IPL 2026 से पहले मुंबई के कप्तान ने सबको चौंकाया, अचानक छोड़ दी कैप्टेंसी

Published - 21 Aug 2025, 02:46 PM | Updated - 21 Aug 2025, 02:53 PM

IPL 2026 से पहले मुंबई के कप्तान ने सबको चौंकाया, अचानक छोड़ दी कैप्टन्सी

IPL 2026 : मुंबई इंडियंस का पिछले 2 सालों से आईपीएल (IPL) में प्रदर्शन कोई खास नहीं रहा है. रोहित शर्मा को कप्तानी स हटाने जाने के बाद मुंबई के प्रदर्शन में गिरावट देखने को मिली. हार्दिक पांड्या की कप्तानी में एमआई साल 2024 में क्वालीफाई भी नहीं कर सकी.

जबकि आईपीएल 2025 (IPL 2025) में प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया तो फाइनल में जगह नहीं बना सकी. खराब प्रदर्शन के बाद पांड्या को कप्तानी से हटाने जाने की मांग उठी. वहीं IPL 2026 से पहले बड़ी खबर सामने आ रही है कि मुंबई के कप्तानी ने अपना इस्तीफा देकर क्रिकेट फैंस को चौंका दिया है.

अजिंक्य रहाणे ने आखिरकार संन्यास का कर लिया फैसला, इस दिन खेलेंगे अपना आखिरी मैच!

IPL 2026 से पहले मुंबई के कप्तान ने दिया इस्तीफा

इंडियन प्रीमियर लीग 2026 (IPL 2026) की शुरुआत अलगे साल मार्च-अप्रैल नें होने की संभावना है. उससे पहले खबर यह कि खराब प्रदर्शन के चलते टीमें आगामी सीजन में नए कप्तान के जा सकती है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक केकेआर और मुंबई टीमें अपने कैप्टेन बदल सकती है.

इस बीच मुंबई की टीम से बड़ी खबर सामने आई है. कप्तान ने अपने पद से अचानक इस्तीफ दे दिया है. उनका मानना है कि टीम को नए कप्तान को तैयार करने की जरूरत है. जिसकी वजह से वह कैप्टेंसी उन्होंने कैप्टेंसी छोड़ने का फैसला लिया.

दरअसल, हार्दिक पांड्या (IPL 2026) के फैंस को घबराने की कोई जरूरत नहीं है. मुंबई इंडिंयस के कप्तान ने नहीं बल्कि राज्य टीम मुंबई के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने कप्तानी से इस्तीफा दिया है. रहाणे ने मुंबई की कप्तानी छोड़ दी है. उनका मानना है कि अब समय आ गया है जब चयनकर्ताओं को अपने अगले कप्तान की तरफ रुख करना चाहिए.

कप्तानी छोड़ने के बाद अजिंक्य रहाणे ने लिखा भावुक नोट

अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) को पहली बार मुंबई की टीम का कप्तान (Vijay Hazare Trophy, वनडे घरेलू टूर्नामेंट) 12 सितंबर 2018 को नियुक्त किया गया था. उन्होंने आदित्य टारे की जगह कप्तानी संभाली थी.

उनकी कप्तानी में पिछले साल रणजी (Ranji Trophy (2023–24)) में मुंबई को 42वीं रणजी ट्रॉफी जीत. जबकि ईरानी कप 2025 में मुंबई ने Rest of India को हराकर ट्रॉफी अपने नाम की. लेकिन, रहाणे चाहते हैं कि अब युवा खिलाड़ी टीम का नेतृत्व करे. उन्होंने एक्स पर लिखा,

''मुंबई टीम की कप्तानी करना और चैंपियनशिप जीतना मेरे लिए बेहद सम्मान की बात रही है. आगे एक नए घरेलू सीज़न के साथ, मेरा मानना ​​है कि एक नए कप्तान को तैयार करने का यह सही समय है और इसलिए मैंने कप्तानी की भूमिका जारी न रखने का फैसला किया है.''

''मैं एक खिलाड़ी के रूप में अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हूँ और मुंबई की टीम के साथ अपना सफ़र जारी रखूँगा. ताकि हम और ज़्यादा ट्रॉफ़ियाँ जीत सकें. इस सीज़न का बेसब्री से इंतज़ार है.''

अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में मुंबई ने कब-से कब कौन सा खिताब जीता?

1. रणजी ट्रॉफी

  • सीज़न: 2023–24

  • फाइनल: मुंबई ने विधर्भ को पटखनी देते हुए रणजी ट्रॉफी का खिताब जीता।

  • यह जीत मुम्बई की 42वीं रणजी ट्रॉफी थी और पिछले सात वर्षों में यह पहली जीत थी।

2. दिलीप/इरानी कप (Irani Cup)

  • सीज़न: 2024–25

  • नतीजा: मुंबई ने Rest of India (ROI) को हराकर इरानी कप जीत लिया — यह मुम्बई का पहला इरानी कप (Irani Trophy) था जो 27 वर्षों में आया।

रहाणे का फर्स्ट क्लास करियर

आखिरी बार WTC 2023 में आए थे नजर

अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) के लिए टीम इंडिया के दरवाजे बंद हो चुके हैं. उन्हे आखिरी बार भारत की ओर से जुलाई 2023 में अपना आखिरी टेस्ट वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था. भारत के लिए 85 टेस्ट की 144 पारियों में 38.46 की औसत से 5,077 रन बनाए हैं.

इस दौरान उनके बल्ले से 12 शतक और 26 अर्धशतक देखने को मिले. उन्होंने 90 वनडे में 35.26 की औसत के साथ 2,962 रन बनाए हैं. जबकि टी-20 प्रारूप की 20 पारियों में 20.83 की औसत के साथ 375 रन बनाए .

यह भी पढ़े : श्रेयस अय्यर (कप्तान), गिल (उपकप्तान), हार्दिक, तिलक, केएल, बुमराह..., वनडे वर्ल्ड कप 2027 के लिए 15 सदस्यीय टीम फिक्स

Tagged:

ajinkya rahane Mumbai Indians cricket news MUMBAI IPL 2026 Mumbai Captain
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर

अजिंक्य रहाणे ने 21, अगस्त 2025 को मुंबई राज्य टीम की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया.

मुंबई ने विदर्भ को पटखनी देते हुए रणजी ट्रॉफी 2023–24 का खिताब जीता. मुंबई ने Rest of India (ROI) को हराकर इरानी कप 2024–25 जीता.

अजिंक्य रहाणे एक अंतर्राष्ट्रीय भारतीय क्रिकेटर और सभी प्रारूपों में भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम के पूर्व उप-कप्तान हैं, जिन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए सभी प्रारूपों में बल्लेबाज़ के रूप में खेला है। वह वर्तमान में रणजी ट्रॉफी में मुंबई और आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान हैं। लेकिन अब उन्होंने घरेलू मुंबई टीम की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया है।