IPL 11- मुंबई के खिलाफ होने वाले मैच से क्रिकेट नहीं, बल्कि यह गेम खेलते पाए गये चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी

Published - 07 Apr 2018, 12:07 PM

खिलाड़ी

भारत में क्रिकेट का महाकुंभ आज से (सात अप्रैल) शुरू हो रहा है. यह इस लीग का 11 वां सीजन है. इससे पहले यह टूर्नामेंट दस बार सफलता पूर्वक आयोजित हो चुका है. मुंबई के वानखड़े स्टेडियम में आज आईपीएल के नए संस्करण का आगाज होने जा रहा है. सीजन-11 का पहला मुकाबला डीफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच खेला जाएगा. इसी दौरान अाईपीएल का पहला मैच खेलने से पहले CSK के खिलाड़ियों ने बुक क्रिकेट खेलते हुए खूब मस्ती करते हुए नजर अाए हैं.


दरअसल, चेन्नई सुपर किंग के अधिकारिक ट्विटर एकाउंट्स से एक वीडियो ट्वीट हुआ है. जिस में खिलाड़ी बुक क्रिकेट खेलत हुए नजर अा रहें हैं. इस खेल में एक किताब में नंबर लिखे होते हैं. और जिस खिलाड़ी के हाथ में यह किताब पकड़ाई जाती है उसे इस किताब को बिना देखे खोलना होता है. इस खेल में CSK टीम के खिलाड़ी खूब मस्ती करते हुए नजर अा रहे हैं.

आईपीएल के इतिहास में मुंबई और सीएसके की टीम सबसे मजबूत टीमों में से एक है. मुंबई की टीम ने आईपीएल में रिकॉर्ड तीन बार (2013, 2015 और 2017) चैम्पियन बनने का कारनामा कर किया है. वहीं सीएसके ने दो बार (2010, 2011) आईपीएल चैम्पियन बनने में कामयाब रही.

चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम आईपीएल में दो साल बाद वापसी कर रही है. गौरतलब है कि चेन्नई द्सुपर किंग पर मैच फिक्सिंग में संलिप्त पाए जाने के कारण दो सालों के लिए बैन किया गया था. ऐसे में सीएसके की येलो आर्मी के लिए मुंबई के खिलाफ पहला मुकाबला आसान नहीं होगा. पहला मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा.


दोनों टीम इस प्रकार हैं...
चेन्नई की टीम : के आसिफ, एम एस धौनी, सैम बिलिंग्स, चैतन्य बिशनोई, ड्वेन ब्रावो, दीपक चाहर, फाफ डु प्लेसी, हरभजन सिंह, इमरान ताहिर, रवींद्र जडेजा, केदार जाधव, नारायण जगदीसन, मोनू कुमार, क्षितिज शर्मा, सुरेश रैना, लुंगी एनगिडी, मिशेल सैंटनर , अंबाती रायडू, कर्न शर्मा, कनिश्क सेठ, ध्रुव शोरे, शार्दुल ठाकुर, मुरली विजय, शेन वॉटसन, मार्क वुड

मुंबई की टीम:
रोहित शर्मा, जस्प्रीत बुमराह, पैट कमिंस, राहुल चाहर, बेन कटिंग, अकिला धनंजय, जेपी डुमिनी, ईशान किशन, सिद्देश लैड, इविन लुइस, शरद लुंबा, मयंक मार्कंडे, मिशेल मेकलेग्नन, मोहसिन खान, मुस्तफिजुर रहमान, एम डी निधीश, क्रुणाल पांड्या, हार्दिक पांड्या, केरोन पोलार्ड, अनुकूल रॉय, प्रदीप सांगवान, तजविंदर सिंह, सौरभ तिवारी, आदित्य तरे और सूर्यकुमार यादव

Tagged:

csk चेन्नई सुपरकिंग्स चेन्नई सुपर किंग आईपीएल 2018 ट्विटर मुंबई इंडियंस ट्वीट
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.