रोहित के बाद इंग्लैंड के विकेटकीपर बेन फॉक्स भी हुए कोरोना पॉजिटिव, क्या ENG-IND सीरीज पर पड़ेगा असर

Published - 26 Jun 2022, 11:15 AM

ben fox

इंग्लैंड क्रिकेट टीम इस वक्त न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के साथ तीसरा व सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच खेल रही है। लेकिन इस बीच टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज बेन फॉक्स (Ben Foakes) कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। फॉक्स, लीड्स में खेले जा रहे इस टेस्ट की प्लेइंग-XI का हिस्सा थे। लेकिन उनके कोविड पॉजिटिव होने के बाद अब उनकी जगह सैम बिलिंग्स कीपिंग की जिम्मेदारी संभालते नजर आएंगे। कहीं ना कहीं एक बार फिर भारत- इंग्लैंड सीरीज पर कोरोना का खतरा मंडराने लगा है।

Ben Foakes हुए कोरोना संक्रमित

England vs New Zealand के बीच लीड्स के मैदान पर तीसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। फोक्स लीड्स में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे टेस्ट का हिस्सा थे और चौथे दिन का खेल शुरू होने से पहले Ben Foakes कोविड पॉजिटिव पाए गए। जिसके बाद उन्हें फौरन आइसोलेशन में भेज दिया गया है और उनकी जगह अब सैम बिलिंग्स कीपिंग की जिम्मेदारी संभालेंगे।

बता दें, न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे दिन के खेल के दौरान ही Ben Foakes पीठ में दर्द की तकलीफ थी। जिसके चलते NZ की दूसरी पारी में फोक्स की जगह जॉनी बेयरस्टो विकेटकीपिंग करने मैदान पर उतरे। फिर शनिवार शाम में फोक्स का कोविड टेस्ट किया गया, जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव सामने आई।

रोहित शर्मा भी मिले हैं कोरोना पॉजिटिव

Rohit Sharma, Ben Fox

टीम इंडिया भी इस वक्त इंग्लैंड दौरे पर है। जहां, इंग्लैंड और भारत के बीच 1 जुलाई से खेले जाने वाले 5वें टेस्ट की शुरुआत होने वाली है। इससे पहले भारतीय टीम लीसेस्टशायर के साथ प्रैक्टिस मैच खेल रही है। इस दौरान टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा कोविड पॉजिटिव हो गए हैं। जिसके बाद बीसीसीआई ने उन्हें आइसोलेशन में भेज दिया है।

खुद बीसीसीआई ने प्रेस रिलीज जारी करते हुए कहा है, “टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने शनिवार को आयोजित रैपिड एंटीजन टेस्ट (आरएटी) में कोविड​​-19 पॉजिटिव पाया गया है। वह फिलहाल टीम होटल में आइसोलेशन में है और बीसीसीआई की मेडिकल टीम की देखरेख में है। उनकी सीटी वैल्यू का पता लगाने के लिए रविवार को आरटी-पीसीआर टेस्ट किया जाएगा।”

क्या फिर मंडरा रहा है ENG-IND सीरीज पर कोरोना का खतरा

दुनियाभर में कोरोना वायरस के मामले में धीरे-धीरे कमी आई और इसी के साथ क्रिकेट की गाड़ी भी पटरी पर लौट आई। लेकिन ब्रिटेन में अभी स्थिति पूरी तरह से कंट्रोल में नहीं है। ऐसे में लगातार हो रहे क्रिकेट में कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं। यदि इस तरह लगातार टीमों में कोरोना के मामले सामने आते रहे, तो एक बार फिर इंग्लैंड-भारत के बीच खेली जाने वाली सीरीज कोरोना की भेंट चढ़ सकती है।

Tagged:

ENG vs IND team india
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.