टी20 विश्व कप 2024 के चयन से पहले इस गेंदबाज ने दिखाया आईना, कही ऐसी बात, रोहित शर्मा को देना पड़ेगा मौका

Published - 21 Apr 2024, 09:10 AM

टी20 विश्व कप 2024 के चयन से पहले इस गेंदबाज ने दिखाया आईना, कही ऐसी बात, रोहित शर्मा को देना पड़ेगा...

Rohit Sharma: आईपीएल 2024 (IPL 2024) के बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की नजर लीग में अपने प्रदर्शन से सबका ध्यान खींच रहे उन खिलाड़ियों पर है जिन्हें टी 20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) में जगह दी जा सकती है. यही वजह है के तमाम संभावित खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से टीम मैनेजमेंट का ध्यान अपनी तरफ खींचने की कोशिश कर रहे हैं.

दिल्ली कैपिटल्स और हैदराबाद के खिलाफ हुए मैच के बाद एक तेज गेंदबाज अपनी गेंदबाजी को लेकर एक अहम बयान दिया है जिसे भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के लिए संदेश के रुप में देखा जा रहा है.

Rohit Sharma को इस गेंदबाज ने दिया संदेश

  • दिल्ली कैपिटल्स और एसआरएच के बीच हुए मैच के बाद एसआरएच के गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) ने अपनी किफायती गेंदबाजी को लेकर बड़ा बयान दिया है.
  • भुवी ने कहा कि, "मैं अपनी गेंदबाजी से काफी खुश हूँ. गेंदबाजी अच्छी हो रही है और टीम की योजना के मुताबिक हो रही है.
  • ये सही है कि मैं ज्यादा विकेट हासिल नहीं कर पा रहा हूँ. लेकिन जल्द ही विकेटों की संख्या में भी आपको इजाफा देखने को मिलेगा."
  • भुवी का ये संदेश भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के लिए माना जा रहा है.

ये भी पढ़ें- IPL 2024 में 300 रन जड़ पाएगी SRH? ट्रेविस हेड के इस बयान से बाकी 9 टीमों में मची खलबली

दूसरे तेज गेंदबाज की तलाश

  • टी 20 विश्व कप 2024 से पहले भारतीय टीम को उस समय तगड़ा झटका लगा था जब तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी इंजरी की वजह से इस मेगा इवेंट से बाहर हो गए थे.
  • शमी के बाहर होने के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को उम्मीद थी कि जसप्रीत बुमराह के साथ मोहम्मद सिराज दूसरे तेज गेंदबाज की कमी पूरी कर सकते हैं.
  • सिराज का प्रदर्शन आईपीएल 2024 में बहुत खराब रहा है. वे न ही विकेट ले पा रहे हैं और न ही रन रोक पा रहे हैं. सिराज ने 6 मैचों में 10.41 की औसत से रन लुटाए हैं और सिर्फ 4 विकेट ले सके हैं.
  • इसी वजह से उन्हें 7 वें मैच से ड्रॉप कर दिया गया था. सिराज की असफलता ने रोहित शर्मा की परेशानी बढ़ा दी है.

ये गेंदबाज बन सकता है बेहतर विकल्प

  • भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) टी 20 विश्व कप 2024 में जसप्रीत के जोड़ीदार के रुप में श्रेष्ठ विकल्प हो सकते हैं. 87 टी 20 मैचों में 90 विकेट ले चुके भुवी को इस फॉर्मेट का लंबा अनुभव है.
  • वे पिछले टी 20 विश्व कप में भी भारत का हिस्सा थे और अच्छी गेंदबाजी की थी. लेकिन उनकी स्पीड कम होने की वजह से उन्हें विश्व कप के बाद टीम से ड्रॉप कर दिया गया था.
  • घरेलू क्रिकेट के बाद वे आईपीएल में भी किफायती और अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं और वेस्टइंडीज की परिस्थितियों में काफी प्रभावी हो सकते हैं.
  • इसलिए सिराज की जगह रोहित (Rohit Sharma) भुवी को भी मौका दे सकते हैं. बता दें कि लगातार रनों के रिकॉर्ड वाले आईपीएल 2024 में भुवी ने 7 मैचों में 4 विकेट लिए थे.
  • डीसी एसआरएच के बीच हुए मैच में उनकी इकोनॉमी मात्र 8.25 रही थी.

ये भी पढ़ें: रिंकू सिंह ने किंग कोहली का कर दिया करोड़ों का नुकसान, तो भड़के विराट ने निकाला गुस्सा, VIDEO में कैद हो गई घटना

Tagged:

bhuvneshwar kumar Rohit Sharma team india T20 World Cup 2024 IPL 2024 DC vs SRH
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.