IPL 2026 से पहले प्रीति जिंटा का बड़ा मास्टर स्ट्रोक, इस धाकड़ ऑलराउंडर को बनाएंगी पंजाब किंग्स की फ्रेंचाइजी का नया कप्तान

Published - 01 Jul 2025, 01:58 PM | Updated - 01 Jul 2025, 02:00 PM

IPL 2026 से पहले प्रीति जिंटा का बड़ा मास्टर स्ट्रोक, इस धाकड़ ऑलराउंडर को बनाएंगी पंजाब किंग्स की फ्रेंचाइजी का नया कप्तान

प्रीति जिंटा (Preity Zinta) की टीम पंजाब किंग्स (Punjab Kings) का आईपीएल 2025 (IPL 2025) में टाइटल जीतने का सपना एक बार फिर रह गया. फ्रेंचाइजी ने बड़ी उम्मीदों के साथ श्रेयस अय्यर को कप्तान नियुक्त किया था. उनकी कैप्टेंसी में टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया और फाइनल का सफर तय किया.

लेकिन, खिताबी मुकाबले में रजत पाटीदार की अगुवाई वाली आरसीबी (RCB) से हार का सामना करना पड़ा. वहीं आईपीएल 2026 (IPL 2026) का 19वां संस्कण मार्च-अप्रैल में शुरु होने की संभावना है. लेकिन, उससे पहले प्रीति जिंटा घातक ऑल आउंडर को पंजाब किंग्स की कमान सौंप सकती है.

IPL 2026 से पहले प्रीति जिंटा इस खिलाड़ी को बना सकती है नया कप्तान

पंजाब किंग्स (Punjab Kinsgs) आईपीएल की ऐसी टीमों में शुमार होती है. जिसनें 18 सीजन बीत जाने के बाद भी एक भी खिताब अपने नाम नहीं किया है. लेकिन, आईपीएल 2025 में एक उम्मीद जगी थी. लेकिन, फाइनल मुकाबले में विराट कोहली की टीम आरसीबी बाजी मार ले गई. पंजाब किंग्स का एक बार फिर टूट गया और पहला टाइटल जीतने से चूक गई.

वहीं इस आईपीएल 2026 (IPL 2026) से पहले पंजाब किंग्स (Punjab Kings) की स्वामित्व वाली सेंट लूसिया किंग्स (Saint Lucia Kings) सीपीएल 2025 (CPL 2025) का 13 सत्र खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार है. लेकिन, इस सीजन कप्तान कौन होगा. इस पर सबकी निगाहे टिकी हुई है.

क्योंकि, पिछले साल फाफ डुप्लेसिस इस टीम के कप्तान थे. लेकिन, अब वो कप्तान से पद से हट गए हैं. उन्होंने व्यक्तिगत कारणों और “The Hundred” की प्रतिबद्धताओं के चलते अपना नाम वापस ले लिया है. ऐसे में बड़ा सवाल ये हैं किउनकी जगह कौन लेगा? मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो प्रीति जिंटा (Preity Zinta) वेस्टइंडीज के सीनियर खिलाड़ी और ऑल राउंडर रोस्टन चेज (Roston Chase) बड़ा दांव खेल सकती है.

रोस्टन चेज इस वजह से हैं बड़े दावेदार

कैरेबियन प्रीमियर लीग 2025 की शुरुआत 14 अगस्त से हो रही है. जबकि फाइनल मैच 21 सितंबर को खेला जाएगा.पंजाब किंग्स की फ्रेंचाइजी वाली सेंट लुसिया किंग्स को अपना पहला मैच 17 अगस्त को एंटीगुआ और बारबुडा फाल्कन्स से खेलना है. उसमें पहले प्रीति जिंटा (Preity Zinta) टीम मैनेजमेंट के साथ मिलकर कप्तान के नाम का ऐलान कर सकती है.

रोस्टन चेज (Roston Chase) इस सीजन सेंट लुसिया किंग्स के नए कप्तान चुने जा सकते हैं. क्योंकि. वो टीम में सबसे अनुभवी खिलाड़ी है. उन्हें कप्तानी करने का अनुभव भी है. मौजूदा समय में वेस्टइंडीज के टेस्ट प्रारूप में कैप्टेंसी भी कर रहे हैं. ऐसे में फ्रेंचाइजी उन्हें बड़ी जिम्मेदारी सौंप सकती है

बता दें कि रोस्टन चेज वेस्टइंडीज ए के लिए भी कैप्टेंसी कर चुके हैं. उनकी नेतृत्व में टीम क 5 मैचों की टी20 सीरीज में 3-2 से जीत मिली थी. वहीं अब अपनी चमक कैरेबियन प्रीमियर लीग में बिखेर सकते हैं अगर उन्हें लुसिया किंग्स की ओर से बड़ी जिम्मेदारी सौंपी जाती है तो.

CPL 2025 के सेंट लूसिया किंग्स का स्क्वाड : टिम डेविड, अल्ज़ारी जोसेफ, जॉनसन चार्ल्स, टिम सीफ़र्ट, रोस्टन चेज़, तबरेज़ शम्सी, डेविड विसे, डेलानो पोटगीटर, मैथ्यू फ़ोर्ड, आरोन जोन्स, खारी पियरे, जेवेल ग्लेन, मीका मैकेंज़ी, शैड्रैक डेसकार्टे, जोहान जेरेमिया, कीन गैस्टन, एकीम ऑगस्टे.

टीम इंडिया का जुलाई महीने का शेड्यूल आया सामने, खेले जाएंगे कुल 11 मुकाबले

Tagged:

preity zinta IPL 2025 Roston Chase Saint Lucia Kings IPL 2026 CPL 2025
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर