New Update
IPL 2025 से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के मेंटॉर गौतम गंभीर की विदाई हो चुकी है. फ्रेंचाइजी ने उन्हें 17वें सीजन से पहले फेरवल दें दिया है. जिसके बाद गंभीर को टीम इंडिया का हेडकोच नियुक्त कर दिया गया है. KKR ने गंभीर के मेंटॉर रहते हुए तीसरी बार IPL का खिताब अपने नाम किया था. ऐसे में बड़ा सवाल यह कि उनकी जगह अब किसे चुना जाएगा. इस बीच बड़ी खबर सामने आ रही है कि राहुल द्रविड़ नहीं बल्कि केकेआर की टीम इस पूर्व ऑलराउंडर को नया मेंटॉर नियुक्त कर सकती है.
KKR ने गंभीर की जगह इस खिलाड़ी को बनाया मेंटॉर
- राहुल द्रविड़ का कार्यकाल समाप्त हो चुका है. उनकी हेड कोच के पद से विदाई हो चुकी है.
- गौतम गंभीर उनकी जगह टीम इंडिया के नए हेड कोच बने हैं. जिसके बाद कयास लगाए जा रहे थे कि द्रविड़ KKR के मेंटॉर बन सकते हैं.
- लेकिन, ऐसा होता नहीं दिख रहा है. रिपोर्ट्स की माने साउथ अफ्रीका के दिग्गज ऑल राउंडर जैक कैलिस (Jacques Kallis) को केकेआर नया मेंटॉर नियुक्त कर सकती है.
Jacques Kallis is the potential replacement of Gautam Gambhir in KKR coaching set-up. pic.twitter.com/YjDVokZfdR
— Sujeet Suman (@sujeetsuman1991) July 11, 2024
कैलिस IPL में बिखेर चुके हैं अपना जलवा
- जैक कैलिस (Jacques Kallis) आईपीएल में साल 2010 में RCB का हिस्सा बने. उन्होंने सीजन के 7वें मैच में 89 रनों की विस्फोटक पारी खेली थी.
- वहीं अगले सीजन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) में एंट्री होती है. इस सीजन में उनका बल्ला जमकर गरजता है.
- जैक कैलिस साल 2011 में KKR के लिए 14 मैचों में 424 रन बनाए. जिसमें 4 अर्धशतक भी शामिल रहे.
- अगर, उन्हें मेंटॉर चुना जाता है तो फ्रेंचाइजियों के युवा खिलाड़ियों को उनसे काफी कुछ सीखने को मिलेगा.
जैक कैलिस की गिनती दिग्गज ऑल राउंडर्स में होती है
- जैक कैलिस की गिनती विश्व क्रिकेट में दिग्गज ऑल राउंडर्स में होती है, उन्होंने विश्व के कौने-कौने में अपनी बैंटिग और बॉलिंग का लौहा मनवाया है.
- उन्होंने टेस्ट में 13 और वनडे में 11 हजार से उपर रन बनाए हैं. जबकि टेस्ट में 292 और वनडे में 273 विकेट चटकाए हैं.
- इस दौरान टेस्ट में 45 और वनडे में उनके बल्ले से 17 शतक भी देखने को मिले.
यह भी पढ़ें: लाइव मैच में आपस में ही भिड़ गए युसूफ पठान और इरफान पठान, एक-दूसरे दी गंदी-गंदी गाली, VIDEO वायरल