विराट कोहली (Virat Kohli) 21वीं सदी से सबसे उच्चतम कोटी के बल्लेबाजों में एक हैं. महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के बाद अगर किसी प्लेयर्स का नाम आता है तो वह किंह कोहली है. सचिन के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में 70 शतक जमा चुके हैं. वहीं एक खिलाड़ी ऐसा है जिसकी हर बात-बात पर विराट कोहली से तुलना की जाती है.
लेकिन, ये खिलाड़ी किंग कोहली से तुलना करने लायक ही नहीं हैं. क्योंकि, विराट ने टीम इंडिया को मुश्किल परिस्थिति में मैच जीताकर अपने आप को कई मौके पर साबित कर दिया है. लेकिन, विरात से तुलाना करने वाले खिलाड़ी प्रेशर में टॉय- टॉय फिश हो जाती है. आइए जानते हैं उस खिलाड़ी के बारे में...
बात-बात पर इस प्लेयर की Virat Kohli से होती है तुलना
- मॉर्डन क्रिकेट में मौजूदा समय में विराट कोहली (Virat Kohli) की टक्कर में कोई खिलाड़ी नजर नहीं आता है.
- विराट के नाम तीनों प्रारूपों में 80 शतक है. जबकि इंटरनेशनल क्रिकेट में 26,942 रन बनाए हैं जो अपने आप में एक दिग्गज खिलाड़ी की कहानी को बयां करते हैं.
- लेकिन, क्रिकेट प्रेमी हर बाक पर पाकिस्तान के सीमित ओवरो के कप्तान बाबर आजम की की तुलना विराट कोहली से कर बैठते हैं.
- जबकि हकीकत यह कि वह आकंड़ों में उनके आस-पास भी नहीं दिखते हैं. हाल ही में उनकी बांग्लादेश के खिलाफ पोल खुल गई है. जिसकी वजह से बाबर आजम को अपने मुल्क में फैंस के हाथों सोशल मीडिया पर जलील होना पड़ रहा है.
बाबर की प्रेशर में हो जाती है टॉय-टॉय फिश
- बांग्लादेश की टीम पाकिस्तान के दौरे पर है. जहां 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच रावलपींढी में खेला जा रहा है.
- इस मैच में बांग्लादेश के कप्तान नाजमुल हुसैन शांति ने टॉस जीतकर मेहमान टीम को पहले बैटिंग करने का निमत्रण दिया.
शान मसूद की कप्तानी में पहले बैटिंग करने उतरी पाकिस्तान की टीम बुरी तरह बिखर गई.
- पाकिस्तान के 14 रन पर 2 विकेट गिर गए. जिसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम के किंग बाबर आजम की मैदान पर एंट्री हुई.
- टीम प्रेशर में थी. दो बड़े विकेट गिर चुके थे. बांग्लादेश के खिलाड़ी पाक पर हावी थे. सामने दिग्गज बल्लेबाज बाबर क्रीज पर मौजूद थे.
- लेकिन, तेज गेंदबाज शोरफुल इस्लाम ने बाबर का दूसरी ही गेंद पर काम तमाम कर दिया और बाबर को बिना खाता खोले ही मैदान वापस जाना पड़ा.
PAK vs BAN: कुछ ऐसा है मैच का हाल
- पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट खेला जा रहा है.
- बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहली पारी में पाकिस्तान की शुरूआत काफी खराब रही.
- अब्दुल्ला शफीक 2 और कप्तान शान मसूद 6 रन बनाकर आउट हो गए. जबकि बाबर आजम अपना खात भी नहीं खोल चुके. दूसरे दिन साउद शकील और मोहम्मद रिजवान ने मोर्चा संभाला.
- इन दोनों खिलाड़ियों के बीच 150 रनों की पार्टनशिप हुई. जिसकी वजह से पाकिस्तान ने लंच ब्रैक तक 4 विकेट के नुकसान पर 256 रन बना लिए हैं. मोहम्मद रिजवान 89 और साउद शकील 86 रन बनाकर क्रीज पर खूंटा गाड़े खड़े हुए हैं.
यह भी पढ़ें: BCCI से फ्री में करोड़ों रुपये ले रहा है ये खिलाड़ी, साल 2024 में नहीं खेला 1 भी मैच फिर भी हुआ मालामाल