टीम इंडिया इन दिनों बांग्लादेश के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है। इस सीरीज के पहले मैच में दो खिलाड़ियों ने टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया था। तोज गेंदबाज मयंक यादव (Mayank Yadav) और ऑलराउंडर नितीश रेड्डी ने भारत के लिए अपने पहले मैच खेले।
लेकिन ऐसा पहली बार नहीं है जब किसी खिलाड़ी ने टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया है। इससे पहले भी कई खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए डेब्यू कर चुके हैं। तेज गेंदबाज मयंक यादव (Mayank Yadav) की तरह तीन ऐसे और तेज गेंदबाज थे जो भारत के लिए डेब्यू कर चुके हैं लेकिन मौजूदा समय में तीनों ही टीम से बाहर चल रहे हैं। उन तीनों ही गेंदबाजों का करियर गुमनाम अंधियारों में खोता सा नजर आ रहा है। आइए जानते हैं कौन हैं ये गेंदबाज…
यह भी पढ़िए- न्यूजीलैंड सीरीज से पहले टेस्ट से संन्यास लेंगे Rohit Sharma? खुद कोच ने ही खुलासा कर चौंकाया
Mayank Yadav से पहले इन 3 खिलाड़ियों ने काटा बवाल
उमरान मलिक
मयंक यादव (Mayank Yadav) की तरह ही उमरान मलिक की एंट्री भी टीम इंडिया में आईपीएल के जरिए ही हुई थी। जब पहली बार उनको आईपीएल में गेदबाजी करते हुए देखा गया तब हर किसी ने उनकी रफ्तार की तारीफ की थी। इसके चलते आयरलैंड के खिलाफ टीम इंडिया में उनको साल 2022 में खेलने का मौका मिला था। लेकिन उनका करियर ज्यादा परवान नहीं चढ़ पाया था। खराब फॉर्म और लगातार होती इंजरी के चलते उन्हें टीम से बाहर होना पड़ा। टीम इंडिया के लिए उन्होंने केवल 8 टी20 और 10 वन-डे मैच खेले हैं।
नवदीप सैनी
घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में अपने दमदार प्रदर्शन के दम पर नवदीप सैनी ने भी टीम इंडिया में जगह बनाई थी। लेकिन अब वो भी टीम से बाहर ही हैं। नवदीप भारत के लिए 11 टी20, 8 वन-डे औऱ 2 टेस्ट मुकाबले खेल चुके हैं। साल 2019 में शुरू हुआ नवदीप सैनी का टीम इंडिया के साथ सफर साल 2021 में खत्म हो गया। उसके बाद से आजतक उनको दोबारा टीम इंडिया में खेलने का मौका नहीं दिया गया है।
टी नटराजन
भारत के यॉर्कर किंग के नाम से मशहूर टी नजराजन का भी भारतीय टीम में यही हाल रहा है। मयंक यादव (Mayank Yadav) की तरह ही उन्होंने भी आईपीएल में शानदार गेंदबाजी के दम पर टीम इंडिया में जगह बनाई लेकिन ज्यादा दिनों तक टीम के साथ जुड़े नहीं रह पाए। इंजरी के चलते एक बार टीम से बाहर होने बाद तेज गेंदबाजों की वापसी होना लगभग नामुमकिन सा ही हो जाता है। नटराजन ने भारत के लिए साल 2020 में डेब्यू किया था और साल 2021 में उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी मैच खेला था।
यह भी पढ़िए- अपने इन 3 चहेतों का करियर बनाने में लगे हुए Gautam Gambhir, जमकर कर रहे हैं भेदभाव