KL Rahul की LSG से होगी छुट्टी या थामेंगे RCB का हाथ, खुद बयान देकर राज से उठाया पर्दा 
KL Rahul की LSG से होगी छुट्टी या थामेंगे RCB का हाथ, खुद बयान देकर राज से उठाया पर्दा 

KL Rahul: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) के 18वें सीजन से पहले केएल राहुल (KL Rahul) सुर्खियों में बने हुए हैं. इसकी वजह उनकी खराब फॉर्म नहीं बल्कि लखनऊ सुपर जाइटंस (LSG) है. कुछ ऐसी मीडिया रिपोर्ट्स सामने आई.

जिसमें दांवा किया गया कि केएल राहुल को लखनऊ की आगामी सीजन से पहले  छुट्टी हो सकती है. जबकि वह रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर यानी RCB का हाथ थाम सकते हैं. इस बीच इन सभी मामलों पर उन्होंने चुप्पी तोड़ते हुए बड़ी प्रतिक्रिया दी.

क्या IPL 2025 में लखनऊ से ही खेलेंगे KL Rahul ?

  • केएल राहुल (KL Rahul) की कप्तानी में साल 2024 में लखनऊ सुपर जाइटंस (LSG) की टीम ने कोई खास प्रदर्शन नहीं किया.
  • उनकी खराब कप्तानी और धीमी बल्ले से फ्रेचाइजी के मालिक संजीव गोयनका काफी नराज नजर आए.
  • आईपीएल 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद से शर्मनाक हार मिलेन के बाद जीव गोयनका ने लाइव मैच में केएल राहुल की क्लास लगा दी थी.
  • जिसके बाद सोशल मीडिया पर एक सवाल सबसे ज्यादा तैर रहा था कि क्या केएल राहुल 18वें सीजन में लखनऊ के साथ बने रहेंगे.
  • क्योंकि, दोनों के रिश्ते में दरार आ गई हैं. लेकिन, मेगा ऑक्शन से पहले एक मीटिंग हुई. जहां से एक खबर सामने आई कि फ्रेंचाइजी 18वें सीजन के लिए रिटेन करेंगी.

RCB में शामिल होने पर तोड़ी चुप्पी

  • IPL 2025 में इस बार मेगा ऑक्शन होना है. उससे पहले फ्रेंचाइजियों के बीच उठा-पठक देखने को मिल रही हैं.
  • क्योंकि फ्रेंचाइजी अधिकम 4 खिलाड़ियों को रिटेन कर पाएंगी. जबकि पूरी टीम का नए सिरे के गठन करना होगा.
  • वहीं ऑक्शन से पहले ऐसी खबरे थी कि केएल राहुल (KL Rahul) अपनी पुरानी फ्रेंचाइजी RCB में दोबारा वापस जा सकते हैं.
  • इस पर केएल राहुल ने अपनी प्रतिक्रिया दी और कहा ”काश ऐसा ही हो”. बता दें कि केएल राहुल साल 2013 में अपने आईपीएल करियर की शुरूआत RCB से ही की थी.

यह भी पढ़े: BCCI की राजनीति की भेंट चढ़ रहा है इस घातक खिलाड़ी का करियर, पर्ची खिलाड़ी को मौका देने के लिए कर रहे हैं अनदेखा

Rubin Ahmad

रूबिन अहमद 'क्रिकेट एडिक्टर' ऑनलाइन में सब एडिटर हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय साउथ...