जब से Ben Stokes ने टेस्ट टीम की कमान संभाली है, किसी ने सोचा भी नहीं था कि इंग्लैंड लाल गेंद के प्रारूप में अपनी किस्मत में अचानक से एक मोड़ ले लेगा। बेन की कप्तानी में टेस्ट टीम विरोधी टीम के नाक में दम करती हुई नजर आ रही है। न्यूजीलैंड को टेस्ट सीरीज में हराने के बाद, अब टीम ने इंडिया को भी निर्णायक मुकाबले में मात दे दी। इस जीत के बाद बेन ने कहा कि मैं चाहता था कि भारतीय टीम 450 रन बनाए।
Ben Stokes 450 का टारगेट चेज़ करने के लिए भी थे तैयार
बेन स्टोक्स ने स्काई स्पोर्ट्स के साथ हुई बातचीत के दौरान कहा कि वे चाहते थे कि भारतीय टीम 450 रन बनाए ताकि वे अपनी टीम के बल्लेबाजों को आजमा सकें। इंग्लैंड टेस्ट टीम के कप्तान ने कहा,
''पता नहीं यह लाइन (टेस्टिंग) कहां खत्म होती है। मैं तो यही चाहता था कि भारतीय टीम 450 रनों तक पहुंचे, ताकि हम यह देख सकें कि हम क्या कर सकते हैं। मैंने कल (मैच के चौथे दिन) दिन का खत्म होने के बाद कहा था कि यह समझो की भारतीय टीम हमें किस तरह से देख रही होगी। मैच अब चौथी पारी में है और उनका पूरा ध्यान हमारे खेलने के तरीकों पर ही होगा। साथ ही वह घबरा भी रहे होंगे।''
Ben Stokes ने कोच ब्रेंडन मैकुलम की रणनीति का किया खुलासा
स्काई स्पोर्ट्स के साथ अपनी बातचीत को आगे बढ़ाते हुए बेन स्टोक्स ने कहा कि उन्हें ड्रेसिंग रूम से सीधा निर्देश मिला था कि मैदान में जाएं और तोड़फोड़ कर दें। बेन स्टोक्स ने खुलासा करते हुए कहा,
''बतौर एक टीम इस स्थिति में होने पर टीमें अपनी पारी खत्म करने से डरेंगी. खासकर जब उनके पास बढ़त भी हो। हमें ड्रेसिंग रूम से सीधा निर्देश मिला था कि मैदान में जाएं और तोड़फोड़ कर दें। कोच ने भी नतीजों पर नहीं, बल्कि एंजॉय करने पर ध्यान देने के लिए कहा। जब आपके पास मैदान में जाकर क्या करना है, यह पता हो तो ऐसे में खेल काफी सरल भी हो जाता है।''
दूसरी पारी के दौरान Ben Stokes ने मचाया था तहलका
टीम इंडिया (ENG vs IND) की पहली पारी के दौरान बेन को एक ही सफलता हासिल हो पाई थी। लेकिन दूसरी पारी के दौरान Ben Stokes ने चार विकेट अपने नाम की। बेन स्टोक्स ने विराट कोहली, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह का विकेट अपने नाम किया।