टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले आधी हुई पाकिस्तान टीम की ताकत, ये खूंखार विकेटकीपर हुआ बुरी तरह चोटिल

Published - 21 Apr 2024, 10:36 AM

before t20 world cup 2024 pakistan player azam khan ruled out of pak vs nz t20 series due to injury

T20 World Cup 2024: अमेरिका और वेस्टइंडीज को संयुक्त रूप से टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) होस्ट करने की जिम्मेदारी मिली है. जिसकी शुरूआत जून में होने जा रही है. इस टूर्नामेंट के शुभारंभ होने में डेढ़ महीने का ही समय बचा है. उससे पहले टीमे अपने स्क्वाड को तैयार करने में लगी हुई हैं. इस बीच पाकिस्तान क्रिकेट टीम से निराश कर देने वाली खबर सामने आ रही है. उनका एक विस्फोटक विकेटकीपर-बल्लेबाज चोटिल हो गया है और टूर्नामेंट से पहले टीम की टेंशन बढ़ा दी है.

T20 World Cup 2024 से पहले पाक को लगा बड़ा झटका

  • टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) से पहले पाकिस्तान क्रिकेट में काफी बदलाव देखने को मिला है. शाहीन अफरीदी को हराकर दोबारा बाबर आजम को सीमित ओवरों का कप्तान बना दिया गया है.
  • इसके क्रिकेट से रिटायरमेंट ले चुके मोहम्मद आमिर और इमाद वसीम की वापसी हो चुकी है. विश्व कप की तैयारी से पहले पाकिस्तान की टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेल रही हैं.
  • जिससे में विस्फोटक बल्लेबाजों को तराशा जा रहा है. इस सीरीज के दौरान विकेटकीपर बल्लेबाज आजम खान (Azam Khan) चोटिल हो गए.

आजम खान टी20 सीरीज से हुए बाहर

  • पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज के दौरान के बड़ी खबर सामने आई है. विकेटकीपर बल्लेबाज आजम खान (Azam Khan) को काल्फ इंजरी हुई है.
  • जिसकी वजह से विस्फोटक बल्लेबाज 10 दिनों तक NCA में रहेंगे और पुनर्वास की प्रक्रिया से गुजरेंगे. रिपोर्ट के मुताबित आजम खान दोबारा इस टी20 सीरीज का हिस्सा नहीं बन पाएंगे. वह बिना मैच खेले ही इस सीरीज से बाहर हो गए हैं.

आजम का कुछ ऐसा रहा है करियर

  • आजम खान (Azam Khan) को PSL में तूफानी बल्लेबाजी करने की वजह से पाकिस्तान क्रिकेट टीम में चुना गया. उन्हें साल 2021 में टी20 फॉर्मेंट में डेब्यू करने का मौका मिला. लेकिन पीसएल में लंब लंबे छक्के जड़ने वाले आजम इंटरनेशनल क्रिकेट में अभी तक फ्लॉप साबित हुए हैं.
  • बता दें कि25 साल के विकेटकीपर बल्लेबाज आजम ने पाकिस्तान के लिए अभी तक 8 टी20 मैच खेले हैं. जिनकी 7 पारियों में 4.83 की औसत से सिर्फ 29 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका सर्वाधित स्कोर 10 रन का रहा है.

यह भी पढ़े: “उसको मत खिलाओ”, टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए दिग्गज की अजीत अगरकर को सलाह, इस खिलाड़ी को बाहर करने की उठाई मांग

Tagged:

T20 World Cup 2024 Azam Khan Pakistan Cricket Team
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.