New Update
टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) से पहले भारत में IPL का 17वां सीजन खेला जा रहा है. भारतीय खिलाड़ी आईपीएल में शानदार प्रदर्शन कर टी20 विश्व कप में जगह बनाने की जुगत में लगे हुए हैं. चयनकर्ता भी इनफॉर्म बल्लेबाजों को स्क्वाड में महत्व दे सकते हैं.
वहीं आईपीएल 2023 के शुरूआत में कछुए छाप बल्लेबाजी से सभी को हैरत में डालने वाला एक और बल्लेबाज अपनी लय में वापसी करते दिख रहा है. ऐसा कह सकते हैं कि टूर्नामेंट करूब देख इस बल्लेबाज ने अपनी गियर बदल ली है, और इस विश्व कप में जगह बनाने में लग गया है. आखिरकार कौन है वह खिलाड़ी आइए जानते हैं उस प्लेयर के बारे में...
T20 World Cup 2024 ये पहले फॉर्म में लौटा ये खिलाड़ी!
- आईपीएल 2024 को भारतीय खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) की तैयारी के तौर पर ले रहे हैं. भारतीय कप्तान भी इस बात को स्वीकार कर चुके हैं जो भी युवा बल्लेबाज यहां टैलेंट दिखाने में सफल रहता है उन्हें टीम में शामिल किए जाने पर विचार किया जा सकता है.
- टीम इंडिया से बाहर चल रहे केएल राहुल (KL Rahul) की आईपीएल में वापसी हुई, लोकेश राहुल इंजरी के चलते इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी के 3 टेस्ट मैच नहीं खेल सके थे. लेकिन, अब केएल राहुल लय में बल्लेबाजी करते दिख रहे हैं. आईपीएल में चेन्नई के खिलाफ उन्होंने मैच विनिंग पारी खेली.
- हालांकि इससे पहले वो मैदान पर लगातार संघर्ष कर रहे थे और उनके टी20 विश्व कप से बाहर होने की खबरें भी आने लगी थीं. लेकिन, अब उन्होंने अपनी बल्लेबाजी तेवर में बदलाव लाने शुरू कर दिये हैं.
चेन्नई के खिलाफ जमकर गरजा केएल राहुल का बल्ला
- केएल राहुल (KL Rahul) टीम के अहम खिलाड़ियों में से एक हैं. उन्हें बड़े टूर्नामेंट का बड़ा प्लेयर माना जाता है. वो भारत के लिए तीनों प्रारूप में खेल चुके हैं. उनके पास देश-विदेश में खेलने का अच्छा-खासा अनुभव है.
- जिसे चयनकर्ता टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में इस्तेमाल कर सकते हैं. उससे पहले लोकेश राहुल फॉर्म में आते दिख रहे हैं. आईपीएल के 34वें मुकाबले में उनका कहर देखने को मिला.
- केएल राहुल ने CSK के खिलाफ 82 रनों की मैच जीताऊ पारी खेली. उनकी इस पारी में 9 चौके और 3 छक्के भी देखने को मिले.
- दिलचस्प बात यह रही कि उन्होंने अपना स्ट्राइक रेट नहीं गिरने दिया. इस पारी के दौरान उनका स्ट्राइक रेट 150 के पार का ही रहा. जिसकी टी20 फॉर्मेट में खास डिमांड रहती है.
KL Rahul वेस्टइंडीज के लिए भर सकते हैं उड़ान
- वेस्टइंडीज और अमेरिका में टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) का आयोजन होना है. जिसकी शुरूआत जून में होने जा रही है. भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरूआत 5 जून से आयरलैड के खिलाफ करेगी.
- उससे पहले चयनकर्ता मई के पहले सप्ताह में टीम इंडिया की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर सकते हैं.
- जिसमें केएल राहुल (KL Rahul) के सिलेक्ट होने के पूरे चांस नजर आ रहे हैं. क्योंकि वह इंजरी के बाद अच्छी फॉर्म में दिख रहे हैं. जिसका फायदा भारत मिल सकता है.