जिसे सबने माना वर्ल्ड कप 2023 फाइनल का दावेदार, वो ही निकली सबसे बेकार, 19 दिन पहले खुल गई पोल
Published - 16 Sep 2023, 07:05 AM

Table of Contents
विश्व कप 2023 (World Cup 2023)का आगाज़ 5 अक्टूबर से होने जा रहा है. दुनिया की 10 टीमें इस मेगा इवेंट का हिस्सा बनने के लिए तैयार हैं. विश्व कप 2023 का पहला मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड के बीच खेला जाएगा. हालांकि मेगा इवेंट में एक देश को विश्व कप 2023 में फाइनल का दावेदार माना जा रहा था लेकिन इस टीम ने अपने हालिया प्रदर्शन से सभी को निराश कर दिया. कई दिग्गज इस टीम को विश्व कप 2023 (World Cup 2023) का फाइनलिस्ट तक घोषित कर चुके थे. हालांकि उससे पहले इस टीम की जो कमजोरी खुलकर सामने आई है वो चौंकाने वाली है.
World Cup 2023 से पहले इस टीम के प्रदर्शन ने चौंकाया
हम बात कर रहे हैं, पड़ोसी देश पाकिस्तान की, जिसने हाल ही में एशिया कप 2023 में हिस्सा लिया था. इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान ने बेहद खराब प्रदर्शन किया. हालांकि ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज खिलाड़ी मिचेल मार्श अपने बयान में पाकिस्तान को विश्व कप 2023 (World Cup 2023) की फाइनलिस्ट टीम तक घोषित कर चुके हैं. लेकिन पाकिस्तान ने एशिया कप 2023 के सुपर 4 में बेहद ही खराब प्रदर्शन कर अपने फैंस को निराश किया.
प्वांइट्स टेबल में सबसे नीचे पाकिस्तान
दरअसल एशिया कप 2023 के सुपर 4 में भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश ने एंट्री मारी थी. हालांकि पाकिस्तान सुपर 4 के प्वाइंट्स टेबल में सबसे नीचे पायदान पर रही, जिसे विश्व कप 2023 का दावेदार माना जा रहा था. उस टीम ने एशिया कप में ही दम तोड़ दिया. बता दें कि सुपर 4 में प्रत्येक टीमों ने 3-3 मुकाबलों में भाग लिया था,
प्वॉइंट्स टेबल पर नज़र डालें तो टीम इंडिया 4 अंक के साथ पहले पायदान पर है, श्रीलंका भी 4 अंक के साथ दूसरे स्थान पर है. वहीं बांग्लादेश के पास 2 अंक, जबकि पाकिस्तान के पास भी 2 अंक है लेकिन उसका रन रेट बांग्लादेश से भी खराब है. बांग्लादेश के पास -0.463 रन रेट है तो पाकिस्तान के पास -1.283 रन रेट है.
Asia Cup Super 4s Table:
1. India.
2. Sri Lanka.
3. Bangladesh.
4. Pakistan.- Pakistan finished at the last position! pic.twitter.com/cV7IPcQYOt
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) September 15, 2023
भारत और श्रीलंका से खानी पड़ी मात
पाकिस्तान ने सुपर 4 का पहला मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ खेला था, जिसमें पाकिस्तान ने बांग्लादेश को हरा दिया था. वहीं पाक का दूसरा मुकाबला भारत से हुआ था. इस मैच में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 228 रनों से मात दी थी. इसके अलावा पाकिस्तान को श्रीलंका के आगे भी घुटने टेकने पड़े थे. एशिया कप 2023 के फाइनल में भारत और श्रीलंका ने जगह बनाई है.
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा
Tagged:
World Cup 2023 Pakistan Cricket Team asia cup 2023 IND vs PAK