भारत और इंग्लैड के बीच जारी 3 वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मैच फिलहाल पुणे के मैदान पर जारी है। मैच के दौरान इंग्लैंड ने टॉस जीत और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। मैच के दौरान जब इंग्लैंड की टीम फील्डिंग करने मैदान पर उतरी तो इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स बड़ी गलती कर बैठे, जिसकी वजह से अंपायर ने उन्हे वार्निंग दी।
बेन स्टोक्स ने किया स्लाइवा का इस्तेमाल
भारतीय क्रिकेट टीम के पारी के चौथे ओवर के दौरान जब रीस टॉपले गेंदबाजी कर रहे थे इसी दौरान इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने गेंद को चमकाने के लिए लार लगाते हुए देखे गए। इसके बाद मैदानी अंपायर वीरेंद्र शर्मा ने उन्हे तुरंत वार्निंग दी।
यह पहली बार नहीं है इंग्लैंड के भारत दौरे पर दूसरी बार वह ऐसा करते हुए देखे गए। इससे पहले भारत के खिलाफ अहमदाबाद में हुए डे-नाइट टेस्ट में भी उन्हें इस हरकत के लिए वॉर्निंग मिली थी।
अंपायर्स ने स्टोक्स को दी वॉर्निंग
बेन स्टोक्स से ऐसा देखने के बाद अंपायर ने भारत की पारी के चौथे ओवर में स्टोक्स ने लार लगाई। बेन स्टोक्स के ऐसा करने के बाद ऑन-फील्ड अंपायर नितिन मेनन और वीरेंद्र शर्मा ने उन्हें और कप्तान जोस बटलर को वॉर्निंग दी।
इस ओवर में भारतीय क्रिकेट टीम को बड़ा झटका भी लगा था। दरअसल इसी ओवर में रीस टॉपले की गेंद पर शिखर धवन को आउट किया था। धवन का कैच बेन स्टोक्स ने ही पकड़ा था।
ICC ने लार लगाने पर लगाई है रोक
आपको बता दें की कोरोना के कारण इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने फिलहाल गेंद पर लार लगाने पर रोक लगा रखी है। मैच के दौरान बेन स्टोक्स द्वारा की गई ऐसी हरकत के बाद मैदानी अंपायर द्वारा गेंद को सैनिटाइज किया गया। आईसीसी के इस नियम में किसी टीम द्वारा तीसरी बार ऐसी गलती के बाद जुर्माना भी लगाएगी।
ICC के नियम के मुताबिक, गेंद पर लार लगाने वाली टीम को 2 बार चेतावनी दी जाएगी। अगर तीसरी बार भी ऐसी हरकत हुई तो बैटिंग टीम को 5 पेनल्टी रन मिलेंगे।