बड़ी खबर: राहुल द्रविड़ नहीं बल्कि ये खतरनाक ऑल राउंडर बना KKR टीम का नया मेंटॉर, गौतम गंभीर को किया रिप्लेस

Published - 11 Jul 2024, 09:53 AM

बड़ी खबर: राहुल द्रविड नहीं बल्कि यह खतरनाक ऑल राउंडर बना KKR टीम का नया मेंटोर, गौतम गंभीर को किया र...

कैलिस IPL में बिखेर चुके हैं अपना जलवा

  • जैक कैलिस (Jacques Kallis) आईपीएल में साल 2010 में RCB का हिस्सा बने. उन्होंने सीजन के 7वें मैच में 89 रनों की विस्फोटक पारी खेली थी.
  • वहीं अगले सीजन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) में एंट्री होती है. इस सीजन में उनका बल्ला जमकर गरजता है.
  • जैक कैलिस साल 2011 में KKR के लिए 14 मैचों में 424 रन बनाए. जिसमें 4 अर्धशतक भी शामिल रहे.
  • अगर, उन्हें मेंटॉर चुना जाता है तो फ्रेंचाइजियों के युवा खिलाड़ियों को उनसे काफी कुछ सीखने को मिलेगा.

जैक कैलिस की गिनती दिग्गज ऑल राउंडर्स में होती है

  • जैक कैलिस की गिनती विश्व क्रिकेट में दिग्गज ऑल राउंडर्स में होती है, उन्होंने विश्व के कौने-कौने में अपनी बैंटिग और बॉलिंग का लौहा मनवाया है.
  • उन्होंने टेस्ट में 13 और वनडे में 11 हजार से उपर रन बनाए हैं. जबकि टेस्ट में 292 और वनडे में 273 विकेट चटकाए हैं.
  • इस दौरान टेस्ट में 45 और वनडे में उनके बल्ले से 17 शतक भी देखने को मिले.

यह भी पढ़ें: लाइव मैच में आपस में ही भिड़ गए युसूफ पठान और इरफान पठान, एक-दूसरे दी गंदी-गंदी गाली, VIDEO वायरल

Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर

GET IT ON Google Play