IND vs BAN सीरीज से पहले रोहित शर्मा को आई गणपति बप्पा की याद, जय शाह के साथ मंदिर पहुंचकर किये दर्शन

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Rohit Sharma

भारत बनाम बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के लिए क्रिकेट फैंस काफी उत्साहित हैं। अगले महीने से दोनों टीमों के बीच यह सीरीज खेली जाएगी। इसमें टीम की कमान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के हाथों में होगी। 19 सितंबर से 23 सितंबर तक चेन्नई में पहला मुकाबला खेला जाएगा। लेकिन इससे पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई के सचिव जय शाह और कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) गणपति बप्पा के शरण में पहुंचे। वहीं, अब इन दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।

IND vs BAN टेस्ट सीरीज से पहले Rohit Sharma को आई गणपति बप्पा की याद

  • 19 सितंबर से रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया बांग्लादेश के खिलाफ पहला टेस्ट मैच खेलेगी। चेन्नई के एम ए चिदंबरम क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच टक्कर होगी।
  • लेकिन इससे पहले रोहित शर्मा बीसीसीआई के सचिव जय शाह के साथ गणपति बप्पा के दर्शन के लिए पहुंचे। दरअसल, सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही है।
  • इसमें रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और जय शाह सिद्धिविनायक मंदिर में पूजा-अर्चना करते दिखाई दे रहे हैं। बता दें कि दोनों आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 की पूजा के लिए सिद्धिविनायक मंदिर गए हुए थे।

Rohit Sharma जय शाह के साथ पहुंचे सिद्धिविनायक

  • 29 जून को केनिंगस्टन ओवल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मुकाबला खेला, जिसमें रोहित शर्मा (Rohit Sharma) एंड कंपनी के हाथ 7 रन से जीत लगी।
  • लगभग 17 सालों के बाद भारत टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम करने में सफल रहा था। टीम इंडिया की इस जीत को भूल पाना भारतीय फैंस के लिए बिल्कुल भी आसान नहीं है।
  • याद दिला दें कि आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के खत्म हो जाने के बाद विराट कोहली, रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा ने टी20 क्रिकेट को अलविदा कह दिया है।

बांग्लादेश के खिलाफ Rohit Sharma करेंगे की टीम की कप्तानी

  • भारतीय टीम को बांग्लादेश के साथ दो टेस्ट मैच खेलने हैं, जो आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 ​​का हिस्सा होंगे। इसमें टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथों में होगी।
  • 19 से 23 सितंबर तक चेन्नई के एम ए चिदंबरम क्रिकेट स्टेडियम में पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा, जबकि 27 सितंबर से 1 अक्टूबर तक ग्रीन पार्क स्टेडियम दूसरे मैच की मेजबानी करेगा।

यह भी पढ़ें: विराट कोहली की तरह बनने चले इस खिलाड़ी की खुल गई पोल, 2 गेंदों में ठंडे हो गए किंग बनने के सारे अरमान

यह भी पढ़ें: अचानक पृथ्वी शॉ की चमकी किस्मत, अगरकर ने इंग्लैंड फोन कर भेजा बुलावा, दलीप ट्रॉफी में हुई एंट्री

Rohit Sharma indian cricket team jay shah IND vs BAN IND vs BAN 2024