वर्ल्ड कप 2023 के बीच टीम को लगा तगड़ा झटका, यह खतरनाक ऑलराउंडर अचानक हुआ टूर्नामेंट से बाहर

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
वर्ल्ड कप 2023 के बीच टीम को लगा तगड़ा झटका, यह खतरनाक ऑलराउंडर अचानक हुआ टूर्नामेंट से बाहर

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ICC ODI World Cup 2023) के रोमांच का आगाज हो चुका है। इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड भिड़ंत के साथ मेगा टूर्नामेंट शुरू हुआ। लेकिन जोस बटलर की अगुवाई वाली टीम के लिए विश्व कप (World Cup 2023) की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। पहले मैच में टीम को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। वहीं, अब इंग्लैंड को अपने दूसरे मैच से पहले तगड़ा झटका लगा है। टीम का स्टार खिलाड़ी अनफ़िट होने की वजह से बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले मैच का हिस्सा नहीं बन पाएंगे।

World Cup 2023 के बीच इस टीम को लगा तगड़ा झटका 

world cup 2023

दरअसल, बांग्लादेश के खिलाफ भिड़ंत से पहले इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान जोस बटलर ने धाकड़ खिलाड़ी बेन स्टोक्स की फिटनेस को लेकर बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया है कि ऑलराउंडर बेन स्‍टोक्‍स (Ben Stokes) पूरी फिटनेस हासिल करने के करीब हैं और इसलिए बांग्‍लादेश के खिलाफ मैच में नहीं खेलेंगे। कप्तान ने जानकारी देते हुए कहा,

"हां, बेन स्‍टोक्‍स का खेलना मुश्किल है। उन्‍हें नेट्स पर वापसी करते देख खुशी हुई और वो पूरी फिटनेस हासिल करने के करीब हैं। मगर बांग्‍लादेश के खिलाफ मैच में खेलना उनका मुश्‍किल है।"Set featured image

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर

पहले मैच में खली थी कमी 

publive-image

5 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के साथ खेले गए आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के अपने पहले मुकाबले में इंग्लैंड टीम को बेन स्टोक्स की काफी कमी खली थी। इसमें कीवी टीम ने इंग्लैंड को 9 विकेट से पटखनी दी थी। इस मैच में जोस बटलर के अलावा कोई भी बल्लेबाज रन नहीं बना सका था। दूसरी ओर, सैम करण इकलौते ऐसे गेंदबाज रहे जिसके हाथ सफलता लगी। ऐसे में इंग्लैंड के फैंस और टीम प्रबंधन को बेन स्टोक्स की काफी याद आ रही थी। इसी के साथ बता दें कि इंग्लैंड को अपना अगला मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ खेलना है।

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा 

australia cricket team ben stokes ICC ODI World Cup 2023