बेन स्टोक्स की विदाई में रासी ने डाला खलल, अपने आखिरी ODI में अंग्रेजी बल्लेबाज को इस बात का होगा अफसोस, देखें VIDEO

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
IPL 2023:16 करोड़ी बेन स्टोक्स फेरेंगे एमएस धोनी के अरमानों पर पानी, ऑक्शन के बाद इन 3 कारणों से हुआ साबित

इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज जारी है। वहीं इंग्लैंड टेस्ट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने मंगलवार यानी 19 जुलाई को साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपना विदाई वनडे मैच खेला। लेकिन रस्सी वैन डेर डूसन के शतक ने बेन स्टोक्स के एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से विदाई को बिगाड़ने में मदद की। अफ्रीका ने रस्सी की शतकीय पारी के दम पर पहला वनडे जीता और इसी के साथ अफ्रीका इस समय इंग्लैंड से 1-0 से आगे चल रही है।

इस तरह हुआ Ben Stokes का आखिरी वनडे मुकाबले में स्वागत

Ben Stokes

आखिरी वनडे मैच के लिए स्टेडियम में स्टोक्स का तालियों से स्वागत किया गया। मैदान पर एंट्री के दौरान छोटे बच्चे इंग्लैंड के झंडे के साथ खड़े थे। इंग्लैंड की टीम बेन स्टोक्स के पीछे आई। ये पल बेन के लिए बेहद ही इमोशनल था। मैदान पर कदम रखते हुए बेन स्टोक्स अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख पाए और उनके आंखों से आंसू छलक पड़े।

डरहम क्रिकेट ग्राउंड स्टोक्स का होम ग्राउंड है। वह (Ben Stokes) 2009 से डरहम क्रिकेट काउंटी से जुड़े हुए हैं। इंग्लैंड क्रिकेट ने इस घटना का वीडियो शेयर किया है। हालांकि स्टोक्स (Ben Stokes) ने अपने आखिरी वनडे मैच का अंत वैसा नहीं किया जैसा वह चाहते थे।

Ben Stokes अपने आखिरी वनडे मैच में रहे फ्लॉप

Ben Stokes

बेन स्टोक्स ने सोमवार को वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया था। स्टोक्स ने पहले मैच से पहले संन्यास की घोषणा कर दी थी। इसके बाद बेन ने कहा था कि वे साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपना आखिरी मुकाबला खेलने वाले हैं। ये मैच बेन के लिए बेहद ही खास होने वाला था, लेकिन वे इस मैच में रन ही नहीं बना पाए। बेन महज 5 रन बनाकर एडन मार्क्रम की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए।

https://twitter.com/lone_pair_/status/1549464361336729600?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1549464361336729600%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fndtv.in%2Fcricket%2Fben-stokes-will-regret-his-performance-against-south-africa-in-his-last-odi-see-his-farewell-in-video-hindi-3175050

वहीं उन्होंने पांच ओवर फेंककर 44 रन दिए और उन्हें कोई सफलता नहीं मिली। अपने फेयरवेल मैच में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाने का उन्हें अफसोस ज़रूर होगा। अगर बेन के वनडे करियर की बात करें तो उन्होंने 105 मैचों में 38.98 के औसत और 95 से अधिक के स्ट्राइक-रेट के साथ 3 शतक और 21 अर्द्धशतक के साथ 2,924 रनों के साथ अपने एकदिवसीय करियर का अंत किया। उन्होंने एकदिवसीय मैचों में 74 विकेट भी लिए।

रस्सी की शतकीय पारी ने Ben Stokes के विदाई मैच को बनाया नाइटमेयर

Rassie van

रस्सी वैन डेर डूसन के करियर के सर्वश्रेष्ठ शतक ने प्रोटियाज को इंग्लैंड के खिलाफ अपनी तीन मैचों की एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय (वनडे) श्रृंखला में 1-0 की बढ़त लेने में मदद की। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने इंग्लैंड के डरहम में 117 गेंदों (10 चौकों) में 134 रन बनाए।

साउथ अफ्रीका ने वैन डेर डूसन के विस्फोटक प्रदर्शन के दम पर पांच विकेट के नुकसान पर 333 रन बनाए। उनके अलावा एडेन मार्कराम (61 गेंदों में 77, 9 चौकों पर 77 रन) और जानेमन मलान (77 गेंदों में 57, 5 चौकों) ने बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया। वैन की बल्लेबाजी और तबरेज़ शम्सी की घातक गेंदबाजी के दम पर अफ्रीका ने 62 रन से पहला मैच अपने नाम कर लिया।

ben stokes ENG vs WI Rassie van dar Dussen