IPL 2026 से पहले पंजाब किंग्स ने बदला कप्तान, KKR-RCB-CSK के लिए खेल चुके इस 40 वर्षीय बूढ़े खिलाड़ी को बनाया कप्तान

Published - 08 Aug 2025, 12:28 PM | Updated - 08 Aug 2025, 12:54 PM

Before IPL 2026 Punjab Kings Changed Captain This 40 Year Old Player Who Has Played For KKR RCB CSK Was Made Captain 1

Punjab Kings: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में पंजाब किंग्स का सफर काफी शानदार रहा था। प्ले-ऑफ में भी अपनी जगह बनाने में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) फिसड्डी टीमों में गिनी जाती थी। लेकिन श्रेयस अय्यर की कप्तानी में पंजाब ने इस बार न सिर्फ लीग में अच्छा परफॉर्म किया है, बल्कि टीम ने फाइनल में भी स्थान बनाया था। हालांकि, वहां आरसीबी के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।

लेकिन अगले सीजन की शुरुआत से पहले ही पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने अपना कप्तान बदल दिया है। फ्रैंचाइजी ने ये फैसला लेकर सभी को हैरान कर दिया है। टीम की जिम्मेदारी 40 साल के बूढ़े दिग्गज खिलाड़ी को सौंपी गई है। ये खिलाड़ी कोलकाता नाइट राइडर्स, चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ खेल चुका है। अब अगले सीजन में ये खिलाड़ी ही टीम की कप्तानी करता नजर आने वाला है। कौन है ये खिलाड़ी? जानिए...

ये भी पढ़ें- जल्द होने वाली है गौतम गंभीर की छुट्टी, 8 हजार से ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले को BCCI देने वाला है जिम्मेदारी

IPL 2026 से पहले Punjab Kings ने बदल दिया कप्तान

Before IPL 2026 Punjab Kings Changed Captain This 40 Year Old Player Who Has Played For KKR RCB CSK Was Made Captain

आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने दूसरी सबसे बड़ी बोली के साथ श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को अपनी टीम में शामिल किया था। जिसके बाद उन्होंने पंजाब फैंचाइजी के लिए अच्छा परफॉर्म भी किया था। प्रीति जिंटा मालिकाना हक वाली इस टीम को उन्होंने फाइनल तक पहुंचाया था। लेकिन टीम को चैंपियन बनाने से चूक गए थे।

युवा कप्तान की कैप्टेंसी से सभी काफी इंप्रेस हुए। जिसके बाद कहा जा रहा है कि पंजाब उन्हें आने वाले लंबे समय के लिए टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी सौंप चुका है। लेकिन पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने कैरेबियाई प्रीमियर लीग में अपनी सिस्टर फ्रेंचाइजी टीम सेंट लूसिया किंग्स के कप्तानी पद में बड़ा बदलाव किया है।

दरअसल, सीपीएल में खेलने वाली सेंट लूसिया किंग्स पंजाब किंग्स की सिस्टर फ्रैंचाइजी है। उस टीम की मालकिन भी प्रीति जिंटा और उनके साथी हैं। सीपीएल की शुरुआत से पहले ही फ्रैंचाइजी ने बड़ा फैसला किया है और सेंट लूसिया किंग्स की कप्तानी साउथ अफ्रीका के दिग्गज खिलाड़ी डेविड विसे को सौंप दी है।

'Punjab Kings' के नए कप्तान खेल चुके हैं IPL

साउथ अफ्रीका के 40 साल के ऑलराउंडर खिलाड़ी डेविड विसे (David Wiese) के बारे में बात करें, तो वो इंडियन प्रीमियर लीग में खेल चुके हैं। साल 2015 में वो सबसे पहले आरसीबी टीम का हिस्सा थे। इस फ्रेंचाइजी के लिए उन्होंने 122 रन बनाने के साथ ही टीम के लिए 16 विकेट भी लिए थे। इसके बाद वो अगले सीजन भी आरसीबी का हिस्सा रहे। लेकिन वो सिर्फ एक ही मैच में टीम का हिस्सा रहे थे।

इसके बाद खिलाड़ी की आरसीबी ने अगले सीजन के लिए रिलीज कर दिया था। फिर साल 2023 में वो केकेआर का हिस्सा रहे। इस दौरान वो सिर्फ तीन मैच ही खेल सके थे। खिलाड़ी के पास आईपीएल में कुल 18 मैच खेलने का अनुभव है। उन्होंने इस दौरान 122 रन बनाए हैं और 16 विकेट ही हासिल किए हैं। इसी के साथ ही वो साउथ अफ्रीका टी-20 लीग में जॉबर्ग सुपर किंग्स टीम का हिस्सा रहे हैं, जोकि सीएसके की सिस्टर फ्रैंचाइजी है।

कैसा रहा है डेविड विसे का करियर

साउथ अफ्रीका के 40 साल के खिलाड़ी डेविड विसे ने अपने देश के लिए 15 वनडे और 54 टी-20 मैच खेले हैं। इस दौरान खिलाड़ी ने वनडे में एक हाफ सेंचुरी बनाई है और टी-20 में तीन अर्ध-शतक बनाए हैं।

फॉर्मेंटमैचरनअर्धशतकविकेट
वनडे15330115
टी2054624359

ये भी पढ़ें- सूर्या (कप्तान), अक्षर (उपकप्तान), श्रेयस, शुभमन, संजू, क्रुणाल, कुलदीप... एशिया कप 2025 की टीम हुई तैयार

Tagged:

PUNJAB KINGS David Wiese Saint Lucia Kings IPL 2026 Punjab Kings New Captain
Poonam Nishad

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर