टी20 वर्ल्ड कप 2024 करीब देख इस भारतीय खिलाड़ी ने बदली गियर, कछुए छाप बल्लेबाजी छोड़ अब बना रहा है दना-दन रन

Published - 20 Apr 2024, 06:34 AM

T20 World Cup 2024 करीब देख इस भारतीय खिलाड़ी ने बदली गियर, खतरनाक फॉर्म में की वापसी, पहले कछुए चाल...
  • वेस्टइंडीज और अमेरिका में टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) का आयोजन होना है. जिसकी शुरूआत जून में होने जा रही है. भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरूआत 5 जून से आयरलैड के खिलाफ करेगी.
  • उससे पहले चयनकर्ता मई के पहले सप्ताह में टीम इंडिया की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर सकते हैं.
  • जिसमें केएल राहुल (KL Rahul) के सिलेक्ट होने के पूरे चांस नजर आ रहे हैं. क्योंकि वह इंजरी के बाद अच्छी फॉर्म में दिख रहे हैं. जिसका फायदा भारत मिल सकता है.

Tagged:

team india T20 World Cup 2024 kl rahul indian cricket team