एशिया कप 2023 के बीच आई बुरी खबर, ये धाकड़ ऑलराउंडर अचानक हुआ चोटिल, अगली सीरीज से भी बाहर

author-image
Alsaba Zaya
New Update
Asia Cup 2023 के बीच आई बुरी खबर, ये धाकड़ ऑलराउंडर अचानक हुआ चोटिल, अगली सीरीज से भी बाहर

एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023)का आगाज़ 30 अगस्त से शुरु हो चुका है. हालांकि टूर्नामेंट का आधा सफर अब खत्म हो गया है. कुल 6 टीमों ने इस बार हिस्सा लिया था, जिसमें दो टीम नेपाल और अफगानिस्तान का एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023)से सफर खत्म भी हो गया है. एशिया कप के घमासान के दौरान एक धमाकेदार ऑलराउंडर चोटिल हो गया है. ये खिलाड़ी अपनी टीम के लिए घातक साबित हो सकता था, लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि ये खिलाड़ी आगामी टेस्ट सीरीज़ से भी बाहर हो जाएगा.

Asia Cup 2023 के दौरान लगा झटका

Ben Stokes

दरअसल एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के दौरान इंग्लैंड के तगड़ा झटका लगा है. इंग्लैंड अगले साल भारत का दौरा करने वाली है, जहां पर भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैच की टेस्ट सीरीज़ खेली जाएगी. हालांकि इस सीरीज़ में कप्तान बेन स्टोक्स घुटने की सर्जरी की वजह से हिस्सा नहीं ले सकते हैं. उन्हें एशेज़ सीरीज़ के दौरान घुटने में तकलीफ का सामना करना पड़ा था.

उन्होंने एशेज़ सीरीज़ के आखिरी तीन मैच में गेंदबाज़ी नहीं की थी. एक संवाद का हिस्सा बने स्टोक्स ने कहा है कि वह विश्व कप 2023 के बाद घुटने की सर्जरी करवाने की योजना बना रहे हैं. अगर स्टोक्स सर्जरी करवाते हैं तो वह भारत के खिलाफ होने वाली 5 मैच की टेस्ट सीरीज़ में हिस्सा नहीं ले पाएंगे, क्योंकि सर्जरी के बाद मैदान पर वापसी करने के लिए 2,3 महीने का समय लगता है.

मैं एक्सपर्ट से बात कर रहा हूं. बेन स्टोक्स

Ben Stokes

अपनी होने वाली सर्जरी को लेकर बेन स्टोक्स ने कहा

"मैं कुछ स्पेशलिस्ट्स से बात कर रहा हूं. हमारी एक योजना है. यह अच्छा है कि वर्ल्ड कप के बाद हमारे पास एक अच्छी योजना है जिस पर हम अमल कर सकते हैं.’ मैं अगले समर सीजन में एक अदद ऑलराउंडर के रूप में खेलना चाहता हूं. मेरा प्लान इन सर्दियों में वर्ल्ड कप में खेलना और उसके बाद घुटने की समस्या से निजात पाना है".

25 जनवरी से होगा आगाज़

IND vs ENG

दरअसल विश्व कप 2023 का फाइनल मैच 19 नवंबर को खेला जाएगा. अगर इसके बाद बेन स्टोक्स सर्जरी करवाते हैं तो वह 2 से 3 महीनों तक मैदान से दूर हो जाएंगे. इस स्थिति में वह भारत के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज़ का हिस्सा नहीं बन पाएंगे. भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज़ का आगाज़ 25 जवनरी को होगा, जबकि 5वां मैच 7 मार्च को खेला जाएगा.

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

team india ben stokes Ind vs Eng asia cup 2023