बेन स्टोक्स बोले, जो रूट पहले से ही इंग्लैंड के हैं सबसे महान कप्तान, उन्हें किसी एशेज जीत की जरूरत नहीं

Published - 31 Aug 2021, 05:05 PM

बेन स्टोक्स ने कप्तान बनते ही लिया बड़ा फैसला, जो रूट को इस नंबर पर कराएंगे बल्लेबाजी

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला के तीन मैच खेले जा चुके हैं। तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड के मैच जीतने के बाद जो रूट इंग्लैंड के सबसे सफल कप्तान बन गए हैं। इस सिलसिले में इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने कप्तान और करीबी दोस्त जो रूट को इंग्लैंड का अब तक का सबसे महान टेस्ट कप्तान होने का दावा किया है। रूट ने हाल ही में माइकल वॉन को पछाड़कर अपने इतिहास में सबसे अधिक मैच जीतने वाले बन गए।

क्रिकेट वेबसाइट द्वारा पूछे गए सवाल का Ben Stokes ने दिया जवाब

ben stokes

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने अपने देश के लिए 51 टेस्ट में कप्तानी की है, जिनमें से 26 में उन्हें जीत नसीब हुई है। जबकि रूट ने पिछले हफ्ते ही भारत के खिलाफ हेडिंग्ले टेस्ट में जीत दर्ज करने के बाद कुल 55 टेस्ट में उन्हें पीछे छोड़ दिया है। रूट की अगुआई में यह कुल 27 वीं जीत रही, इस मैच में पारी से जीत दर्ज कर इंग्लैंड ने श्रृंखला 1-1 से बराबर कर ली है। इस साल के अंत में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज श्रृंखला भी खेली जानी है।

भले ही इस श्रृंखला में इंग्लैंड ना जीत दर्ज कर सके। लेकिन, फिर भी आलराउंडर खिलाड़ी Ben Stokes के अनुसार रूट इंग्लैंड के सबसे महान कप्तान हैं। बता दें कि बेन स्टोक्स ने हाल में ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से अनिश्चित काल के लिए दूसरी बना ली है। क्रिकेट वेबसाइट स्काई स्पोर्ट्स ने ट्विटर पर एक सवाल पोस्ट किया जिसमें पूछा गया कि क्या जो रूट को इंग्लैंड के महान कप्तानों में से एक बनने के लिए एशेज जीत की जरूरत है। तब इसके जवाब में आलराउंडर खिलाड़ी Ben Stokes ने जोर देकर कहा कि रूट वास्तव में सबसे महान हैं।

बचपन में देखा था कप्तानी करने का सपना : जो रूट

Joe Root-IND vs ENG

इंग्लैंड टीम के वर्तमान कप्तान जो रूट ने हाल में चल रही टेस्ट सीरीज के तीन मैचों में लगातार तीन शतक लगाकर खुद का स्तर बहुत ही ऊपर बढ़ा लिया है। तीसरे टेस्ट में उनके शानदार शतक के बाद इंग्लैंड के कप्तान के रूप में उन्होंने अपना 27 वां टेस्ट मैच जीत लिया है। इस यादगार उपलब्धि और माइकल वॉन के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ने के बाद रूट ने कहा कि, " अपने बचपन के सपने को जी रहा हूं"

इस बारे में बात करते हुए इंग्लिश कप्तान जो रूट ने कहा है कि,

" मैंने खेल से पहले उल्लेख किया है कि मैं इंग्लैंड की कप्तानी करने के अपने बचपन के सपने को जी रहा हूं। यह कुछ ऐसा है जिसे मैंने वास्तव में छोटा था तभी से करने का सपना देखा था। वॉन से आगे निकलने के बाद मुझे गर्व महसूस हो रहा है। जब तक हमें लगता है कि हम सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं और मैं अपने दिमाग में इसके लिए बेहतर आदमी हूं।"

Tagged:

बेन स्टोक्स माइकल वॉन इंग्‍लैंड क्रिकेट टीम भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज 2021 जो रूट
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.