चैंपियंस ट्रॉफी से 4 दिन पहले पूरी तरह फिट हुआ ये खिलाड़ी, जल्द भारत से होने वाला है रवाना
Published - 15 Feb 2025, 11:04 AM

Table of Contents
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है। 19 फरवरी को कराची में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड पहले भिड़ंत के लिए आमने-सामने होगी। लेकिन इसके आगाज से चार दिन पहले क्रिकेट फैंस के लिए बड़ी खबर सामने आई है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए एक खूंखार खिलाड़ी भारत से रवाना हो गया है, जबकि कयास लगाए जा रहे थे कि इस खिलाड़ी को टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ सकता है। तो आइए जानते हैं कि कौन है ये खिलाड़ी….
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारत से रवाना हुआ ये खिलाड़ी
19 फरवरी से शुरू होने वाले आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए सभी टीमों ने कमर कस ली है। आठ साल बाद आयोजित हो रहे इस टूर्नामेंट को लेकर खिलाड़ियों के साथ-साथ प्रशंसक भी काफी उत्साहित हैं। हालांकि, कई मजबूत खिलाड़ियों को अनफिट होने के कारण चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर होना पड़ेगा। जसप्रीत बुमराह, पैट कमिंस, मिचेल मार्श जैसे धुरंधर इंजरी की वजह से मार्की टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। इस बीच इंग्लैंड क्रिकेट टीम और उसके फैंस के लिए खुशखबरी सामने आई है। यह तेजतर्रार इंग्लिश खिलाड़ी भारत से पाकिस्तान के लिए उड़ान भर ली है।
टूर्नामेंट शुरू होने से पहले हुए फिट
दरअसल, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) से पहले इंग्लैंड ने तीन मैचों की वनडे और पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारत का दौरा किया था। इस दौरान 30 वर्षीय धाकड़ बल्लेबाज बेन डकेट चोटिल हो गए थे, जिसकी वजह से उन्हें अंतिम दो वनडे मैच से बाहर होना पड़ा। इसके बाद से ही खबरें आ रहे थी कि उन्हें आगमी मार्की टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ सकता है। लेकिन हालिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पूरी तरह से फिट हो चुके हैं। वह 22 फरवरी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंग्लैंड के पहले मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे।
वनडे सीरीज में मिली हार पर दिया था ऐसा बयान
गौरतलब है कि इंग्लैंड को भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में 3-0 से हार का सामना करना पड़ा है। इस बारे में बात करते हुए बेन डकेट ने कहा कि उन्हें इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि इंग्लैंड यह सीरीज जीतती है या नहीं। उनका मकसद चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) अपने नाम करना है। उन्होंने कहा,
"हम यहां एक चीज के लिए आए हैं और वह है चैंपियंस ट्रॉफी जीतना। हमें अब भी विश्वास है कि हम ऐसा कर सकते हैं। कुछ खिलाड़ी अपने पैर जमा रहे हैं और थोड़ी-बहुत फॉर्म में हैं। यह एक बड़ी सीरीज है, लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी बड़ी प्रतियोगिता है। अगर हम भारत से 3-0 से हार जाते हैं, तो मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता जब तक हम उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में हरा देते हैं। अगर हम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अच्छा करते हैं तो कोई भी इस सीरीज को याद नहीं रखेगा।"
Tagged:
Champions trophy 2025 Ben Duckett England Cricket Team