New Update
बांग्लादेश क्रिकेट टीम सितंबर में भारत (IND vs BAN) दौरा करने वाली है। दोनों टीमों के बीच टेस्ट और वनडे सीरीज खेली जाएगी। 19 सितंबर से टीम इंडिया टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेलेगी। लेकिन भारत दौरे (IND vs BAN) के शुरू होने से पहले बांग्लादेशी खिलाड़ी बुरी दौर से गुजर रहे हैं। बांग्लादेश में तख्तापलट होने के बाद से ही प्रदर्शनकारी काफी हिंसा कर रहे हैं। इस दौरान कई लोगों को अपनी जान से भी हाथ गंवाना पड़ा। वहीं, अब बांग्लादेश प्रोटेस्ट में फंसे एक खिलाड़ी के भाई की भी मौत हो गई है।
IND vs BAN: सीरीज से पहले इस खिलाड़ी पर टूटा दुखों का पहाड़
- श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में मुंह की खाने के बाद टीम इंडिया बांग्लादेश टेस्ट और टी20 सीरीज अपने नाम करने की कोश्शि करेगी. अगले महीने से बांग्लादेश के भारत दौरे का आगाज होगा.
- हालांकि, इससे पहले एक बांग्लादेशी खिलाड़ी पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. दरअसल, बांग्लादेश में चल रहे प्रोटेस्ट में बल्लेबाज अनामुल हक के भाई जैसे दोस्त की मौत हो गई है.
- अनामुल हक ने इस बात का खुद खुलासा किया है. उनका कहना है कि इस हादसे का उन पर काफी असर पड़ा है. इसलिए वह नहीं चाहते हैं कि ऐसा किसी के भी साथ हो.
खुद खिलाड़ी ने किया खुलासा
- क्रिकबज़ के हवाले से एक रिपोर्ट में अनामुल हक (Anamul Haque) के साथ हुए इस दुखद हादसे की जानकारी दी गई है. बांग्लादेशी खिलाड़ी ने इस बारे में बात करते हुए कहा कि,
- "मुझे लगता है कि आपने सुना होगा कि एक दोस्त, जो मेरे लिए भाई जैसा था, विरोध प्रदर्शन में मर गया। हम बहुत करीब थे. जब मैं उसके बारे में सोचता हूं तो भावुक हो जाता हूं।"
- "मैं कामना करता हूं कि यह ट्रेज़डी और ट्रॉमा किसी के साथ न हो। मैं चट्टोग्राम में था, इसलिए मैं ढाका में अपने परिवार तक नहीं पहुंच सका। इस त्रासदी से हर कोई किसी न किसी रूप में प्रभावित हुआ।"
ऐसा रहेगा IND vs BAN को शेड्यूल
- बात की जाए बांग्लादेश (IND vs BAN) के भारत दौरे की तो 19 सितंबर से टेस्ट सीरीज का आगाज होगा. जबकि दूसरा मुकाबला 27 सितंबर से खेला जाना है.
- वहीं, टी20 सीरीज के शेड्यूल पर नजर डाले तो 6 अक्टूबर को पहले टी20 मुकाबले को आयोजन किया जाएगा. दूसरा टी20 मैच 9 अक्टूबर को होगा. 12 अक्टूबर को तीसरा टी20 मुकाबला खेला जाना है.