वर्ल्ड कप शुरू होने से 20 घंटे पहले टीम को तगड़ा झटका, ये खूंखार ऑल राउंडर अचानक हुआ बाहर

author-image
Alsaba Zaya
New Update
World Cup 2023 शुरू होने से 20 घंटे पहले टीम को तगड़ा झटका, ये खूंखार ऑल राउंडर अचानक हुआ बाहर

विश्व कप 2023 (World Cup 2023)की शुरुआत होने में अब महज 20 घंटे का समय रह गया है. सभी टीमें मेगा इवेंट में अपना बेस्ट प्रदर्शन देने के लिए मैदान पर ज़ोरों शोरों के साथ पसीना बहा रही है. पहला मैच इंग्लैंड बनाम न्यूज़ीलैंड के बीच खेला जाएगा, जबकि टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत 8 अक्टूबर को करेगी, जहां उसका सामना ऑस्ट्रेलिया से होने वाला है. मेगा इवेंट के आगाज़ से पहले टीम का एक घातक ऑलराउंडर चोट के कारण बाहर हो चुका है. ये खिलाड़ी टीम के लिए काफी अहम था.

World Cup 2023 के पहले मैच से बाहर हुआ ये खिलाड़ी

Ben Stokes

5 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड की टीम आमने सामने होंगी. इस मैच से पहले इंग्लैंड के घातक ऑलराउंडर बेन स्टोक्स (Ben Stokes)से जुड़ी बड़ी खबर आई है. वह इस मैच में अपनी कुल्हे की चोट के कारण अंतिम एकादश का हिस्सा नहीं होंगे. वह इंग्लैंड के लिए सबसे घातक खिलाड़ी माने जा रहे हैं. बता दें कि उन्होंने वनडे फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा कर दी थी, लेकिन इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने उन्हें विश्व कप 2023 (World Cup 2023)के लिए वनडे में वापिस बुलाया है.

 शानदार फ़ॉर्म मे चल रहे हैं Ben Stokes

Ben Stokes

वनडे में वापसी के बाद बेन स्टोक्स (Ben Stokes) शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. उन्होंने हाल ही में खेली गई न्यूज़ीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज़ में अपने बल्ले से कोहराम मचा दिया था. पहले वनडे मैच में स्टोक्स ने 69 गेंद में 52 रन बनाए थे, जबकि दूसरे मैच में उन्होंने 1 रन की पारी खेली थी, लेकिन तीसरे मैच में इस खिलाड़ी ने इतिहास रच दिया था उन्होंने 124 गेंद में182 रनों की पारी खेली थी. अपनी इस इनिंग्स के साथ वह वनडे में एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले इंग्लैंड के इकलौते बल्लेबाज़ बन गए.

World Cup 2023 के लिए इंग्लैंड का दल

जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), मोईन अली, गस एटकिंसन, जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रूक, सैम कर्रन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, आदिल राशिद, जो रूट, बेन स्टोक्स, रीस टॉप्ले, डेविड विली, मार्क वुड और क्रिस वोक्स.

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

यह भी पढ़ें: ऋतुराज गायकवाड़ के लिए आई बड़ी खुशखबरी, अब टीम इंडिया के लिए वर्ल्ड कप 2023 खेलेगा धोनी का चेला

ben stokes jos buttler eng vs nz World Cup 2023