Ashes 2021-22: सिडनी में जारी एशेज सीरीज के तीसरे दिन इंग्लैंड की पहली पारी में उस वक़्त एक मजेदार वाक्या देखने को मिला. जब इंग्लिश आलराउंडर बेन स्टोक्स (Ben Stokes) को अजीबो-गरीब तरीके से जीवनदान मिला. क्रिकेट को वैसे भी करिश्मों का खेल कहा जाता है. हमें अक्सर मैदान के अन्दर कोई ना कोई करिश्मा देखने को मिल जाता है. ऐसा ही कुछ सिडनी टेस्ट के तीसरे दिन भी देखने को मिला. नजारा कुछ ऐसा था, जिसे देख ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी की आह निकल गयी. वहीं इंग्लिश खिलाड़ियों ने भी अपना सिर पकड़ लिया.
बेन स्टोक्स को मिला जीवनदान
सिडनी में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच जारी एशेज सीरीज के चौथे मैच के तीसरे दिन इंग्लिश टीम अपनी पहली पारी में 36 रनों पर 4 विकेट गवांकर पूरी तरह से मुश्किल में फंस चुकी थी. पिच पर धाकड़ ऑलराउंडर बेन स्टोक्स (Ben Stokes) और जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) टीम को इस मुश्किल से निकालने की कोशिश में लगे हुए थे. इसी दौरान पारी के 31वें ओवर में एक ऐसी घटना घटी. जिसने सभी को हैरान कर दिया.
दरअसल, उस ओवर में गेंद ऑस्ट्रेलियन आलराउंडर कैमरन ग्रीन (Cameron Green) के हाथो में थी. ग्रीन ने ओवर की पहली गेंद डाली, और उसी पर ये हैरतअंगेज घटना घटी. हुआ ये कि स्टोक्स (Ben Stokes) ने वो गेंद छोड़ दी, जिसके बाद उस पर बड़ी अपील हुई और स्टोक्स को आउट भी दे दिया गया. इंग्लिश ऑलराउंडर ने तुरंत अंपायर के इस फैसले के खिलाफ रिव्यू की मांग की, फिर जो सच्चाई दिखी उसने सभी को हैरान कर रख दिया.
विकेट पर गेंद के बाद भी आउट नहीं हुए बेन स्टोक्स
Extraordinary scenes!! 🤯#Ashes pic.twitter.com/MQ4vR9Mb8b
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) January 7, 2022
स्टोक्स के रिव्यू लेने के बाद रिप्ले में साफ़ तौर पर दिख रहा था कि, गेंद ऑफ स्टंप को टच करके गयी है. लेकिन इसके बाद भी बेल्स ने कोई हरकत नहीं की, और स्टोक्स (Ben Stokes) को एक करिश्माई जीवनदान मिल गया. जो हुआ उसे देखने के बाद स्टोक्स अपना सिर पकड़ते दिखे. वहीं ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी भी हैरत में पड़े नजर आए. जिस वक्त ये घटना घटी स्टोक्स 37 गेंदों पर 16 रन बनाकर खेल रहे थे.
स्टोक्स (Ben Stokes) ने इस जीवदान का भरपूर फायदा उठाया और जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) के साथ मिलकर 128 रनों की एक शानदार साझेदारी कर इंग्लिश टीम को मुश्किलों से उबारा. नाथन ल्योन (Nathan Lyon) की गेंद पर एलबीडबल्यू आउट होने से पहले उन्होंने 9 चौके और 1 छक्के की मदद से 66 रनों की शानदार पारी खेली.
सभी Cricket Match Prediction और Fantasy Tips प्राप्त करें - CLICK HERE
Cricket Match Prediction | IPL 2022 Auction | Today Match Fantasy Tips | Fantasy Cricket Tips | ICC Teams Rankings| Ashes 2021-22 News | Cricket Live Score