टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड रवाना होंगे। 29 जून से चार अगस्त तक दोनों टीमों के बीच ये श्रृंखला खेली जाएगी।

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड दौरे से पहले गौतम गंभीर ने विराट-रोहित के संन्यास पर दिया बयान

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड दौरे के लिए नहीं जाएंगे जसप्रीत बुमराह!

Tagged:

ben stokes ENG vs IND eng vs zim