टीम इंडिया को भारत में 5-0 से हराएगा इंग्लैंड! बेन स्टोक्स ने रोहित शर्मा को दी 'बैजबॉल की धमकी

author-image
Rubin Ahmad
New Update
टीम इंडिया को भारत में 5-0 से हराएगा इंग्लैंड! Ben Stokes ने रोहित शर्मा को दी 'बैजबॉल की धमकी

Ben Stokes: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों एशेज सीरीज खेली गई. इस सीरीज का आखिरी मुकाबला 31 जुलाई को खेला गया. जिसे इंग्लिश ने बैजबॉल क्रिकेट (Bazball Cricket) से अंतिम दिन बड़े ही रोमांचक तरीके से 49 रनों से जीत लिया. यह सीरीज 2-2 से टाई पर छूट गई जबकि चौथा मुकाबला बारिश की वजह धुल गया था.

वहीं पांचवें टेस्ट में मिली जीत के बाद कप्तान बैन स्टोक्स (Ben Stokes) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों से वार्ता की. जिसमें एक पत्रकार वे स्टोक्स से पूछ लिया कि क्या आप भारत में भी बैजबॉल अंदाज में क्रिकेट खेलेंगे? जिस पर कप्तान ने बड़ा ही मजेदार जबाव दिया.

Ben Stokes ने दिया मजेदार जबाव 

Ben Stokes

बैजबॉल क्रिकेट (Bazball Cricket) इंग्लैंड की देन है. यह टीम टेस्ट प्रारूप में आक्रामक अंदाज से खेलती है. ब्रेंडन मैकुलम जब से इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कोच बने है.तब से इंग्लैंड ने बैजबॉल क्रिकेट खेलना शुरु कर दिया. यह टीम टेस्ट में कभी भी ड्रॉ की रणनीति के साथ मैदान पर नहीं उतरती है.

ऐसा ही कुछ एशेज सीरीज के पांचवें मुकाबले में देखने को मिला. इंग्लैंड बैजबॉल क्रिकेट पर टिका रहा और अपनी वापसी से सबको चौका दिया. वहीं बैन स्टोक्स (Ben Stokes) के प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूछा गया कि क्या भारत में भी बैजबॉल क्रिकेट का जादू देखने को मिलेगा?  जिस पर स्टोक्स  ने जबाव देते हुए कहा,

''मुझे याद कि है कि जब हमने न्यूजीलैंड को 3-0 से हराया था तब बातें कि जा रही था कि हम साउथ अफ्रीका के खिलाफ ऐसा नहीं कर सकते, फिर कहा गया कि पाकिस्तान के खिलाफ ऐसा नहीं कर सकते. ऐसा ही कुछ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सुन्ने को मिला. यह तो समय तय करेगा.''

अगले साल इंग्लैंड और भारत की होगी भिड़ंत

IND vs ENG

इंग्लैंड और भारत (IND vs ENG 2024) के बीच अगले साल जनवरी में 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी. जिसमें दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखनों मिल सकती है. ऐसे में टीम इंडिया को इ्ग्लैंड के बैजबॉल क्रिकेट (Bazball Cricket)  से बचना होगा. क्योंकि इस टीम को बैजबॉल  काफी रास आता है. ब्रेंडन मैकुलम के कार्यकाल में अभी तक 18 टेस्ट मैच खेले गए हैं जिसमें 14 मुकाबलों में जीत मिली है. बैजबॉल  का मतलब होता तेजी से बल्लेबाजी करते रन जुटाना.

यह भी पढ़े: इस फ्लॉप खिलाड़ी का करियर चमकाने के लिए राहुल द्रविड़ ने कर दिया टीम इंडिया का बेड़ागर्क, विश्वकप में कटेगी नाक

ben stokes IND vs ENG 2024